Sex Education Web Series Review In Hindi
हेलो दोस्तों नमस्कार आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ब्रिटिश के बेहद चर्चित शो सेक्स एजुकेशन के बारे में जानेगे इस सीरीज के कुल पाठ क्या है कहानी ? रिव्यू और भी बहुत कुछ।
दोस्तों सेक्स एजुकेशन के अब तक कुल 3 सीजन रिलीज हो चुके है। जिसमे कुल 24 एपिसोड्स है। और इसका तीसरा सीजन हाल ही में 17 सितम्बर 2021 को रिलीज किया गया था। जिसे दर्शको द्वारा बेहद पसंद भी किया गया।
Rewired Fitness Personality Test hgh buy 10 Ways To Train Your Brain to Eat Healthier | Fitness Republic
- सीरीज : Sex Education (2019-2021)
- शैली : टीन ड्रामा, सेक्स कॉमेडी, रोमांस
- रिलीज डेट : 11 जनवरी 2019
- OTT प्लेटफार्म : NETPLIX पर उपलब्ध
- रनिंग टाइम : 47-62 मिनट
सेक्स एजुकेशन की कहानी ?
आज के समय में सेक्स एजुकेशन कितनी जरुरी और महत्वपूर्ण है ये तो सभी जानते है और जानना भी चाहते है पर फिर भी आज के ज़माने के युथ इस टॉपिक पर खुल बात करने से कतराते है तो बस इस बात का खण्डन करते हुए इस सीरीज कहानी बढ़ती है इस वेब शो के मेन किरदार में नजर आये ओटिस मिलबर्न (आसा बटरफील्ड) जो सेक्स के बारे में बहुत कुछ जनता है। लेकिन फिर भी वो अपने हाई स्कूलों के बाकि बच्चो की तरह अपनी वर्जिनिटी तोड़ने में कोई इंटरस्ट नहीं दिखाता है बल्कि उसे तो सेक्स के नाम से ही चीड़ होती है। लेकिन उसकी जिंदगी यू टर्न तब लेती जब स्कूल में उसी की क्रश मेव विले (एम्मा मैके) उसके पास आती और उसे कहती है। की वो सेक्स एडवाइस बहुत अच्छी देता है जिसका असर स्कूल के बच्चो पर भी देखने को मिलता है।
इसलिए मेव विले ओटिस मिलबर्न से डील करती है कि वो स्कूल में एक सेक्स क्लिनिक चलाये जिससे स्कूल में किसी को भी सेक्स को लेके कोई समस्या या डर है तो वो ओटिस मिलबर्न से आकर मिले जिसके बदले उन्हें फीस भी देनी पड़ेगी और वो फीस का आधा आधा पैसा रखेंगे जिसके लिए ओटिस तुरंत तैयार हो जाता है और वो मेव विले के कहने पर सेक्स एजुकेशन देने लग जाता है शुरू में तो ओटिस बहुत नर्वस और घबराता है फिर धीरे धीरे वे एक दम परफेक्ट सेक्स एजुकेशन देता जिससे स्कूल के बच्चो को कई तरह की बाते पता चलती है सेक्स के प्रति।
सेक्स एजुकेशन रिव्यू
सीरीज के थीम भले ही सेक्स एजुकेशन पर रखा गया लेकिन इसमें आपको सेक्स एजुकेशन के साथ साथ बहुत कुछ जानने को मिलेगा (आसा बटरफील्ड) जो ओटिस मिलबर्न के किरदार में नजर आरे है भले ही वो इस वेब शो के मेन किरदार हो लेकिन इस सीरीज के निर्देशक ने किसी के भी साथ नाइंसाफी नहीं की बल्कि इस शो हर एक किरदार का जीवन इतनी बारीकी से दिखाया गया है की जिससे शो को अपने जीवन से जरूर कनेक्ट करेंगे।
इस शो में आपको प्यार इमोशन सब देखने को मिलेगा सीरीज का हर एपिसोड्स इतना मजेदार है की आप इसका अगले एपिसोड्स देखे बिना रह नहीं पायंगे हा इसमें आपको कई जगह एडल्ट सीन्स भी देखने को मिलेंगे क्योकि ये एक सेक्स कॉमेडी शो है तो जाहिर सी बात है की इसमें एडल्ट सीन्स होना नार्मल सी बात है। सीरीज के हर एक किरदार में आपको नए नए राज जानने को मिलेंगे जिसको म बताना चाहता ये जानने के लिए आप ये सीरीज जरूर देखे जो आपको बेहद पसंद आएगी।
और सेक्स एजुकेशन के तोर बनी ये सीरीज अब तक की बेस्ट सीरीजों में से एक है क्योंकि इस सीरीज से हमें कई नयी बाते भी सीखने को मिलती और हम जो है उसको स्वीकार करने में कोई मर्ज नहीं क्योकि जब तक हम खुद को नहीं पहचान पायंगे तो दुसरो को क्या जानेगे जो हमें इस सीरीज से सिखने को मिलता है और हमारे आस पास के मोहलो और सोसाइटी में आज भी कई गे या लेस्बियन जैसे लोगो को नार्मल नहीं बल्कि उन्हें पागल समझा जाता।
लेकिन अब धीरे धीरे सब बदल रहा है। और ये वेब सीरीब इन सभी को डेडिकेट की गयी है की स्कूलों में सेक्स एजुकेशन के प्रति शिक्षा देनी चाहिए और इस टॉपिक पर खुल के बात करनी चाहिए।
View this post on Instagram
देखनी चाहिए या नहीं।
मेरे हिसाब से तो आपको ये शो जरूर देखना चाहिए मिस बिलकुल नहीं करना चाहिए इस शो आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलगे साथ ही अगर आप कंटेंट या सेक्स कॉमेडी मूवीज देखना पसंद है तो ये वेब सीरीज आपके लिए ही बनी इसलिए जरूर देखे और साथ इसे फॅमिली या बच्चो के साथ नहीं बल्कि अकेले में देखना पसंद करे।
Sex education Cast With Real Names
Otis Milburn AS Asa Butterfield
Meave Wiley AS Emma Mackey
Eric Effiong AS Ncuti Gatwa
Adam Groff AS Connor Swindells
Jackson Marchetti AS Kedar Williams-Stirling
Ruby Matthews AS Mimi Keene
Aimee Gibbs AS Aimee Lou Wood
Jakob Nyman AS Mikael Persbrandt
Jean Milburn AS Gillian Anderson
Sex Education Web Series Review In Hindi
Ola Nyman AS Patricia Allison
Lucifer Web Series Story Review Cast Real Names In Hindi