श्रुति हसन का जीवन परिचय। Shruti Haasan Biography In Hindi

Shruti Haasan Biography In Hindi

हेल्लो दोस्तों नमस्कार आज इस पोस्ट में हम आपको एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे जिन्होंने साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा तक अपनी पहचान बनाई है। आप समझ ही गए होंगे हम किसके बारे में बात कर रहे है। श्रुति हसन जो एक भारतीय अभिनेत्री, गायिका और मॉडल है। आइये जानते है उनके जीवन से जुडी कई बाते और रहस्यों के बारे में आइये शुरू करते है। श्रुति हसन का जीवन परिचय। Shruti Haasan Biography In Hindi

Shruti Haasan Biography In Hindi

एक नजर श्रुति हसन के जीवन परिचय के बारे में

असली नाम श्रुति राजलक्ष्मी हसन
उपनाम श्रुति हसन, कन्ना
व्यवसाय अभिनेत्री, गायिका और मॉडल

श्रुति हसन का लुक

Shruti Haasan Biography In Hindi

कद (Hight) 5 फिट 7 इंच (170 cm)
वजन (Weight) 65   kg
बॉडी साइज (Figure) 34-30-36
आँखों का रंग (Eyes Color) हेज़ेल ब्राउन
बालो का रंग (Hair Color) काला

श्रुति हसन का व्यक्तिगत  जीवन (Personal Life)

जन्मतिथि (DOB) 28 जनवरी 1986
उम्र (Age) 34 वर्ष
जन्मस्थान (Birth Place) चेन्नई तमिलनाडु, भारत
राशि (zodiac) कुंभ
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown) चेन्नई तमिलनाडु, भारत
स्कूल (School)
  • अबैकस मोंटेसरी स्कूल, चेन्नई,
  • लेडी एंडल स्कूल, चेन्नई,
कॉलेज (University)
  • सेंट एंड्रयू कॉलेज , मुंबई
  • हॉलीवुड म्यूजिक स्कूल, कैलिफोर्नियां
शैक्षिक योग्यता (Qualification) मनोविज्ञान में डिग्री   (PSYCHOLOGY)
धर्म(Religion) हिन्दू

श्रुति हसन का डेब्यू (Carrier)

श्रुति हसन अभिनेत्री होने के साथ साथ एक गायिका भी है। और उन्हें बचपन से ही अभिनय में रुचि थी। क्योकि उनके पिता कमल हसन भी एक बहुत बड़े सुपरस्टार है। जिस वजह से श्रुति का बचपन फिल्मो के सेट पर आने जाना से गुजरा है। वैसे तो वे सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने कैलिफ़ोर्निया के इंस्टिट्यूट से गायिका की शिक्षा ली थी।

वैसे तो श्रुति हसन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तोर पर की थी जिसमे उन्होंने अपने पिता की फिल्म हे राम (2000) में काम किया था। इसके बाद उन्होंने अपने उन्होंने फिल्म लक से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया जिसे साल 2009 में रिलीज किया गया था। जिसमे उनके साथ अभिनेता इमरान खान और संजय दत्त जैसे कलाकार नजर आये थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी जिस वजह से श्रुति को भी कोई फायदा नहीं हुआ था। इसके बाद उन्होंने तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में काम किया जहा इन्हे अछि खासी पहचान मिली और साउथ फिल्मो के एक बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर जानी जाने लगी।

जिसमे इन्होने कई सुपरस्टार के साथ काम किया जिसमे इन्होने एक से ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्मे दी। जिनमे महेश बाबू , अल्लू अर्जुन, सूर्य, और धनुष जैसे अभिनेता शामिल है। और बॉलीवुड में इन्होने इन्होने अक्षय कुमार इमरान हासमी,  जॉन अब्राहम जैसे कलाकरो के साथ काम किया है।  लेकिन श्रुति को बॉलीवुड वो पहचान नहीं मिल सकी जो उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मो में मिली। लेकिन इसके बाद श्रुति की फैन फोल्विंग आज के समय जगह देखने को मिलेगी।

तमिल डेब्यू 

हे राम 2000 चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर
Shruti Haasan Biography In HindiShruti Haasan Biography In Hindi Shruti Haasan Biography In Hindi Shruti Haasan Biography In Hindi

 

7आम अरिवु ;लीड रोल  2011
Shruti Haasan Biography In HindiShruti Haasan Biography In Hindi Shruti Haasan Biography In Hindi Shruti Haasan Biography In Hindi

बॉलीवुड डेब्यू 

लक 2009
Shruti Haasan Biography In HindiShruti Haasan Biography In Hindi Shruti Haasan Biography In Hindi Shruti Haasan Biography In Hindi

 

तेलुगु डेब्यू 

अनगनागा ओ धीरुदु 2011
Shruti Haasan Biography In HindiShruti Haasan Biography In Hindi Shruti Haasan Biography In Hindi Shruti Haasan Biography In Hindi


श्रुति हसन का परिवार (Family)

पिता (Father) कमल हसन (अभिनेता पॉलिटिशियन)
माता (Mother) सारिका ठाकुर (अभिनेत्री)

Shruti Haasan Biography In Hindi

भाई (Brother)  N/A
बहन (Sister) अक्षरा हसन

Shruti Haasan Biography In Hindi


श्रुति हसन की पसंदीदा चीजे (Favorite Things)

पसंदीदा भोजन दक्षिण भारतीय खाना
पसंदीदा अभिनेता रजनीकांत, शाहरुख़ खान, सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्री काजोल
पसंदीदा गायक श्रेया गोशाल
पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा कॉस्मेटिक ब्रांड मैक एंड बेनिफिट्स

प्रेम सम्बन्ध एंव अन्य जानकारियाँ।

वैवाहिक स्थिति अविवाहित

श्रुति हसन जितना  अभिनेत्री के तौर पर सुर्खियों मैं रही उतना ही वे अपने प्रेम संभंध में भी रही इतना ही नहीं श्रुति हसन का नाम ज्यादातर उन्ही के फिल्मो के को अभिनेताओं के जोड़ा गया और उन्हें ज़्यदातर उन अभिनेताओं के साथ देखा भी गया है। आइये जानते वे कौन से कौंन से कलाकार जिनके साथ उनका प्रेम प्रसंग रहा।

धनुष अजीब लेकिन सच। श्रुति हासन तमिल अभिनेता रजनीकांत की बेटी, उनकी पत्नी ऐश्वर्या द्वारा निर्देशित फिल्म के निर्माण के दौरान तमिल अभिनेता धनुष के साथ जुड़ी हुई थीं। जिससे ये दोनों ख़फ़ी सुर्खियों में भी रहे। 
इसके अलावा  श्रुति हासन और नागा चैतन्य एक रिश्ते में थे। कहा जाता है कि सामंथा रूथ प्रभु से पहले नागा चैतन्य श्रुति हासन के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहते थे लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। जाहिर है, वे पहली बार 2013 में मिले थे, जिसके बाद वे कुछ ही समय में एक-दूसरे के शौकीन हो गए। इन अभिनेताओं के अलावा श्रुति हसन का नाम रणबीर कपूर कक्रिकेटर सुरेश रैना , सिद्धार्थ  के साथ भी जोड़ा गया।
श्रुति हासन इटैलियन एक्टर माइकल कोर्सेल को डेट कर रही हैं। बता दें कि माइकल लंदन में रहते हैं और श्रुति जल्द ही उनके साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। कुछ टाइम पहले श्रुति ने माइकल की मुलाकात अपनी मां सारिका से करवाई थी। वहीं माइकल भी जब इंडिया आए तो श्रुति के साथ एक शादी में शामिल हुए थे। इस दौरान वो कमल हासन से भी मिले। श्रुति माइकल के साथ अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
सिद्धार्थ (अभिनेता)
Shruti Haasan Biography In HindiShruti Haasan Biography In Hindi Shruti Haasan Biography In Hindi Shruti Haasan Biography In Hindi
धनुष (अभिनेता)
Shruti Haasan Biography In HindiShruti Haasan Biography In Hindi Shruti Haasan Biography In Hindi Shruti Haasan Biography In Hindi
नागा चैतन्य (अभिनेता)
Shruti Haasan Biography In Hindi
सुरेश रैना (अभिनेता)
Shruti Haasan Biography In Hindi
रणबीर कपूर (अभिनेता) अफवाह
Shruti Haasan Biography In Hindi
माइकल कोर्सेल  (थिएटर आर्टिस्ट)
Shruti Haasan Biography In Hindi

श्रुति हसन से जुड़े विवाद (Controversies)

फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के हीरो सिद्धार्थ और श्रुति के अफेयर की खबरें आती ही रहती थीं लेकिन हलचल तब मची जब इनके लिव इन रिलेशनशिप में होने की बात सामने आई। इन दोनों ने ओह माई फ्रेंड फिल्म में काम किया था। जिस वजह से वो विवादों मैं रही।
Shruti Haasan Biography In Hindi

श्रुति फिल्म रांझणा के हीरो और रजनीकांत के दामाद धनुष के साथ प्रेम प्रसंग होने को लेकर भी विवाद में फंसी थीं। इन दोनों ने फिल्म 3 में साथ काम किया था जिसका गाना कोलवेरी डी बहुत फेमस हुआ था। धनुष की पत्नी भी इन अफवाहों से इतनी दुखी हुई थीं कि खुद मीडिया के सामने आकर इन्हें झूठा बताया था।
Shruti Haasan Biography In Hindi

हिंदी फिल्म डी-डे को तमिल में रीमेक किया गया था। इस फिल्म में श्रुति और अर्जुन रामपाल के एक पोस्टर ने भी विवाद खड़ा किया था। माना गया था कि पोस्टर में श्रुति को गलत तरह से दिखाया गया है। श्रुति ने इस फिल्म में पाकिस्तानी सेक्स वर्कर का रोल किया था।
Shruti Haasan Biography In Hindi

ति ने सनसनी फैला दी थी जब एक पार्टी में उन्हें और हीरोइन तमन्ना भाटिया को लिपलॉक करते देखा गया था। ये तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं।
Shruti Haasan Biography In Hindi

श्रुति ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी जब एक फिल्म के सेट से उनकी ये तस्वीरें वायरल हुईं। दक्षिण की फिल्म येवडू में काम करते वक्त उनकी चुपके से ली गई कुछ तस्वीरें लीक हो गई थीं जिनमें वे काफी बोल्ड दिख रही थीं। वे इंटरनेट पर भी इतनी चर्चित हुईं कि अचानक ही दक्षिण की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हीरोइन बन गईं।
Shruti Haasan Biography In Hindi

श्रुति हसन ने 2013 में न्यू यॉर्क की मैगजीन मैक्सिम के लिए हॉट कवर फोटोशूट कराया था। ब्लैक लॉन्जरी में वे बेहद सेक्सी लग रही थीं। हालांकि इसके लिए भी उनकी काफी आलोचना हुई थी लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्हें वे बहुत पसंद आईं।
Shruti Haasan Biography In Hindi

कुछ ही वक्त पहले श्रुति फिर खबरों में आई थी जब उनके एक पागल फैन ने उनका घर तक पीछा किया था और उनके साथ बद्तमीजी की थी।


धन/सम्पति

वेतन (Per Film)  6 करोड़  पर फिल्म 
संपत्ति (Property) 44  करोड़ लगभग 

Shruti Haasan Biography In Hindi

श्रुति हसन के सोशल मीडिया अकाउंट।

Instgram Page

Facebook Page

Twitter Page


श्रुति हसन की टॉप 10 फिल्मे।

 फिल्मे  साल  सह कलाकार 
7आम अरिवु 2011  सूर्या 
रेस गुर्रम  2014  अल्लू अर्जुन
गब्बर इज बैक  2015  अक्षय कुमार
श्रीमंतुडु 2015  महेश बाबू
वेदालम  2015  अजित कुमार
सिंघम 3  2017  सूर्या 
कटमारायडु  2017  पवन कल्याण 
बहन होगी तेरी  2017  राजकुमार राव 
क्रैक  2021  रवि तेजा 
द पावर  2021  विद्युत् जामवाल 

यह भी जाने –

पूजा हेगड़े का जीवन परिचय।

कियारा आडवाणी का जीवन परिचय।

 विक्रम का जीवन परिचय।


श्रुति हसन से जुडी रोचक जानकारियाँ

श्रुति हासन ने अपने चेहरें को पतला करवाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी।

एक समय में श्रुति हसन के पिता कमल हासन के अफेयर के किस्से खूब चर्चा में रहे। एक्टर कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे। इसी बीच सारिका प्रेग्नेंट हो गईं उन्होंने बेटी श्रुति हासन को जन्म दिया।

श्रुति हासन के पिता कमल हासन बॉलीवुड और कॉलीवुड दोनों के ही जाने माने अभिनेता है श्रुति की माता सारिका ठाकुर वह भी बॉलीवुड की एक श्रेष्ठ अभिनत्री में रह चुकी है इसके अलावा श्रुति की एक छोटी बहन है जिसका नाम अक्षरा हासन यह भी बॉलीवुड की अस्सिटेंट डायरेक्टर और अभिनेत्री है।

श्रुति हसन बचपन में अपना नाम बदलकर स्कूल जाया करती क्यकि वो ये नहीं चाहती की कोई उनके पिता की वजह से जाने की वो कितने बड़े सुपरस्टार की बेटी है।

श्रुति हासन के जन्म के दो साल बाद सारिका ने साल 1988 में कमल हासन से शादी की। शादी के बाद सारिका ने फिल्मों से दूरी बना ली। साल 1991 में सारिका ने अपनी दूसरी बेटी अक्षरा को जन्म दिया।

श्रुति ने अपनी सिंगिग की शुरुआत मात्र 6 साल की उम्र से ही कर दी उन्होंने अपने पिता की फिल्म तेवर मगन में अफ्ला गाना गया था इसके अलावा उनके पिता के द्वारा निर्देशित फिल्म चाची 420 में भी उन्होंने गाना गया जोकि काफी सफल रहा इसके बाद ही सिंगिंग में अपना कैरियर बनाना शुरू कर दिया और अच्छी सिंगिंग सीखने के लिए कलिफ़ोर्निया में चली गई।

श्रुति ने बॉलीवुड में एंट्री इमरान खान के अपोजिट लक फिल्म से की हालांकि यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी तभी उन्होंने अपना रुख साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ किया जहाँ पर श्रुति ने कई सुपर हिट फिल्मे की।

बॉलीवुड में कई फिल्में की लेकिन कोई फिल्म ज्यादा कमाल ना कर सकी लेकिन तमिल और तेलुगू सिनेमा में उनकी एक्टिंग की तारीफ की जाती है।

श्रुति अलग-अलग के डांस में भी कर लेती और ख़ास करके कुचिपुड़ी डांस में माहिर है इसके अलावा यह 8 तरह की अलग-अलग भाषाएँ भी बोल सकती है।

इन्हें गाने गाना, डांस करना,शॉपिंग करना,किताबे पढना और लिखना बेहद पंसद है।

श्रुति हासन और राजकुमार राव की फिल्म “बहन होगी तेरी” श्रुति के बॉलीवुड फिल्मो में सबसे बुरी तरह से फ्लॉप होने वाली फिल्म थी जिसने पहले 3 दिनों में 80 लाख रूपए की कमाई भी नहीं हुई।

श्रुति हासन फिल्मों में अभिनय के अलावा कई विज्ञापन भी किए है जैसे इन्होने सिंगर एहसान लॉय के साथ एक चॉकलेट ब्रांड का विज्ञापन किया था।

श्रुति ने काथी संदई नाम की तमिल फिल्म में गाना गया जोकि साऊथ की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया था।

श्रुति साऊथ की फिल्मों के लिए अब तक 3 बार फिल्मफेयर अवोर्ड फॉर लीडिंग एक्टर फिमेल प्राप्त कर चुकी है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *