विजय देवरकोंडा का जीवन परिचय Vijay Deverakonda Biography In Hindi

Vijay Deverakonda Biography In Hindi

इस आर्टिकल में हम आपको बतायंगे साउथ सिनेमा के बेहद पॉपुलर अभिनेता विजय देवरकोंडा के बारे में जो की एक भारतीय तेलुगु अभिनेता और मॉडल है। साथ ही जानेंगे उनके जीवन के बारे में और भी बहुत सी बातो के बारे में आइये शुरू करते है। विजय देवरकोंडा का जीवन परिचय Vijay Deverakonda Biography In Hindi

Vijay Deverakonda Biography In Hindi

एक नजर विजय देवरकोंडा के जीवन परिचय के बारे में।

असली नाम देवरकोंडा विजय साई
उपनाम विजय
व्यवसाय अभिनेता, प्रोडूसर, व्यवसायी

विजय देवरकोंडा का लुक।
Vijay Deverakonda Biography In Hindi

कद (Hight) 5 फ़ीट 11 इंच (180 CM)
वजन (Weight) 75 किलोग्राम
छाती (Chest) 42
कमर (Waist) 32
भुजाये (Arms) 14
आँखों का रंग (Eyes Colour) ब्राउन
बालो का रंग (Hair Colour) काला

विजय देवरकोंडा का व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)

जन्मतिथि (DOB) 9 मई 1989
उम्र (Age) 33 वर्ष
जन्मस्थान (Birth Place) अचमपेट तेलंगाना, भारत
राशि (zodiac) वृष राशि
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown) हैदराबाद तेलंगाना, भारत
स्कूल (School)
  • सी श्री सत्य साई हायर सेकेंडरी स्कूल, पुट्टपर्थी, आंध्र प्रदेश
  • लिटिल फ्लावर जूनियर कॉलेज, हैदराबाद
विश्वविद्यालय/महाविद्यालय बद्रुका कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स, हैदराबाद
शैक्षिक योग्यता (Qualification) (बीकॉम ऑनर्स)
धर्म (Religion) हिन्दू
साइन (Signature) Vijay Deverakonda Biography In Hindi

विजय देवरकोंडा डेब्यू (Carrier)

विजय देवरकोंडा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात 2011 में रवि बाबू की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म नविला में अपने करियर की शुरुवात की थी। लेकिन इस फिल्म से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली थी। इसके बाद 2016 आई इनकी फिल्म तेलुगु भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पेली चोपलु में उन्होंने अभिनेत्री रितु वर्मा के साथ काम किया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट शाबित हुई थी इसके बाद इनकी फिल्म का रीमेक बॉलीवुड की फिल्म मित्रों के नाम से किया गया था। जिससे विजय रातो रत स्टार बन गए। और इसके बाद इन्होने कई हिट फिल्मो में काम किया लेकिन फिल्म अर्जुन रेडी ने उनके करियर पर चारचाँद लगा दिया और इसी फिल्म से उन्हें एक कल्ट अभिनेता शानदार अभिनय के लिए जाना जाने लगा इसके बाद इन्होने कई बैक तो बैक फिल्मो में काम किया जो बॉक्स ऑफिस हिट हो या न हो लेकिन फैंस इनकी फिल्मे बहुत पसंद आती है।

तेलुगु डेब्यू 

नुव्वीला (2011)
Vijay Deverakonda Biography In Hindi

 

तमिल डेब्यू

नोटा (2018)
Vijay Deverakonda Biography In Hindi


विजय देवरकोंडा का परिवार (Family)

  पिता (Father) देवरकोंडा गोवर्धन राव

Vijay Deverakonda Biography In Hindi

  माता (Mother) माधवी

Vijay Deverakonda Biography In Hindi

 बहन (Sister) ज्ञात नहीं
 भाई (Brother)  आनंद देवरकोंडा

Vijay Deverakonda Biography In Hindi


विजय देवरकोंडा की पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

पसंदीदा भोजन हैदरबाद दम बिरयानी
पसंदीदा अभिनेता पवन कल्याण और महेश बाबू
पसंदीदा अभिनेत्री समांथा,
पसंदीदा फिल्मे गॉडफादर,  शिंडलर्स लिस्ट
पसंदीदा गायक सिद श्रीराम
पसंदीदा खेल क्रिकेट
पसंदीदा रंग काला
पसंदीदा स्थान केरला, पेरिस

प्रेम सम्बन्ध एंव अन्य जानकारियाँ।

विजय देवरकोंडा फ़िलहाल तो सिंगल है लेकिन उनका कई अभिनत्रियों के नाम जोड़ा गया है लेकिन ये कभी पता नहीं चला की विजय देवरकोंडा उनसे डेटिंग कर रहे है। या फिर ये अफवाह लेकिन हम तब भी आपको बताते है कौन कौन है वो अभिनेत्रियां आइये जानते है।

वर्जीनी (अफवाह)
Vijay Deverakonda Biography In HindiVijay Deverakonda Biography In Hindi

इज़ाबेल लीट (अफवाह)
Vijay Deverakonda Biography In Hindi


विजय देवरकोंडा से जुड़े विवाद (Controvercies)

विजय देवरकोंडा कीर्ति सुरेश अभिनीत फिल्म महानती के पोस्टर पर ऑन-स्क्रीन चरित्र सावित्री के लुक पर अपनी ‘कूल चिक’ टिप्पणी के लिए चर्चा में रहे हैं।
Vijay Deverakonda Biography In Hindi
Vijay Deverakonda Biography In Hindi

विजय देवरकोंडा की सबसे उल्लेखनीय फिल्म अर्जुन रेड्डी शहर की चर्चा बन गई जब मलयालम अभिनेत्री पार्वती ने यह कहते हुए आलोचना की कि अर्जुन की फिल्म और चरित्र ने हिंसा को उकसाया। इस टिप्पणी ने सभी का ध्यान खींचा क्योंकि उन्होंने अभिनेता के सामने अपनी राय साझा की। बाद में, विजय ने इस मुद्दे पर अपने दिल की बात कही और कहा कि इससे वह चिढ़ गए क्योंकि लोगों ने गलत समझा और पूरे मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया।
Vijay Deverakonda Biography In Hindi

गॉसिप्स और फेक न्यूज ऐसी चीजें हैं जिनका ज्यादातर स्टार्स सामना करते हैं। लेकिन, डियर कॉमरेड अभिनेता ने अपने खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने वाली वेबसाइटों पर पलटवार किया। इसने वास्तव में अभिनेता के धैर्य का परीक्षण किया जब कुछ वेबसाइटों ने उनके एनजीओ के बारे में फर्जी खबरें फैलाना शुरू कर दिया कि उन्होंने महामारी के दौरान लोगों की मदद करना शुरू कर दिया। उन्होंने हैशटैग #KillFakeNews #SpreadPositivity के साथ उनके खिलाफ अभियान शुरू किया। चिरंजीवी, महेश बाबू, राणा दग्गुबाती, काजल अग्रवाल समेत कई सितारों ने उनके जवाबी हमले का समर्थन किया है।

2020 में अपने एक साक्षात्कार में, अभिनेता ने अपने राजनीतिक विचारों के बारे में बात की जो वास्तव में जनता के साथ अच्छा नहीं हुआ। अभिनेता ने “मुझे नहीं लगता कि सभी को वोट देने की अनुमति दी जानी चाहिए” जैसे विवादास्पद बयान दिए और उन्होंने लोकतंत्र पर तानाशाही को चुना। कई लोगों ने उनके विचारों को असंवेदनशील बताया।


धन/सम्पति

वेतन (Per Film) 6 से 7 करोड़
संपत्ति (Property) 30 करोड लगभग

Vijay Deverakonda Biography In Hindi

विजय देवरकोंडा के सोशल मीडिया अकाउंट।

Facebook page

Instagram Page

Twitter Page


विजय देवरकोंडा की टॉप 10 फिल्मे।

आइये जानते है विजय देवरकोंडा की टॉप 10 फिल्मो के बारे जिन्होंने उनमे दमदार अभिनय किया और साथ ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट है अगर अपने इन फिल्मो कोई फिल्म मिस कर राखी है तो समय निकलकर एक बार जरूर देखे आइये जानते उनकी  वो १० फिल्मो के बारे में।

 फिल्मे  साल  सह कलाकार 
पेल्ली चूपुलु 2016  रितु वर्मा 
द्वारका 2017  पूजा झावेरी 
अर्जुन रेड्डी  2017  शालिनी पांडेय 
ये मंत्रम वेसावे  2018  शिवानी सिंह 
महानती  2018  कीर्ति सुरेश, समांथा अक्किनेनी 
गीता गोविंदम 2018  रश्मिका मंदाना
नोटा  2018  मेहरीन पीरजादा
टैक्सीवाला  2018  प्रियंका जावलकर 
डिअर कामरेड 2019  रश्मिका मंदाना
वर्ल्ड फेमस लवर 2020  राशी खन्ना , इजाबेल लीट  

विजय देवरकोंडा से जुडी रोचक जानकारियाँ

  • विजय देवरकोंडा तेलुगु टेलीविजन निर्देशक के पुत्र हे ! उनको पहले से ही टेलीविज़न के तरफ झुकाव था।
  • उनको कहानिया लिखने का बहुत शोख था ! चौथी कक्षा से ही इन्होने कहानिया लिखना शुरूकर दिया थी !
  • वह ग्रेडजूट करने के बाद वह हैदराबाद में थिएटर ग्रुप में शामिल हो गए और यहीं से उनका सुनहरा दौर शुरू हुवा !
  • इन्होने 3 महीने तक ट्रेनिंग ली और 2011 में अपनी पहली फिल्म में ब्रेक पाने से पहले – इन्होने कही स्टेज सो में भी काम किया !
  • इनकी सफल फ्लिम 2015 में रिलीज हुई ड्रामाडेव सुब्रमण्यम में निभाई थी, जिसने पहली बार दर्शकों को उनका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया ।
  • मुख्य अभिनेता के रूप में इनकी पहली हिट फ्लिम पेली चोपुलु थी, और यह फिल्म तेलुगु में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म की 64 श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने में भी कामयाब हुई थी।  इस फ्लिम ने उनको रातो रत सुपरस्टार बना दिया। इनको इस भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – तेलुगु के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।
  • उनका दिल बहुत बड़ा मन जाता हे उन्होंने एकबार अपने बर्थडे पर फेन्स के लिए टिन ट्रक भरकर आइस क्रीम भिजवाए थे !
  • उन्होंने ‘द राउडी क्लब’ नाम से अपना खुद का क्लोदिंग ब्रांड भी शुरू किया है, इस के नाम रखने की वजह ये हे की उन्हें दरसक यही नाम से बलाते हे। Vijay Deverakonda Biography In Hindi

राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi

महेश बाबू का जीवन परिचय Mahesh Babu Biography In Hindi

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *