तापसी पन्नू का जीवन परिचय। Taapsee Pannu Biography In Hindi

Taapsee Pannu Biography In Hindi

तापसी पन्नू एक भारतीय अभिनेत्री है। जो की भारत की लगभग सभी भाषाओ की फिल्मो में काम कर चुकी जैसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम लेकिन फिलहाल वो अधिकतर हिंदी फिल्मो में नजर आती है। और अपनी दमदार अभिनय के लिए जानी जाती है। उनकी कई फिल्मे है जिनमे उन्होंने शाबित किया है की वो एक खूबसूरत अभिनेत्री के साथ साथ बेहतरीन अभिनय के लिए भी जानी जाती है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनके जीवन से जुडी कई बाते जानेंगे आइये शुरू करते है। तापसी पन्नू का जीवन परिचय।Taapsee Pannu Biography InHindi

Taapsee Pannu Biography In Hindi

एक नजर तापसी पन्नू के जीवन परिचय के बारे में। 

असली नाम तापसी पन्नू
उपनाम मेग्गी और क्लेम डॉल
व्यवसाय अभिनेत्री और मॉडल

तापसी पन्नू का लुक
Taapsee Pannu Biography In Hindi

  कद (Hight) 5 फिट 4 इंच (165 cm)
  वजन (Weight) 53 kg
  बॉडी साइज (Figure) 34-26-34
  आँखों का रंग (Eyes Color) भूरा
  बालो का रंग (Hair Color) काला

तापसी पन्नू का व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)

 जन्मतिथि (DOB) 1 अगस्त 1987
 उम्र (Age) 34 वर्ष
 जन्मस्थान (Birth Place) नई दिल्ली ,भारत
 राशि (zodiac) भारतीय
 राष्ट्रीयता (Nationality) सिंह / LEO
 गृहनगर (Hometown) लुधियाना पंजाब, भारत
 स्कूल (School) माता जय कौर पब्लिक स्कूल, अशोक विहार, दिल्ली
 कॉलेज (University) गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , नई दिल्ली
 शैक्षिक योग्यता (Qualification) बी.टेक इन कंप्यूटर साइंस
 धर्म(Religion) सिख
साइन (Signature) Taapsee Pannu Biography In Hindi

तापसी पन्नू का डेब्यू (Carrier)

तापसी पन्नू ने पाने फ़िल्मी करियर की शुरुवात तेलुगु फिल्म जुम्मान्धी नंदम से की थी जिसे 2010 में रिलीज किया गया था। इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म औदुकलम में नजर जिसमे इनके साथ तमिल फिल्मो के सुपस्टार धनुष नजर आये थे। और ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर शाबित हुई थी। जिसे तापसी पन्नू को रातो रात स्टार बना दिया था। इसके उन्होंने कई लगातार तेलुगु तमिल फिल्मो काम किया जो की बॉक्स ऑफिस पर ज्यादातर हिट और सुपरहिट रही। इसके बाद इन्होने बॉलीवुड में फिल्म चश्मे बद्दूर से अपने करियर की शुरवात की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी थी। लेकिन फिल्म उनके रोल को खाफी पसंद किया गया। इसके बाद वो अक्षय कुमार की फिल्म बेबी 2015 में नजर जिसमे उन्होंने एक धासु और दमदार लड़की का रोल निभाया था। इस फिल्म में उनके अभिनय की खाफी प्रशंसा हुई और उनको गे कई बड़ी हिंदी फिल्मो में रोल मिले और उन्होंने हर फिल्म में अपने आप को परफेक्ट शाबित किया है।

तेलुगू डेब्यू

जुम्मान्धी नंदम (2010)
Taapsee Pannu Biography In Hindi

 

तमिल डेब्यू

औदुकलम (2011)
Taapsee Pannu Biography In Hindi

मलयालम डेब्यू

डबल्स (2011)
Taapsee Pannu Biography In Hindi

बॉलीवुड डेब्यू

चश्मे बद्दूर (2013)
Taapsee Pannu Biography In HindiTaapsee Pannu Biography InHindiTaapsee Pannu Biography InHindiTaapsee Pannu Biography InHindi


तापसी पन्नू का परिवार (Family)

पिता (Father) दिलमोहन सिंह पन्नू
माता (Mother) निर्मलजीत पन्नू
बहन (Sister) शगुन पन्नू (छोटी बहन)

Taapsee Pannu Biography In Hindi


तापसी पन्नू की पसंदीदा चीजे (Favorite Things)

पसंदीदा भोजन डेनिश पेस्ट्री, चीनी भोजन, पराठे, छोले पुरी, कचौरी, और पापड़ी चाट
पसंदीदा अभिनेता आमिर खान, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर  , प्रभास और रॉबर्ट डाउनी जूनियर
पसंदीदा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और प्रियमणी
पसंदीदा फिल्मे
  • बॉलीवुड –  रॉकस्टार 2011
  • हॉलीवुड –  Twilight सीरीज 
पसंदीदा स्थान यूरोप और मालद्वीप

प्रेम सम्बन्ध एंव अन्य जानकारियाँ।

महत राघवेंद्र (तमिल फिल्म अभिनेता)
Taapsee Pannu Biography In HindiTaapseTaapsee Pannu Biography InHindie Pannu Biography InHindiTaapsee Pannu Biography InHindiTaapsee Pannu Biography InHindi

 

माथियास बोए (डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी)
Taapsee Pannu Biography In HindiTaapsee Pannu Biography InHindiTaapsee Pannu Biography InHindiTaapsee Pannu Biography InHindiTaapsee Pannu Biography InHindi


तापसी पन्नू से जुड़े विवाद (Controversies)

  • वर्ष 2012 में चर्चा थी कि चेन्नई में आयोजित फिल्मफेयर पुरस्कार कार्यक्रम के उपरांत कॉलीवुड अभिनेता महत राघवेंद्र और टॉलीवुड अभिनेता मांचू मनोज के बीच लड़ाई का मुख्य कारण तापसी पन्नू थीं।
    Taapsee Pannu Biography In Hindi
  • साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ को लेकर भी विवाद हुआ था। फिल्म के नाम को लेकर शादी डॉट कॉम ने याचिका दाखिल की थी। जिसके कारण मेकर्स को फिल्म का नाम बदलकर ‘रनिंग शादी’ कर दिया था और फिर बाद में ये फिल्म इसी नाम से सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
    Taapsee Pannu Biography In Hindi
  • हाल ही में हुआ यह विवाद ट्रोलर्स द्वारा तापसी पन्नू को खराब एक्ट्रेस बताने पर हुआ था। जिसमें उन्हें कुछ यूजर्स ने ट्वीटर पर खराब एक्ट्रेस बता कर ट्रोल किया था तो कुछ यूजर्स उनके पक्ष में आए और कुछ ने दूसरे यूजर्स को सही ठहराया था। लेकिन इस पर तापसी ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया था।
  • 3 मार्च 2021 को आयकर विभाग ने अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू और विकास बहल के घर पर छापेमारी की तो पता चला की 650 करोड़ अवैध धन राशि मिली। इसके आलावा आई-टी विभाग के अधिकारियों ने खुलासा किया की 350 करोड़ रुपये भी मिले जिसका कोई हिसाब नहीं मिला। वहीं तापसी पन्नू के नाम पर 5 करोड़ की कैश रिसिप्ट रिकवर होने का दावा भी किया गया।
  • सांड की आंख में 60 वर्षीय महिला की भूमिका निभाने के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। इससे यहां गुस्सा आ गया और इसी गुस्से से उसने बयान दिया कि मैं एक काम करूंगी और वह है एक्टिंग बंद करना। मुझे बस अपनी उम्र और दिल्ली की लड़की की भूमिकाएँ चुननी चाहिए क्योंकि यह वही चित्रित करेगी जो मैं हूँ। हालांकि, इस बयान के बाद, उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी अभिनेत्रियां हैं और अभिनेता कभी-कभी एक अलग उम्र के चरित्र के रूप में अभिनय कर सकते हैं।Taapsee Pannu Biography In Hindi
  • वह शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म कबीर सिंह से संबंधित विवाद में फंस गई थी। 2019 की फिल्म की अत्यधिक विषाक्त और एक महिला विरोधी फिल्म होने के कारण आलोचना की गई थी। उनके गलत ट्वीट से ऐसा लग रहा था कि वह शाहिद कपूर को निशाना बना रही हैं। हालांकि, एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने ट्वीट का सही कारण बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें किरदार से कोई दिक्कत नहीं है। उसने कहा कि “समस्या दोषपूर्ण चरित्र दिखाने के बारे में नहीं है, बल्कि समस्या तब है जब आप इसे महिमामंडित करते हैं।” वह कबीर सिंह फिल्म पर अपने विचारों के बारे में स्पष्ट और सटीक थी।
    Taapsee Pannu Biography In Hindi
  • जी हां, तापसी को कंगना का सामना भी एक कॉन्ट्रोवर्सी में करना पड़ा था। हालाँकि, इस बार कंगना अकेली नहीं थीं, उनके पास उनकी बहन रंगोली थी। इसकी शुरुआत भी तब हुई जब तापसी ने कंगना की फिल्म पर एकता कपूर के ट्वीट को सिर्फ रीट्वीट किया। इसने शब्द-युद्ध की आग भड़का दी और यह अंतहीन महसूस हुआ। बहनें तापसी को टैग करती रहीं और वह अपनी-अपनी बात पर ठहाके लगाती रहीं।
    Taapsee Pannu Biography In Hindi
  • जब कनिका कपूर और उनकी कोविड -19 सकारात्मक कहानी ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई, तो बॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपनी राय दी। उनमें से एक थीं तापसी पन्नू। उन्होंने इस विषय पर अपने विचार और विचार भी साझा किए। उन्होंने कनिका का बचाव करते हुए कहा कि दोनों पक्षों की अपनी-अपनी बात है। उसने परोक्ष रूप से कहा कि बहुत सारी पार्टियां हो रही थीं और कनिका उनमें से एक में शामिल हुई और उसने चेक-अप के लिए फोन किया लेकिन कोई भी नहीं आया। इसने एक बड़े विवाद को जन्म दिया क्योंकि तापसी ने कनिका का समर्थन किया।Taapsee Pannu Biography In Hindi

धन/सम्पति

वेतन (Per Film) 4 करोड़ पर फिल्म
संपत्ति (Property) 45 करोड़ रूपए लगभग

Taapsee Pannu Biography In Hindi

तापसी पन्नू के सोशल मीडिया अकाउंट।

Instagram Page

Facebook Page

Twitter Page


तापसी पन्नू की टॉप 10 फिल्मे।

तापसी पन्नू अपने करियर में लगभग हर तरह की फिल्मे की है जिसमे अंदाज़ा लगाना मुश्किल है की कोनसी बेस्ट या बेस्ट नहीं लेकिन हम फिर आपको तापसी पन्नू की बॉलीवुड की उन 10 फिल्मो के बारे में बतायगे जिस वजह से तापसी पन्नू को जाना जाता। आइये जानते है कोनसी है तापसी पन्नू की बॉलीवुड की टॉप 10 फिल्मे।

 फिल्मे  साल  सह कलाकार 
बेबी  2015  अक्षय कुमार
पिंक  2016  अमिताभ बच्चन 
नाम शबाना  2017  अक्षय कुमार, पृथवी शुकुरमन 
जुड़वा 2  2017  वरुण धवन 
बदला  2019  अमिताभ बच्चन 
मिशन मंगल  2019  अक्षय कुमार,सोनाक्षी सिन्हा  
सांड की आंख  2019  भूमी पेडेकर 
थप्पड़  2020  पवैल गुलाटी, दिया मिर्ज़ा 
हसीना दिलरुबा  2021  विक्रांत मस्से, हर्षवर्धन राणे  
रश्मि राकेट 2021 प्रियांशु पैन्यूली, अभिषेक बेनर्जी  

तापसी पन्नू से जुडी रोचक जानकारियाँ

तापसी पन्नू वैसे तो अपने नाम की स्पेलिंग Taapsee लिखती हैं लेकिन उनके पिता ने स्कूल में उनका नाम Tapasee लिखवाया था। उनके पासपोर्ट पर भी यही स्पेलिंग लिखी हुई है। टीचर्स को यह नाम पढ़ने में दिक्कत होती थी। बाद में फिल्मों के लिए तापसी ने यह स्पेलिंग अपनेआप आगे-पीछे कर ली।

जब तापसी 8 साल की थी तब वे चौथी क्लास में पढ़ती थीं. तभी उन्होंने कथक और भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था और 8 साल तक तापसी ने डांस सीखा. और कई इंटर-कॉलेज डांस कम्पीटीशन्स जीतें।

तापसी मानती है कि वे बचपन से ही बहुत नॉटी थी. ज्यादातर बच्चों को स्कूल जाना पसंद नहीं होता है, इसके विपरीत तापसी को स्कूल जाना बहुत अच्छा लगता था. वे स्कूल की करिकुलर एक्टिविटीज में हमेश एक्टिव रहती थीं।

तापसी ने दिल्ली के अशोक विहार से स्कूलिंग की. स्कूल टाइम से ही तापसी होनहार स्टूडेंट रही हैं. बारहवीं में उन्हें 90% मार्क्स मिले थे।

उसके बाद उन्होंने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. तापसी ने एमबीए करने की प्लानिंग की थी और उसके लिए कैट का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किया था, जिसमें उन्हें 88% अंक मिले थे।

तापसी का निक नेम मैगी है? तापसी के बाल काफी घुंघराले थे जिसकी वजह से लोग उन्हें मैगी बुलाने लगे।

कम ही लोगों को पता है कि मॉडलिंग में आने से पहले तापसी सॉफ्टवेअर इंजिनियर थीं।

तापसी के फ्यूचर प्लान्स कुछ और थे। उन्होंने मास्टर्स करने के लिए CAT की परीक्षा भी दी थी और अच्छे नंबरों से पास भी की थी।

चैनल वी “गेट गॉर्जियस” पेजेंट में प्रतिभागी के रूप में तापसी ने ऑडिशन दिया था. तापसी के अनुसार, उन्होंने ये फॉर्म ऐसे ही भर दिया था और अपनी कुछ फोटोज भी फॉर्म के साथ अटैच कर दी थी. खुशकिस्मती से वे उस टैलेंट शो में सेलेक्ट हो गई थीं. उसके बाद से तापसी ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।

कॉलेज के दिनों से ही तापसी ने कोका कोला, मोटोरोला, पैंटालून, पीवीआर सिनेमाज, डाबर, एयरटेल, टाटा डोकोमो सहित अन्य कंपनियों के विज्ञापन किए।

अपने एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने बताया कि वे ईव टीचिंग का शिकार हुई थी. बात तब की है जब वे दिल्ली में रहा करती थीं. कॉलेज जाने के लिए डीटीसी बसों में यात्रा करती थी उस दौरान उन्हें किसी ने गलत जगह पर टच किया गया था।

ब्यूटीफुल तापसी ने मिस इंडिया 2008 पेजेंट में भी भाग लिया और पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब भी जीता।

‘नाम शबाना’ में तापसी पन्नू अपने ऐक्शन का जलवा दिखा चुकी हैं। इसके लिए उन्होंने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली थी। इसके अलावा तापसी ट्रेन्ड डांसर भी हैं।

तापसी पन्नू की एक अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है। यह कंपनी शादी और अन्य फंक्शन्स ऑर्गनाइज कराती है। इसे तापसी अपनी बहन और एक दोस्त के साथ मिलकर चलाती हैं।

तापसी अकसर अपनी बात बेबाकी से कहती हैं। उनके हंसमुख अंदाज का हर कोई दीवाना है। सोशल मीडिया पर भी वह अकसर ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं।

बीते दिनों ट्विटर पर कंगना की बहन रंगोली ने तापसी पर निशाना साधा था। रंगोली ने तापसी को कंगना की ‘सस्ती कॉपी’ कहा था। रंगोली की बातों का जवाब देने में तापसी पीछे नहीं हटी थीं। बल्कि उन्होंने रंगोली की ही टांग खिंचाई की थी।

तापसी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद लोग उन्हें अपना बैड लक मानने लगे थे. फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था, एक डायरेक्टर ने तो अपनी फिल्म में उनका नाम फाइनल कर लिया था, लेकिन बाद में उन्हें हटाकर किसी बड़ी और फेमस एक्ट्रेस को ले लिया।

तापसी को डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म ‘पिंक’ से बहुत पब्लिसिटी मिली. इसमें उनके किरदार को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा. इस फिल्म के बाद तापसी के पास फिल्मों की लंबी लाइन लग गई. तापसी की मुख्य फिल्मों में ‘बेबी’, ‘नाम शबाना’, ‘सूरमा’, ‘द गाजी अटैक’, ‘पिंक’, ‘मनमर्जियां’, ‘बदला’, ‘मुल्क’, ‘सांड की आंख’ ‘थप्पड़’ और हसीना दिलरुबा शामिल हैं।


जैकलिन फर्नांडीस का जीवन परिचय

कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *