विक्रम का जीवन परिचय। Vikram Biography in Hindi

Vikram Biography in Hindi

Vikram Biography in Hindi – विक्रम एक एक भारतीय अभिनेता है। जो मूल रूप से ज्यादातर तमिल फिल्मो में काम करते है। इसके अलावा विक्रम एक गायक भी है। विक्रम की गिनती उन सर्वर्शेष्ठ अभिनेताओं में की जाती है जो अपने फिल्म के किरदार में अपने आप को पूरी तरह ढाल लेते है जो की तारीफे लायक है। जिससे उनकी फिल्मे उनकी बेहतरीन अदाकरी से फिल्म एक अलग ही लेवल की जान डाल देती है। और इसका उदारण है। फिल्म अनियन (अपरिचित) 2005,  I (2015), इरु मुरगन (2016)  इत्यादि , आइये जानते उनके जीवन से जुड़े और कई अन्य किस्से आइये शुरू करते है।  विक्रम का जीवन परिचय। Vikram Biography in Hindi

Vikram Biography in Hindi

एक नजर विक्रम के जीवन परिचय के बारे में।

असली नाम कैनेडी जॉन विक्टर
उपनाम विक्रम, मैन ऑफ़ स्टील, चियान विक्रम
व्यवसाय अभिनेता, गायक, निर्माता

विक्रम का लुक।

Vikram Biography in Hindi

कद (Hight) 5 फिट 7 इंच (170  से.मी)
वजन (Weight) 68 किलोग्राम
छाती (Chest) 38
कमर (Waist) 32
भुजाये (Arms) 15
आँखों का रंग (Eyes Color) भूरा
बालो का रंग (Hair Color) काला

विक्रम का व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)

 जन्मतिथि (DOB) 17 अप्रैल 1966
 उम्र (Age) 56 वर्ष
 जन्मस्थान (Birth Place) चेन्नई तमिलनाडु, भारत
 राशि (zodiac) मेष
 राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
 गृहनगर (Hometown) चेन्नई तमिलनाडु, भारत
 स्कूल (School) मोंटफोर्ट स्कूल, यरकौड, सेलम
 कॉलेज (University) लोयोला कॉलेज, चेन्नई
 शैक्षिक योग्यता (Qualification) इंग्लिश लिटरेचर (English Literature) और एम.बी.ए 
 धर्म (Religion) ईसाई

विक्रम का डेब्यू (Carrier)

भारतीय सुपरस्टार विक्रम ने अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष किया हैं । विक्रम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी और इसी दौरान उन्होंने कई सारे ब्रांड के एडवर्टाइजमेंट के लिए कार्य किया था । तत्पश्चात विक्रम ने इसी दौरान सन 1988 में एक टीवी सीरियल गलता कुदुंबम’ के 6 एपिसोड में कार्य किया था ।

विक्रम जब कॉलेज में थे तब मशहूर डायरेक्टर ‘श्री श्रीधर’ ने इन्हें एक फिल्म के लीड रोल के लिए चुना था तथा सन् 1990 में इन्होंने एक तमिल फिल्म ‘इन काढाल कनमणि’ से अपने करियर शुरु किया था तथा इसके बाद इन्होंने दो और तमिल फिल्में थिउ मित्तन इनाई और मीरा में काम किया । दोस्तों, विक्रम की यह तीनों फिल्में ब्लॉक ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी।

इसके बाद सन 1993 में विक्रम की एक और फिल्म ‘ध्रुवम’ रिलीज हुई । जो ब्लॉक ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई तथा यह फिल्म विक्रम के जीवन का एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ । इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर के शिखर पर पहुंचे और अपनी एक अलग पहचान बनाई।

तमिल डेब्यू  

एन काढल कनमणि (1990)
Vikram Biography in HindiVikram Biography in Hindi Vikram Biography in Hindi Vikram Biography in Hindi

 

मलयालम डेब्यू 

ध्रुवम (1993)
Vikram Biography in Hindi Vikram Biography in Hindi Vikram Biography in Hindi Vikram Biography in Hindi

 

तेलुगु डेब्यू 

अक्का पेत्तनम चेल्लेली कपूरम (1993)
Vikram Biography in HindiVikram Biography in Hindi Vikram Biography in Hindi Vikram Biography in Hindi

बॉलीवुड डेब्यू 

रावण (2010)
Vikram Biography in Hindi


विक्रम का परिवार (Family)

पिता (Father) जॉन विक्टर उर्फ ​​विनोद राज (अभिनेता)
माता (Mother) राजेश्वरी (उप-कलेक्टर)

Vikram Biography in Hindi

बहन (Sister) अरविंद (युवा, अभिनेता)
भाई (Brother) अनीता (युवा, शिक्षक)

विक्रम की पसंदीदा चीजे (Favorite Things)

