Top 10 Highest Grossing Indian Movies –
इंडिया की 10 सबसे ज़्यदा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट आइये जानते है Top 10 Highest Grossing Indian Movies -फिल्मो के बारे में ! Top 10 Highest Grossing Indian MovieTop 10 Highest Grossing Indian Movie
10.सुलतान 2016
फिल्म सुल्तान जिसमे सलमान खान, अनुष्का शर्मा, रणदीप हुड्डा, अमित साध, मुरारी लाल पारिक, जैसे कलाकार थे फिल्म को डायरेक्ट अली अब्बास जाफ़र ने डायरेक्ट किया जो इससे पहले गुंडे फिल्म भी डायरेक्ट कर चुके थे सुल्तान फिल्म के बाद सलमान खान कि फिल्म टाइगर जिंदा है, ओर भारत फिल्म को भी डायरेक्ट किया था, फिल्म को ईद के मोके पर रिलीज किया गया था जैसे सलमान कि अधिकतर फिल्मों ईद पर रिलीज करते है फिल्म एक बहुत बड़ी हिट हुई थी ओर फिल्म ने इंडिया मैं 300 करोड़ कमाने भी कामयाब रही थी फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 623.33 करोड़ था
9.बाहुबली (द बिगनिंग) 2015
फिल्म बाहुबली 1 जिसे 10 जुलाई 2015 को रिलीज किया गया था फिल्म में कलाकार प्रभास, राणा डग्गुबत्ती, रम्या कृष्णनन, तम्मना भाटिया, सत्यराज, नास्सर थे, फिल्म को साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस.राजामौली ने डायरेक्ट किया था जिन्होंने इसके बाद बाहुबली 2 फिल्म को भी डायरेक्ट किया था फिल्म बाहुबली बहुत बड़ी हिट फिल्म हुई जिसने तेलुगु सिनेमा के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े थे और अंत ये फिल्म सिर्फ एक ही सवाल छोर गयी थी आखिर कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा -? जिसका जवाब बाहुबली 2 में मिला फिल्म ने टोटल 650 करोड़ का बिज़नेस किया था
8.2.0 2018
फिल्म 2.0 जिसमे साउथ तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडेय, आदिल हुसैन, जैसे कलाकार शामिल थे फिल्म 2.0 रोबोट (2010) फिल्म का सिक़्वल था जिसे डायरेक्ट तमिल सिनेमा के एस.शकर ने किया जो इससे पहले भी अपरिचित और आई जैसी बेहतरीन फिल्मे डायरेक्ट कर चुके थे फिल्म 2.0 को अब तक कि इंडिया कि सबसे महंगे बजट फिल्म है जिसका बजट कुल 570 करोड़ रखा गया था फिल्म को एशिया कि मोस्ट एक्सपेंसिव फिल्मो में से एक माना जाता है फिल्म ने टोटल 800 करोड़ कि कमाई कि थी
7.पी.के 2014
फिल्म पी.के जिसमे आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला, परीक्षित सैनी, जैसे कलाकार थे फिल्म को डायरेक्ट राजकुमार हिरानी ने किया था जो इससे पहले आमिर खान के साथ 3 इडियट्स भी डायरेक्ट कर चुके थे फिल्म के रिलीज होते कई लोगो ने इस फिल्म बैन कराने की भी मांग कि गयी थी क्युकी कई लोगो का मानना था फिल्म में धर्म के ठेस पहुंचाई गयी है लेकिन ऐसा नहीं था कई विवादों के बाद फाइनली फिल्म रिलीज भी हुई और फिल्म 300 करोड़ क्लब कि भी शुरुवात कि फिल्म का बजट 85 करोड़ रखा गया और फिल्म ने टोटल 832 करोड़ की कमाई की थी
6.सीक्रेट सुपरस्टार 2017
फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार जिसमे जायरा वसीम, मैहर विज, राज अरुण, आमिर खान जैसे कलाकार मौजूद थे फिल्म को डायरेक्ट अद्वैत चन्दन ने किया था जो उनकी डायरेक्ट कि गई पहली फिल्म थी फिल्म इंडिया मैं इतनी बड़ी हिट नहीं हुई जितनी ये फिल्म चीन मैं एक बहुत बड़ी हिट हुई थी फिल्म PK के बाद से ही चीन में आमिर खान का एक अलग स्टारडम देखने को मिला था जो इसके बाद रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार की कमाई मैं देखने को मिला सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म ने चीन मैं ही सिर्फ 863 करोड़ कि कमाई की थी फिल्म ने टोटल 966.86 करोड़ कि कमाई कि थी
5.बजरंगी भाईजान 2015
फिल्म बजरंगी भाईजान जिसमे सलमान खान, करीना कपूर खान, हर्षाली मल्होत्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ओम पूरी जैसे दिग्गज कलाकार थे फिल्म को डायरेक्ट कबीर खान ने किया था जो इससे पहले सलमान खान के साथ फिल्म एक था टाइगर(2012) जैसी फिल्म भी डायरेक्ट कर चुके थे ये फिल्म सलमान खान के करियर कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है फिल्म का बजट 90 करोड़ रखा गया था और फिल्म ने टोटल 969.06 करोड़ कि कमाई की थी
4. ररर 2022
फिल्म ररर जिसमे कलाकार राम चरण, जूनियर एन.टी.आर. अजय देवगन, आलिया भट्ट जैसे कलाकर नजर आये थे, फिल्म का निर्देशन की बात करे तो फिल्म को एस.एस.राजामौली ने बनाया जो इससे पहले बाहुबली जैसी फ्रेंचाइज भी बना चुके है। फिल्म बजट लगभग 500 करोड़ था लेकिन कोरोना महामारी के फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली गयी। जिससे फिल्म का बजट 550 करोड़ पहुंच गया। इस फिल्म को भारत की और अन्य देशो की भाषाओ में एक साथ रिलीज किया गया था। फिल्म ने अपने पहले दिन 240 करोड़ की कमाई की थी। और ये भारत की पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म बन गयी है। फिल्म ने अब तक कुल 1200 करोड़ की कमाई कर ली है।
3.के.जी.एफ चैप्टर 2 2022
फिल्म के.जी.एफ.2 जो की एक कन्नड़ भाषा की फिल्म है। जिसमे कलाकार यश, श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज, राव रमेश, मालविका अविनाश जैसे कलाकार नजर आये थे। फिल्म भरता की एक साथ कई भाषाओ में रिलीज किया गया था। फिल्म का इन्तजार लम्बे वक़्त से किया जारा था। और नार्थ इंडिया में ये फिल्म सबकी पहली पसंद बानी हुई इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते फिल्म ने अकेले हिंदी वर्जन में पहले दिन 54 करोड़ की कमाई की थी। और अब तक केवल हिंदी वर्जन में 430 करोड से ज्यादा की कमाई कर चुक्की है और फिल्म ने अपने पहले दिन 134 करोड़ का बिजनेस किया था। और अगले तीनो दिनों ये अकड़ा और बढ़ता गया फिल्म फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाये और तोड़े और बनाये लगभग 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 1215 करोड़ की कमाई कर चुकी ह और आकड़े अभी भी चालू है।
2.बाहुबली 2 (द कॉन्क्लूज़न) 2017
फिल्म बाहुबली 2 जो फिल्म बाहुबली 1 का पार्ट 2 था फिल्म में कलाकार प्रभास, राणा डग्गुबत्ती, रम्या कृष्णनन, अनुष्का शेट्टी, तम्मना भाटिया, सत्यराज, नास्सर थे, फिल्म को साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस.राजामौली ने डायरेक्ट किया था जो इससे पहले भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे डायरेक्ट कर चुके थे फिल्म बाहुबली 2 ने अकेले ही हिंदी वर्जन में 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी जो कारनामा अभी तक किसी बॉलीवुड फिल्म ने भी नहीं किया है, फिल्म बाहुबली ने टोटल 18,10 करोड़ की कमाई की थी जिससे ये फिल्म दूसरे स्थान पर आती है
1. दंगल 2016
फिल्म दंगल जो क्रिसमस के मोके पर रिलीज हुई थी फिल्म में आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, ज़ायरा वसीम, सान्या मल्होत्रा जैसी स्टारकास्ट थी जिसे डायरेक्ट नितेश तिवारी ने किया था फिल्म को रिलीज हुए पूरे 5 साल हो फिल्म ने इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों मे भी रिकार्ड तोड़ कमाई की थी फिल्म ने चीन मे 1400 करोड़ का कलेक्शन किया था जो किसी इंडियन फिल्म के लिए बहुत सम्मान की बात थी फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2,024 करोड़ है जिससे ये फिल्म पहले नंबर पर आती है
Top 10 Highest Grossing Indian Movies
Top 10 Highest Grossing Indian MoviesTop 10 Highest Grossing Indian MoviesTop 10 Highest Grossing Indian Movies