विजय का जीवन परिचय। Thalapathy Vijay Biography in Hindi

Thalapathy Vijay Biography in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार आज इस आर्टिकल में हम करने वाले है। थलापति विजय के बारे में जिन्हे विजय के नाम से भी जाना जाता है। विजय एक भारतीय अभिनेता निर्माता और गायक है जो मूल रूप से भारत की तमिल फिल्मो में काम करते है। और ये तमिल सिनेमा के बहुत बड़े स्टार है। ओर आज के समय में इनका फैन बेस बहुत ज्यादा संख्या में है। और इनके फैंस साउथ ही नहीं बल्कि नार्थ इंडिया में भी ख़फ़ी तादाद में है। आज हम जानेगे विजय के बारे में बहुत कुछ और अनसुने किस्से और बाटे आइये शुरू करते है।  विजय का जीवन परिचय। Thalapathy Vijay Biography in Hindi

Thalapathy Vijay Biography in Hindi

एक नजर विजय के जीवन परिचय के बारे में।

असली नाम जोसफ़ विजय चंदरशेखर
उपनाम इलैय्याथसापथी, थालापति विजय
व्यवसाय अभिनेता, निर्माता और गायक

विजय का लुक। 

Thalapathy Vijay Biography in Hindi

कद (Hight)   5 फिट 10 इंच (178 से.मी)
वजन (Weight) 75 किलोग्राम
छाती (Chest) 40
कमर (Waist) 30
भुजाये (Arms) 14
आँखों का रंग (Eyes Color)  भूरा
बालो का रंग (Hair Color) काला

विजय का व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)

 जन्मतिथि (DOB) 22 जून 1974
 उम्र (Age) 48 वर्ष
 जन्मस्थान (Birth Place) चेन्नई तमिलनाडु, भारत
 राशि (zodiac) कर्क
 राष्ट्रीयता (Nationality)  भारतीय
 गृहनगर (Hometown) चेन्नई तमिलनाडु, भारत
 स्कूल (School) ज्ञात नहीं
 कॉलेज (University) लोयोला कॉलेज, चेन्नई
 शैक्षिक योग्यता (Qualification)
 ड्रॉपआउट (बिच में छोड़ दिया)
 धर्म (Religion) हिन्दू

विजय का डेब्यू (Carrier)

विजय  का फ़िल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से वो बचपन से ही फिल्मो के शूट और फिल्म सेट पर आया करते थे विजय के पिता भी अभिनेता निर्माता और निर्देशक इसलिए विजय कई फिल्मो में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी कई फिल्मो में काम किया है। जिनमे से वेटरी 1984 और कुदुमबम 1984 जैसी फिल्मे शामिल है। लेकिन विजय ने अपने फिल्म में लीड रोल डेब्यू की शुरूवात साल 1992 में फिल्म नालैया थीरपू से की थी। जिसका निर्देशन विजय के पिता ने ही किया था। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही ऑर्डर फिल्म को नकारात्मक पर्तिक्रिया मिली और कई मैगजीन वालो ने विजय के बारे में उल्टा सीधा लिखा और उनके लुक्स को टारगेट करते हुए नकारात्मक बाते लिखी।

लेकिन विजय ने हार नहीं मानी और विजय इसके बाद कुछ और फिल्मो में काम किया जिनमे से कुछ भले ही असफल हुई लेकिन रसिगन 1994 विजय के करियर के लिए एक हिट फिल्म साबित हुई और फिल्म उस वक़्त लगातार 175 दिनों तक सिनेमा हॉल में चलती रही। इसके बाद विजय कई बड़ी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मो में काम किया और आज के समय के वे तमिलनाडु के एक बहुत बड़े सुपरस्टार है जहा सिर्फ उनकी फिल्मो के बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जाता है। और इनकी तमिलनाडु एक अलग ही फैन फोल्लोविंग है। जो दूसरे अभिनेताओं की भी देखने को काम मिलती है।

तमिल डेब्यू  

वेत्री (1984)  चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर
Thalapathy Vijay Biography in HindiThalapathy Vijay Biography in Hindi Thalapathy Vijay Biography in Hindi Thalapathy Vijay Biography in Hindi

नालैया थीरपू 1992   लीड रोल
Thalapathy Vijay Biography in HindiThalapathy Vijay Biography in Hindi Thalapathy Vijay Biography in Hindi Thalapathy Vijay Biography in Hindi


विजय का परिवार (Family)

विजय के परिवार की बात की जाये तो उनके पिता एस.ए.चंदरशेखर जो की एक अभिनेता निर्देशक और निर्माता भी और उनकी माता शोभा चंदरशेखर भी  कई फिल्मो में संगीत गायिका भी रह चुकी है इसके अलावा विजय को छोटी विद्या जिनका बचपन में ही देहांत हो गया था।

पिता (Father) एस.ए.चंदरशेखर (निर्देशक) 
माता (Mother) शोभा चंदरशेखर (संगीत गायिका)

Thalapathy Vijay Biography in Hindi

भाई (Brother) N/A 
बहन (Sister)  विद्या  

Thalapathy Vijay Biography in Hindi


विजय की पसंदीदा चीजे (Favorite Things)

पसंदीदा भोजन चिकन बिरयानी
पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, कमल हसन
पसंदीदा अभिनेत्री सिमरन
पसंदीदा खेल क्रिकेट
पसंदीदा रंग नीला और काला
पसंदीदा स्थान लंदन और लॉस एंजिल्स

प्रेम सम्बन्ध एंव प्रेमिकाए

Thalapathy Vijay Biography in Hindi

वैवाहिक स्थिति      शादीशुदा
मैरिज डेट 25 अगस्त 1999 
पत्नी (Wife) संगीता सोर्नलिंगम

विजय की रियल लाइफ लव स्टोरी भी किसी फिल्म से काम नहीं है आइये जानते है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संगीता से पहली मुलाकात के बाद ही विजय उनसे काफी इंप्रेस हो गए थे। विजय यह जानकर हैरान रह गए थे कि संगीता उनसे मिलने के लिए लंदन से इंडिया आई हैं। संगीता से पहली मुलाकात के बाद ही विजय ने उन्हें शाम को अपने घर आने का न्यौता तक दे दिया था। इसके बाद से दोनों के बीच दोस्ती का सिलसिला शुरु हो गया और ये दोस्ती धीरे धीरे प्यार में तबदील हो गई।

इस मुलाकात के बाद थलापति विजय और संगीता रिलेशनशिप में आ गए थे और दोनों ने एक दूसरे को करीब 3 साल तक डेट किया। धीरे धीरे दोनों के पैरेंट्स को भी पता चल गया था कि दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे हैं। इसके बाद विजय ने कुछ दिनों बाद फिर संगीता को अपने घर बुलाया। इस बार विजय के पिता ने संगीता से पूछा कि, क्या वह विजय से शादी करेंगी? संगीता ने यह सुनते ही तुरंत हां कर दिया। संगीता का जवाब सुन विजय इस तरह खुश हुए थे, जैसे वह इसी घड़ी का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे।

विजय के माता पिता को भी संगीता काफी पसंद आई थी, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि संगीता ही उनकी बहू बनेंगी। टाइम्स नाउ के साथ विजय की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि संगीता उन्हें पहली नजर में ही पसंद आ गई थी और उन्होंने हमारे दिल में जगह बना ली थी।

बच्चे (Children)

बेटा (son) जेसन संजय
बेटी (Daughter) दिव्या साशा

Thalapathy Vijay Biography in Hindi


विजय से जुड़े विवाद (Controversies)

जब वह फिल्म “पोक्किरी” के लिए शूटिंग कर रहे थे, तो अचानक उनकी आँखों के नीचे सूजन आ गई और वह शूटिंग के बीच से ही चले गये। जिससे ये खबर खाफी विवाद में रही

Thalapathy Vijay Biography in Hindi


धन/सम्पति

वेतन (Per Film) 20 – 100 करोड़
संपत्ति (Property) 417 करोड लगभग

Thalapathy Vijay Biography in Hindi

यह भी पड़े  –

Tamil Cinema KI Top- 10 Highest Grossing Films

कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय।

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय।


विजय की टॉप 10 फिल्मे।

थालापति विजय के करियर को लगभग 30 सालो से अधिक हो चूका लेकिन उन्होंने पाने पूरे करियर में एक से एक फिल्मे की है। जिनमे से जयदाता फिल्मे सफल ही रही है। और उन्होंने अपनीओ ही फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़े है आइये जानते है उनकी टॉप 10 फिल्मो के बारे में अगर अपने इनमे से कोई फिल्म नहीं देखी है एक बार समय निकालर जरूर देखिएगा। आइये जानते है उनके करियर की शानदार 10 फिल्मो के बारे में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी।

 फिल्मे  साल  सह कलाकार 
पोक्किरी  2007  आसीन 
थलैवा 2013  अमला पॉल 
कथ्थी  2014  समांथा 
थेरी  2016  समांथा 
बैरवा  2017  कीर्ति सुरेश
मर्सल  2017  काजल अग्रवालसमांथा 
सरकार  2018  कीर्ति सुरेश
बिगिल  2019  नयनतारा, जैकी श्रॉफ  
मास्टर  2021  विजय सेतुपति 
रॉ (बीस्ट) 2022  पूजा हेगडे 

विजय से जुडी रोचक जानकारियाँ

एक अभिनेता बनने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

वह दक्षिण सुपरस्टार विक्रम और सूर्या के एक अच्छे दोस्त हैं।
Thalapathy Vijay Biography in HindiThalapathy Vijay Biography in Hindi

18 साल की उम्र में विजय ने नालैय्या थीरपू ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनका नाम विजय था। इसी नाम से उन्होंने 8 फिल्मों में काम किया है। 1992 में ‘नालैय्या थीरपू’ एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी लेकिन इसके बाद विजय ने एक के बाद एक तीन हिट फिल्में देकर सबकी बोलती बंद कर दी। विजय ने अब तक के करियर में तकरीबन 65 फिल्मों में काम किया है जिनमें से ज्यादातर बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।

वह अपना जन्मदिन होटल में मानने की बजाय, समजाकि कार्य करना पसंद करते हैं, और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मुफ्त में किताबें प्रदान करते हैं।

विजय सबसे ज्यादा फीस पाने वाले तमिल एक्टर हैं। अपनी आनेवाली फिल्म ‘थलापति 65’ के लिए वह 100 करोड़ की फीस ले रहे हैं। फीस के मामले में उन्होंने रजनीकांत को भी पछाड़ दिया है जिन्होंने ‘दरबार’ के लिए 90 करोड़ रुपए फीस ली थी।

तमिल फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए उन्हें डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा “मानत डॉक्टर” की उपाधि से सम्मानित किया गया।

अपनी मां शोभा चंद्रशेखर की तरह विजय भी बेहतरीन सिंगर हैं। फिल्म ‘थुपक्की’ में उनके द्वारा गाया गया गाना ‘गूगल गूगल’ बेहद पॉपुलर हुआ था। इस गाने के लिए विजय को सबसे पॉपुलर तमिल गाने का अवॉर्ड भी मिला था।

उन्हें धरनी में धुल और शंकर में मुधलवान की भूमिका पेशकश की गई थी, लेकिन अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण, वह इसे लेने में सक्षम नहीं थे।

विजय रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं और 1985 में आई फिल्म ‘नान सिवापू मनिथन’ में उनके साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं।
Thalapathy Vijay Biography in HindiThalapathy Vijay Biography in Hindi 

विजय चंद्रशेखर ने कई शानदार अभिनेत्रियों के साथ भी काम किया है। यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने विजय के साथ ही अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। प्रिंयका और विजय की तमिल फिल्म thamizhan थी। यह फिल्म साल 2002 में आई थी। इतना की नहीं विजय सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ फिल्म पुल्ली 2016 में भी काम कर चुके हैं।
Thalapathy Vijay Biography in HindiThalapathy Vijay Biography in Hindi Thalapathy Vijay Biography in Hindi

विजय अपने अभिनय की वजह से कई पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं। विजय को पसंद करने वालीं अभिनेत्रियों की कमी नहीं है लेकिन उनका दिल एक साधारण सी लड़की पर आया था। विजय की पत्नी का नाम संगीता है। दोनों अपनी खुशहाल शादीशुदा जिदंगी जी रहे हैं। विजय दो बच्चों के पिता हैं। विजय और संगीता की प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है। पर्दे पर भले ही विजय ने कई अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया है, लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने अपनी ही एक फैन से शादी की है। दरअसल संगीता यूके में रहती थीं और विजय की बड़ी फैन थीं।

Vijay Wikipedia

Thalapathy Vijay Biography in HindiThalapathy Vijay Biography in HindiThalapathy Vijay Biography in HindiThalapathy Vijay Biography in Hindi

FAQ 

Q. विजय की पत्नी का नाम क्या है ?
A. संगीता सोर्नालिंगम (1999)

Q. विजय की उम्र क्या है ?
A 48 वर्ष 

Q. विजय की आने वाली फिल्मे  
A. वरिसु जिनमे उनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदना नजर आएगी और इसे साल 2023 में रिलीज किया जायेगा। 

Q. विजय असली नाम क्या है
A. जोसफ़ विजय चंदरशेखर

Q. विजय ने शादी कब की
A. 25 अगस्त 1999 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *