Top 10 Telugu Worldwide Highest Grosser Movies
आज जानेगे Top 10 Telugu Worldwide Grosser Movies जिन्होंने अपने सिनेमा कि ही रिकॉर्ड नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मो के भी रिकॉर्ड तोड़े और कई नए रिकॉर्ड बनाये ! तो जानेगे वो 10 फिल्मे और साथ ही जानेंगे कोन से फिल्म कलाकार कि फिल्म कोन से नंबर पर है यु तो हम जब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कि जब भी बात करते तो है हमारे सामने सबसे पहले या तो हॉलीवुड कि फिल्मे या बॉलीवुड कि फिल्मे नजर आती नही है पर अब साउथ सिनेमा भी किसीसे पीछे नही रहा अपने यूनिक कंसेप्ट और बेहतरीन अदाकारी से लोगो का दिल अपनी और आकर्षित किया है और साथ ही वह कि कुछ बेहेतरीन फिल्मे जिनमे से बाहुबली बाहुबली 2 साहो , फिल्मो के कलाकारों लेखको और वहा के निर्देशकों का बहुत बड़ा योगदान है तेलुगु इंडस्ट्री एक अलग पहचान दिलाने में !
10.भारत आने नेनू 2018
भारत आने नेनु महेश बाबू की बेस्ट फिल्मो में एक है इनके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, प्रकाश राज,आर सरथकुमार, सिथारा, आमानी जैसे कलाकार नजर ए थे। फिल्म का निर्देशन कोरटला शिवा ने किया था। फिल्म एक पोलिटिकल एक्टिव ड्रामा फिल्म थी। और फिल्म ने कई दर्शको का दिल जितने में भी कामयाब हुई थी। इसके अलावा 65 करोड़ के बजट में बानी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 225 करोडे की कमाई की थी।
9.रंगस्थालम 2018
फिल्म रंगस्थलम जिसमे कलाकार राम चरण, समांथा रुथ प्रभु, आधी पिन्नी शेट्टी, जगपति बाबू, प्रकाश राज जैसे कलाकार नजर आय थे। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया था। ये फिल्म राम चरण के लिए के टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी। और फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाये और तोड़े इस फिल्म का बजट 60 करोड़ था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2016 करोड़ की कमाई की
8.सई रा नरसिम्हा रेड्डी 2019
सई रा नरसिम्हा रेड्डी जो की एक पैन इण्डिया फिल्म थी जिसे तेलुगु भाषा के साथ साथ कई और भाषाओ में भी रिलीज किया गया था। इस फिल्म में कलाकार चीरंजीवी, अमिताभ बच्चन, नयनतारा, तम्मना, कीचा सुदीप जैसे दिग्गज कलाकार नजर आये थे। फिल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी ने किया था। इस फिल्म को लगभग 200 से 300 करोड़ के बजट बनाया गया था। और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 240 करोड़ का कारोबार किया था। और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप शाबित हुई थी।
7.सरिलेरु नीकेवरु 2020
सरिलेरु नीकेवरु जो एक एक्शन मसाला फिल्म थी। इसमें कलाकार महेश बाबू, रश्मिका मंदाना, विजय शांति, प्रकाश राज, जैसे कलाकर नजर आये थे। फिल्म का निर्देशन अनिल रविपुड़ी ने किया था। और 75 करोड़ के बजट में बानी इस फिल्म ने लगभग 260 करोड़ की कमाई की थी।
6.अला वैकुंठपुरमलो 2020
अला वैकुंठपुरमलो जो की एक फॅमिली ड्रामा फिल्म थी। फिल्म में कलाकार अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े, तब्बू, जयराम, मुरली शर्मा जैसे कलाकार नजर आये थे। फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया था और फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रूपए रखा गया था फिल्म ने पूरे वर्ल्डवाइड लगभग 262 करोड़ की कमाई की थी
5.पुष्पा 2021
फिल्म पुष्पा जिसे कोविड में रिलीज किया गया था। लेकिन उस वक़्त सिनेमा हॉल पूरी तरह से ओपन जिससे दर्शक भी हॉल में आने में हिचकिचाते थे। बात करे अगर फिल्म के कलाकार की तो फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फाशील, सुनील जैसे कलाकार नजर आये थे। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया था। इस फिल्म एक पैन इंडिया रिलीज किया गया था। 250 करोड़ के बजट में बानी इस फिल्म ने 365 करोड़ की कमाई की जब किसी फिल्म के लिए 100 करोड़ आकड़ा पर करना भी मुश्किल होरा था
4.साहो 2019
फिल्म साहू जिसे 30 अगस्त 2019 को रिलीज किया गया था। फिल्म में कलाकार प्रभास, श्रद्धा कपूर, नील नीतिन मुकेश, अरुण विजय, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय जैसे कलाकर नजर आये थे। इसके अलावा फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया था। फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रखा गया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 433 करोड़ का बिजनेस किया था। और बॉक्स ऑफिस पर हिट शाबित हुई थी।
3.बाहुबली द (बीगनिंग) 2015
फिल्म बाहुबली 1 जिसे 10 जुलाई 2015 को रिलीज किया गया था फिल्म में कलाकार प्रभास, राणा डग्गुबत्ती, रम्या कृष्णनन, तम्मना भाटिया, सत्यराज, नास्सर थे, फिल्म को साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस.राजामौली ने डायरेक्ट किया था जिन्होंने इसके बाद बाहुबली 2 फिल्म को भी डायरेक्ट किया था फिल्म बाहुबली बहुत बड़ी हिट फिल्म हुई जिसने तेलुगु सिनेमा के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े थे और अंत ये फिल्म सिर्फ एक ही सवाल छोर गयी थी आखिर कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा -? जिसका जवाब बाहुबली 2 में मिला फिल्म ने टोटल 650 करोड़ का बिज़नेस किया था
2.ररर 2022
फिल्म ररर जिसमे कलाकार राम चरण, जूनियर एन.टी.आर. अजय देवगन, आलिया भट्ट जैसे कलाकर नजर आये थे, फिल्म का निर्देशन की बात करे तो फिल्म को एस.एस.राजामौली ने बनाया जो इससे पहले बाहुबली जैसी फ्रेंचाइज भी बना चुके है। फिल्म बजट लगभग 500 करोड़ था लेकिन कोरोना महामारी के फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली गयी। जिससे फिल्म का बजट 550 करोड़ पहुंच गया। इस फिल्म को भारत की और अन्य देशो की भाषाओ में एक साथ रिलीज किया गया था। फिल्म ने अपने पहले दिन 240 करोड़ की कमाई की थी। और ये भारत की पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म बन गयी है। फिल्म ने अब तक कुल 1200 करोड़ की कमाई कर ली है। और फिल्म के कमाई के आकड़े अभी भी चालू है
1. बाहुबली 2 (द कॉन्क्लूज़न) 2017
फिल्म बाहुबली 2 जो फिल्म बाहुबली 1 का पार्ट 2 था फिल्म में कलाकार प्रभास, राणा डग्गुबत्ती, रम्या कृष्णनन, अनुष्का शेट्टी, तम्मना भाटिया, सत्यराज, नास्सर थे, फिल्म को साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस.राजामौली ने डायरेक्ट किया था जो इससे पहले भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे डायरेक्ट कर चुके थे फिल्म बाहुबली 2 ने अकेले ही हिंदी वर्जन में 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी जो कारनामा अभी तक किसी बॉलीवुड फिल्म ने भी नहीं किया है, फिल्म बाहुबली ने टोटल 18,10 करोड़ की कमाई की थी
Top 10 Telugu Worldwide Highest Grosser MoviesTop 10 Telugu Worldwide Highest Grosser MoviesTop 10 Telugu Worldwide Highest Grosser MoviesTop 10 Telugu Worldwide Highest Grosser MoviesTop 10 Telugu Worldwide Highest Grosser MoviesTop 10 Telugu Worldwide Highest Grosser MoviesTop 10 Telugu Worldwide Highest Grosser MoviesTop 10
Bollywood -Top 25 All Time Highest Grossing Movies जाने हिंदी में