पसंदीदा भोजन पाझ्या सद्दाम और कर्रुवट्टू कोलंबस
पसंदीदा अभिनेता रजनीकांत और रॉबर्ट डी नीरोस
पसंदीदा अभिनेत्री सैंड्रा बुलॉक, मेरिल स्ट्रीप और जूलिया रॉबर्ट्स
पसंदीदा निर्देशक धरणी
पसंदीदा रंग यानी और माइकल बोल्टन 
पसंदीदा संगीतकार  काला 

प्रेम सम्बन्ध एंव प्रेमिकाए

वैवाहिक स्थिति      शादीशुदा 
मैरिज डेट 1992 
पत्नी (Wife) शैलजा बालाकृष्णन

Vikram Biography in Hindi

बच्चे (Children)

बेटा (son) अक्षिता 
बेटी (Daughter) ध्रुव 

Vikram Biography in Hindi


यह भी जाने –

विजय का जीवन परिचय।

अजित कुमार का जीवन परिचय।

तमन्ना भाटिया का जीवन परिचय।  

धन/सम्पति

वेतन (Per Film) 10-12 करोड़
संपत्ति (Property) 148 करोड लगभग

Vikram Biography in Hindi

विक्रम के सोशल मीडिया अकाउंट।

Instgram Page


विक्रम की टॉप 10 फिल्मे।

विक्रम ने अपने करियर में 60 से भी अधिक फिल्मो में काम किया और उनकी कई फिल्मे हिट और ब्लॉकबस्टर भी रही है।आइये जानते है विक्रम की टॉप 10 फिल्मो के बारे में जिन्हे दर्शको द्वारा बेहद प्यार मिला और उनके अभिनय को भी खाफी सराहा गया अगर अपने से इन फिल्मो में से कोई फिल्म नहीं देखी है तो समय निकलकर जरुरु देखे   –

 फिल्मे  साल  सह कलाकार 
सेतु 1999  अबिथा
अन्नियऩ् 2005  सधा 
कंथास्वामी 2009  श्रिया सरन 
राजापत्तई
2011  दिक्षा शेठ 
थान्दवम 2012  एमी जैक्सन 
आई  2015  एमी जैक्सन 
10 एंरदुकुल्ल 2015  समांथा
ईरु मुगान 2016  नयनतारा 
सैमी स्क्वायर 2018  कीर्ति सुरेश
महान  2022  ध्रुव विक्रम 

विक्रम से जुडी रोचक जानकारियाँ

जब विक्रम कॉलेज में थे, एक दिन उनका ट्रक से टकरा कर एक्सीडेंट हो गया था और उनका पैर गंभीर रूप से घायल हो गया। अपने कॉलेज के दिनों में उन्होंने तीन साल की अवधि में 23 बार सर्जरी करवाई थी।

विक्रम धूम्रपान और शराब का भी सेवन करते है।

विक्रम एक सिंगर भी हैं। उन्होंने कई गाने गाए है। उनके द्वारा गाए गए कुछ गाने ‘यामिरुक्का बयामीन’, ‘पुधु मेट्रो रेल’, ‘लड्डू लड्डू’, ‘मेघमे ओ मेघमे’, ‘ओ पोडु’, ‘कानवे कानवे’, ‘मम्बो ममिया’, ‘म्याऊ म्याऊं’ और ‘थीसुदार कुनियुमा’ है।

2011 में, विक्रम को संयुक्त राष्ट्र मानव निपटान कार्यक्रम (United Nations Human Settlements Programme) के लिए एक युवा दूत (Youth Envoy) के रूप में चुना गया था।

वह एक डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। अपने अभिनय करियर की शुरुआत में, वह फिल्मों में बहुत डबिंग किया करते थे। उन्होंने ‘अमरावती’, ‘एन्नामो नाडककुठु’, ‘पुड़िया मुगम’, ‘कढ़ालन’, ‘रासैया’, ‘कढ़ाल देसम’, ‘वीआईपी’, ‘जोली’, ‘गांधी’, कन्नोडू कांबठेलम’, ‘देवी’, ‘आई’ जैसी फिल्मों को अपनी आवाज़ दी है।

FAQ :

Q. विक्रम की उम्र कितनी है?
A.  55 Years Old

Q: विक्रम की पत्नी का नाम क्या है ?
A. शैलजा बालकृष्णन। 

Q. विक्रम की बेटी का नाम क्या है ?
A.अक्षिता

Q. विक्रम के बेटे का नाम क्या है ?
A. ध्रुव विक्रम

Q. विक्रम की नेटवर्थ कितनी है ?
A. $ 20 मिलियन

Q. विक्रम की नागरिकता क्या है?
A. भारतीय। 

Q. विक्रम कहा रहते है?
A. चेन्नई। 

Q. विक्रम की आने वाली फिल्मे कौन कौन सी है ?
A. फिल्म  कोबरा , पोन्नियिन सेल्वन  पार्ट 1, 

Q. विक्रम की शादी कब हुई ?
A. विक्रम की शादी साल 1992 में हुई थी लेकिन दिनांक ज्ञात नहीं। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *