नहीं रहे टीवी जगत का एक बड़ा सितारा 40 की उम्र मे हुआ निधन

नहीं रहे टीवी जगत का एक बड़ा सितारा 40 की उम्र मे हुआ निधन

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को 40 की उम्र मे मे निधन हो गया है, मुंबई के कपूर अस्पताल ने इस बात की पुष्टि की है, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक से हुई है, नहीं रहे टीवी जगत का एक बड़ा सितारा 40 की उम्र मे हुआ निधन

जानकारी के मुताबिक़ अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को  सोने से पहले दवाई ली थी जिसके बाद वे उठ ही नहीं पाए, अस्पताल ने बाद में इस बात की पुष्टि की उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है,

सिद्धार्थ शुक्ला अपने पीछे अपनी माँ और दो बहनो को छोड़ गए है, खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को जब सुबह अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मृत्यु हो गयी थी कपूर अस्पताल में उन्हें शव को रखा गया है और उनका पोस्मार्टम वही किया गया.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पुलिस इस मामले को गौर से देख रही हलाकि पुलिस को अभी कोई गड़बड़ी नहीं दिखाई दी पुलिस अभी फाइनल पोस्मार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है,

सिद्धार्थ के यु अचानक से चले जाने से पूरा बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री सदमे में है, कइयों इस बात पर यकीन नहीं होरा है की सिद्धर्थ शुक्ला अब नहीं रहे,

मॉडलिंग से करियर की शुरुवात की और बॉलीवुड में भी छा गए।

12 दिसम्बर 1980 को मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ल ने अपने करियर की शुरआत मॉडल के रूप में की थी, बाद में उन्होंने एक्टिंग से अपना टीवी डेब्यू 2004 में किया था। 2008 में वे बाबुल का आंगन छूटे न सीरियल में भी नजर आये थे लेकिन उन्हें असली पहचान कलर्स के के टीवी शो बालिका वधु से मिली जिन्हे उन्हें घर घर तक पहुंचाया।

नहीं रहे टीवी जगत का एक बड़ा सितारा 40 की उम्र मे हुआ निधन

टीवी इंडस्ट्री में सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने बॉलीवुड फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी बतौर सप्पोर्टिंग कास्ट के तोर भी भी काम किया था जिससे उन्होंने खाफी शुर्किया बटोरीं थी,

नहीं रहे टीवी जगत का एक बड़ा सितारा 40 की उम्र मे हुआ निधन

हाल में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना OTT प्लेटफार्म पर भी अपना ALT balaji के वेब शो ब्रोकन बट बेटिफुल सीजन 3 में अपना डेब्यू किया था जिसमे उनके काम की खाफी तारीफ की गयी थी और खूब शुर्किया बटोरी गयी थी,

नहीं रहे टीवी जगत का एक बड़ा सितारा 40 की उम्र मे हुआ निधन

बिग बॉस और खतरों के खिलाडी के भी विजेता रहे।

टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस सीजन 13 के भी विनर रह चुके है। इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाडी सीजन 7 वा भी अपने नाम किया था , बालिका वधु से सिद्धार्थ शुक्ला ने घर घर में अपनी पहचान बनाई थी।

नहीं रहे टीवी जगत का एक बड़ा सितारा 40 की उम्र मे हुआ निधन

नहीं रहे टीवी जगत का एक बड़ा सितारा 40 की उम्र मे हुआ निधन

बिग बॉस 13 से मिली सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. अभिनेत्री शहनाज गिल के साथ उनका कनेक्शन सोशल मीडिया पर छाया रहा हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला और सहनाज गिल की भी कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुई थी जिसे यूथ द्वारा ख़फ़ी पसंद किया गया था ,

टीवी इंडस्टी और बॉलीवुड से कई कलाकरो ने दुःख जताया और उन्हें RIP कहा।

सोनू सूद , अक्षय कुमार कपिल शर्मा कई सितारों ने खबर सुनते ही अपना दुःख जताया है, फराह खान भी खा है ये खबर हैरान करने वाली है ये साल उनके लिए सबसे बुरा है, नहीं रहे टीवी जगत का एक बड़ा सितारा 40 की उम्र मे हुआ निधन

 


आखिर कन्फर्म हुई फिल्म के.जी.एफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट यश ने दी खुशखबरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *