शाहरुख़ खान का जीवन परिचय। Shahrukh Khan Biography In Hindi

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

शाहरुख़ खान जो एक प्रशिद्ध भारतीय अभिनेता, टी.वी अभिनेता, प्रोडूसर, टेलेविज़न प्रेसन्टेनर है, वे एक ऐसे शख्स है जिनके फैंस आपको हर वर्ग के लोग देखने को मिलेंगे जिनमे खासतौर में लड़किया है जो शाहरुख़ खान की दीवानी है, आज हम जानेगे शाहरुख़ खान के जीवन के बारे में शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindiशाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

एक नजर शाहरुख़ खान के जीवन परिचय के बारे में।

असली नाम  शाहरुख़ खान
अन्य नाम  बादशाह, किंग ऑफ़ रोमांस
उपनाम  किंग खान, एस.आर.के
व्यवसाय  अभिनेता, प्रोडूसर, उद्यमी

शाहरुख़ खान का लुक।

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

कद (Hight)  5 फिट 8 इंच  (173  से.मी)
वजन (Weight)  75 किलोग्राम (KG)
छाती (Chest)  42 इंच 
कमर (Waist)  34 इंच 
भुजाये (Arms)  13 इंच बाइसेप्स 
आँखों का रंग (Eyes Colour)  गहरा भूरा
बालो का रंग (Hair Colour)  काला

शाहरुख़ खान का व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)

जन्मतिथि (DOB)  2 नवंबर 1965
उम्र 2021 में   55 वर्ष
जन्मस्थान (Birth Place)  नयी दिल्ली, भारत
राशि (zodiac)  वृश्चिक
राष्ट्रीयता (Nationality)  भारतीय
गृहनगर (Hometown)  नयी दिल्ली भारत
स्कूल (School)  सेंट कोल्बा स्कूल दिल्ली
महाविद्यालय / विश्विधायलय    हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविधालय, दिल्ली

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

शैक्षिक योग्यता (qualification)  बी.ए (HONS.)  पास 

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

मास्टर डिग्री इन मार्स कम्युनिकेशन (फिल्म मेकिंग) 

साइन (signature)  शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

प्रेम सम्बन्ध एव परिवार।

शाहरुख़ खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में आते आते अपनी प्रेमिका गौरी से शादी कर ली थी। इसलिए और इस कपल्स को लोगो द्वारा खाफी पसंद भी किया जाता है इसलिए शाहरुख़ खान का नाम बहुत ही काम अभिनेत्रियों से जोड़ा गया जिनमे से एक प्रियंका चोपड़ा भी थी लेकिन बाद ये सिर्फ अफवाह शाबित हुई। शाहरुख़ और गोरी आज बहुत खुश है। और इन दोनों कपल्स को एक मिसाल माना जाता है।

वैवाहिक स्थिति  विवाहित
गर्लफ्रेंड  गोरी छिब्बर
विवाह तिथी 25 अक्टूबर 1991

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

पत्नी (Wife) गौरी खान

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

भाई  कोई नहीं
बहन  शहनाज़ रुख खान (बड़ी बहन)

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

बेटा (Son) आर्यन खान और अब्राहम खान
बेटी (Doughter)   सुहाना खान

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi


शाहरुख़ खान के पिता कई तरह का व्यापार करते थे जिनमे उनका एक रेस्टोरेंट भी शामिल है, उनका परिवार माध्यम-वर्गीय था जो एक किराये के अपार्टमेंट में रहते थे। 

पिता (Father)  ताज मोहम्मद खान (व्यवसायी)
माता (Mother) लतिफ़ फ़ातिमा (मजिफ़ायत, सामाजिक कार्यकर्ता)

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi


शाहरुख़ खान और गोरी की प्रेम कहानी (Love Story)

शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी एक मिसाल है। आज भी जब फिल्म इंडस्ट्री में कपल की बात होती हैं तो सबसे ऊपर नाम शाहरुख़ और गौरी का होता है। दोनों ने बड़े प्यार और मेहनत से, और अपने दम पर सारे शौहरत हासिल किये है। उनकी प्रेम कहानी की बात करें तो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। गौरी को पाने के लिए शाहरुख ने सारी हदे पार कर दी थीं,

1984 में मिले थे गौरी और शाहरुख- बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहरुख को जब गौरी से प्यार हुआ तब वह सिर्फ 18 साल की थी। ऐसा कहा जाता हैं कि दोनों की फर्स्ट डेट दिल्ली की पंचशिला क्लब में की थी। दोनों ने पहली मुलाकात पूल के किनारे बैठकर गोला की चुस्कियां लेते हुए स्पेंड की थी, एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था कि उन्होंने गौरी के घर पर फ़ोन किया था और कहा था कि ‘मैं गौरी की दोस्त शाहीन बोल रही हूँ,

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

1991 में हुई दोनों की शादी – शाहरुख और गौरी को शादी के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, लेकिन कहते हैं ना ‘अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो, यो पूरी कायनात उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है’ ऐसा ही कुछ हुआ था शाहरुख और गौरी के साथ। बता दें, गौरी जब शाहरुख से मिली थी तब वह मॉडल थीं। मॉडलिंग के सिलसिले में वह दिल्ली से मुंबई चली आई। और पीछे पीछे शाहरुख भी चले आये। कहते है दोनों के बीच झगड़ा होने के वजह से गौरी दिल्ली से मुंबई आ गई थीं वो भी शाहरुख को बिना बताये। जेब में सिर्फ 10 हज़ार लिए शाहरुख भी मुंबई आ गए। दोनों साथ में मुंबई गोराई बीच के यहां रहने लगे। 25 अक्टूबर, 1991 में दोनों ने शादी कर ली। शादी में शाहरुख ने वहीँ सूट पहना था जो उन्होंने ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ में पहना था,

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

1991 में वह मुंबई में बस गए – शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग की शुरुवात 1988 में टीवी सीरियल फौजी और फिर 1989 में सर्कस में काम किया था। 1991 में दिव्या भारती स्टारर ‘दिवाना’ में ,अहम् किरदार में नजर आये। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा। एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी। उनको ‘किंग ऑफ़ रोमांस’ कहा जाता है। इतने कम समय में सफलता पाना आम बात नहीं होती लेकिन बता दें, गौरी का शाहरुख को पूरा सपोर्ट था जिसके वजह से वह अपनी लगन और मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे है,

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

इंटरव्यू के दौरान गौरी खान ने कहा था कि ‘मेरी ज़िन्दगी सिर्फ शाहरुख और बच्चों के साथ है’। उन्होंने आगे कहा- ‘वह दुनिया के सबसे अच्छे पति और पिता है। मैं हमेशा कहती हूँ कि मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूँ कि मैं शाहरुख मेरे जीवनसाथी है। मेरे उनके लिए बहुत प्यार है और वह सिर्फ मन्नत अंदर ही रहता हैं, मुझे दिखाकर प्यार करना बिलकुल नहीं पसंद,

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

शाहरुख और गौरी का खुशहाल परिवार – शाहरुख और गौरी ख़ुशी से अपने तीनो बच्चों के साथ मुंबई बांद्रा में रहते हैं। इनकी प्रेम कहानी लोगों के लिए मिसाल हैं। आज भी शाहरुख लोगों के दिलों में राज करते है,


शाहरुख़ खान का डेब्यू (Carrier)

शाहरुख़ खान के करियर की शरुवात टीवी प्रोग्राम से हुई थी दिल दरिया ,फौजी, सर्कस जैसे कार्यकमो से उन्होंने अपने पहचान बनाई, और फ़िल्मी करियर की शुरुवात फिल्म दीवाना 1992  से हुई थी, और फिल्म दीवाना उस वक़्त बहुत बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी जिसके लिए शाहरुख़ खान को फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था, इसी फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में स्थापित किया और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते गए,

फौजी 1988 (टीवी कलाकार) 

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In HindiShahrukh Khan Biography In Hindi

दीवाना 1922 (फिल्म अभिनेता) 

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In HindiShahrukh Khan Biography In Hindi


शाहरुख़ खान की पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

पसंदीदा अभिनेता  दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्री  मुमताज, सायरा बानो
पसंदीदा टीवी शो  Narcos
पसंदीदा रंग  नीला, काला, सफ़ेद
पसंदीदा किताब  द हिचहाइकर गाइड टू द गैलेक्सी (लेखक डगलस)
पसंदीदा कार  B.M.W 
पसंदीदा पहनावा  जींस, टीशर्ट और जैकेट
पसंदीदा स्थान  लंदन और दुबई
पसंदीदा इत्र  Diptyque, Armani, Tuscany and Azzaro
पसंदीदा संगीत निर्देशक  ए.आर.रहमान
पसंदीदा खेल  हॉकी, फुटबॉल और क्रिकेट
पसंदीदा सह अभिनेत्रियां  जूही चावला, काजोल, माधुरी दीक्षित
पसंदीदा सह अभिनेता  संजय दत्त, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ
पसंदीदा फिल्म निदेशक  मनमोहन देसाई
पसंदीदा फुटबॉल खिलाडी  Socrates, Pele, Maradona and Mattheus
पसंदीदा विषय  अंग्रेजी
पसंदीदा ऐतिहासिक व्यक्ति  चंगेज खान. हिटलर, नेपोलियन
पसंदीदा भोजन  तंदूरी चिकन, चाईनीज खाना
पसंदीदा पेय पर्दाथ  पेप्सी और कॉफी
पसंदीदा वाक्यांश  Let Do This
पसंदीदा चाट मसाला  लाल मिर्च

शाहरुख खान से जुड़े विवाद (Controvercies)

  • वर्ष 2008 में शाहरुख़ कैटरीना के जन्मदिन के दौरान सलमान खान से भिड़ने को लेकर विवादों में रहे!

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

  • वर्ष 2009 में शाहरुख़ को नई जर्सी के एयरपोर्ट पर उनके नाम में खान जुड़े होने के चलते हिरासत में लिया गया शाहरुख़ वहा एक साउथ एशियन इवेंट में शामिल होने गए थे “जहा वो गेस्ट ऑफ़ ऑनर थे”! कांग्रेस एम पी शुक्ला के US के अधिकारियो से बात करने पर ही उन्हें छोड़ा गया!   
  • वर्ष 2009 में पूर्व क्रिकेटर सुनील गवास्कर और शाहरूख खान के बीच भी काफी बड़ी जुबानी जंग हुई थी। एक अखबार में गवास्कर ने शाहरुख की टीम केकेआर के तत्कालीन कोच जॉन बुचानन को ‘विफल’ खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि वो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को वो करने को कहते हैं, जो वो खुद कभी नहीं कर सके!
  • गौरी के लिए अपने प्यार के लिए मशहूर शाहरुख का नाम ‘पिग्गी चॉप्स’ प्रियंका चोपड़ा के साथ जोड़ा गया। यह पहली बार था कि शाहरुख का नाम किसी को-स्टार के साथ जोड़ा गया। शाहरुख ने इस मामले पर चुप्पी साधे रखी, वहीं प्रियंका ने भी कभी सीधे जवाब नहीं दिया। लेकिन करण जौहर के शो पर उन्होंने कहा कि उन्हें शाहिद शाहरुख के नाम से चिढ़ाते थे!
  • एक विवाद तब भी खड़ा हुआ था, जब आईपीएल के मैच के दौरान शाहरुख अपने बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ अपनी बहन शहनाज के साथ देखे गए, लेकिन गौरी वहां मौजूद नहीं थीं। अटकलें लगीं कि गौरी-शाहरूख में प्रियंका चोपड़ा की वजह से दिक्कतें आ रहीं हैं और गौरी उनसे खफा है! 
  • 2012 में उन्होंने एक पार्टी में शिरीष कुंदर (फराह खान के पति) को थप्पड़ मरने की वजह से भी वो विवादों में रहे!

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

  • उसी वर्ष 2012 में IPL मैच के दौरान वानखडे स्टेडियम में मैदान पर जाने को लेकर शाहरुख़ खान की सुरक्षाकर्मियो के साथ बहस हो गयी थी जिस वजह से एक स्थानीय कार्यकर्त्ता ने उनके खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज कर दी की शाहरुख़ शराब पीकर उनसे गाली गलोच की जिसके बाद मुंबई क्रिकेट असोसिएन ने शाहरुख़ खान पर 5 साल का प्रतिबंध (BAN) लगा दिया था!

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

  • 2012 में उन्हें IPL मैच के दौरान उन्हें सावर्जनिक रूप से उन्हें धूमपान करते देखा गया जिस वजह से भी वो विवादों में रहे!

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi

  •  वर्ष 2013 में महाराष्ट्र के रेडियोलॉजिस्ट एसोसिएशन ने उन पर तीसरे बेटे अब्राम के जन्म के दौरान लिंग जाँच परीक्षण करवाने का आरोप लगाया, जिसे भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि, बीएमसी द्वारा उन्हें क्लीन चिट दे दी गई, इस वजह से भी वो विवादों में रहे! 
  • और अब हालिया विवाद। जन्मदिन के मौके पर एक टीवी चैनल के ट्विटर टाउनहॉल कार्यक्रम में अपने चाहनेवालों से मुखातिब होने आए शाहरुख ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश की असहिष्‍णुता बढ़ रही है। इसके बाद बयानबाजियों का दौर चल पड़ा। भाजपा नेताओं ने उन्हें पाकिस्तान का एजेंट तक बता डाला! 

 


धन/सम्पति।

वेतन (Per Film)  45 करोड़ 
संपत्ति (Property)  3780 करोड़ ($600 मिलियन लगभग)

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi


शाहरुख़ खान की टॉप 10 फिल्मे। 

वैसे तो शाहरुख़ खान सफल अभिनेताओं में से एक है और लगभग उनकी ज्यादातर फिल्मे सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर ही रही फैंस द्वारा शाहरुख़ खान की फिल्मो को बहुत प्यार मिला है अधिकतर लड़किया उनकी फिल्मे देखना ज्यादा पसंद करती है शाहरुख़ ने अपने करियर में लगभग हर तरह की फिल्मे की है, चाहे वो एक्शन फिल्म हो या लव स्टोरी, कॉमेडी, ड्रामा और इन सभी तरह की फिल्मो में उन्होंने अपना किरदार बखूभी निभाया है जो लोगो द्वारा खाफी पसंद भी किया है, उन्होंने हीरो के तोर पर फिल्म दीवाना से शुरुवात की थी लेकिन बाद में उन्होंने नेगेटिव किरदार से भी दिल जीता जो उन्होंने फिल्म बाजीगर डर अंजाम जैसी फिल्मो में काम किया है!

फिल्मे  साल  सह कलाकार 
दीवाना   1992   दिव्या भारती 
डर   1993   जूही चावला 
दिलवाले दुल्हनिया ले जायँगे   1995   काजोल 
दिल तो पागल है   1997   माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर 
कुछ कुछ होता है   1998   काजोल, रानी मुखर्जी 
मोहब्बतें  2000   ऐश्वर्या राय 
देवदास   2002   माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय
वीर ज़ारा   2004   प्रीति जिंटा 
डॉन   2006    प्रियंका चोपड़ा  
चेन्नई एक्सप्रेस   2013    दीपिका पादुकोण  

शाहरुख़ खान के सोशल मीडिया अकॉउंटस

instagram page

Twitter Page


शाहरुख़ खान से जुडी रोचक जानकारियाँ !

  • शाहरुख़ खान की पहली फिल्म दीवाना है ये तो सब जानते है, पर बहुत काम लोगो को ये बात पता होगी उनकी पहली फिल्म अपीरियंस 1989 की फिल्म in which Annie gives it those ones से हुई थी,
  • शाहरुख ने इस फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट का रोल प्ले किया था और बस वह कुछ ही सीन में वह नजर आए थे. यह उस टाइम की बहुत अनोखरोस्टेड फिल्म थी जिसे डीडी नेशनल पर लेट नाइट स्लॉट पर दिखाया गया था. इस फिल्म की राइटर और एक्ट्रेस अरुंधति रॉय को इस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड भी दिया गया था,
  • शाहरुख के जन्म होने के समय उनकी दादी ने उनका नाम अब्दुल रहमान रखा था पर जब स्कूल जाने की बात हुई तो उनके पिताजी ने यह नाम बदलकर शाहरुख रख दिया था. यह उन्होंने इसलिए किया क्योंकि शाहरुख की बहन का नाम लालारुख है और वह उनकी बहन से मिलता जुलता नाम ही उन्हें देना चाहते थे,
  • शाहरुख अपने टीवी कैरियर से बहुत ही सेटिस्फाई थे और उन्हें उस टाइम पर फिल्में में कोई इंटरेस्ट नहीं था पर 1990 में जब उनकी मदर लतीफ फातिमा खान चल बसी तब शाहरुख खान ने डिसाइड किया कि वह दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो जाएंगे और फिल्मों में ट्राई करना शुरू करेंगे,
  • जैसे शाहरुख बचपन में हॉकी के लिए पेशनेवल थे वैसे ही उन्हें आर्मी जॉइन करने में भी बहुत इंटरेस्ट था पर पिताजी की मृत्यु के बाद और फैमिली का कोई सपोर्ट ना मिलने के कारण वह कभी आर्मी एग्जाम की तैयारी नहीं कर पाए.
  • इसी कारण जब शाहरुख को फौजी सीरियल के लिए कास्ट किया गया तो ट्रेनिंग के दौरान शाहरुख सबसे पहले लोकेशन पर पहुंच जाते थे. शाहरुख के इसी पैशन को देखकर उन्हें छोटे रोल से रिप्लेस कर एक बड़े रोल के लिए प्रमोट कर दिया गया,
  • फिर मुंबई से होने के बाद वह मूवमेंट आई जब ड्राइफ पर बैठे हुए शाहरुख ने अपने दोस्त को कहा कि मैं 1 दिन इस शहर पर राज करूंगा चाहे उस वक्त इस बात को सब ने मजाक में लिया हो पर आने वाले सालों में शाहरुख की यह बात सच होने वाली है,
  • एक्टर पवन मल्होत्रा जो एक 80 के दशक में कहीं पॉपुलर सीरियल में एक्टिंग कर चुके थे उन्हें ही टीवी सीरियल सर्कस ऑफर किया गया था पर उसी दौरान उन्हें एक फिल्म का ऑफर भी आ गया. उन्हें वह से छोड़ना पड़ा फिर प्रोड्यूसर ने सीरियल के लिए शाहरुख को साइन किया यह भी एक लक की ही बात है. जिस फिल्म के लिए पवन ने यह शो छोड़ा था. वह फिल्म कभी बन ही नहीं पाई और सर्कस के वजह से ही शाहरुख खान टेलीविजन पर पॉपुलर आर्टिस्ट बन गए,
  • करण जौहर की शाहरुख खान से मुलाकात एक टीवी शो के सेट पर हुई थी जहां शाहरुख को इंद्रधनुष नाम का एक सीरियल ऑफर किया गया था और उसी शो में करण को भी एक छोटा सा रोल दिया गया था. हालांकि शाहरूख खान ने यह शो शूटिंग से पहले ही छोड़ दिया पर रिहर्सल के दौरान उनकी मुलाकात करण जोहर से हुई और दोनों की दोस्ती वहीं से शुरू हुई,
  • शाहरुख खान के लिए कभी हां कभी ना फिल्म काफी इम्पोर्टेन्ट थी. शाहरुख को फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने डायरेक्टर से फिल्म के लिए ₹25000 फीस ही चार्ज ली और उन्होंने कहा कि बाकी के पैसे आप फिल्म के बजट में लगा दो. शाहरुख ने इस फिल्म की टिकट भी थिएटर के बाहर खुद भेजी थी,
  • शाहरुख की गोरी से मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी बस यहीं से इन दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और कुछ महीने बाद यह दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे पर कुछ टाइम वेट करने के बाद ही इन दोनों के रिलेशन में प्रॉब्लम आना शुरू हो गई,
  • चक दे इंडिया जोगी शाहरुख खान की वन ऑफ द बेस्ट एक्सपेंसिव मूवी में से एक है. इस फिल्म की पहली चॉइस शाहरुख खान नहीं थे बल्कि सलमान खान को यह फिल्म ऑफर की गई थी. पर सलमान ने इस फिल्म के क्लाइमेक्स को चेंज करने की डिमांड की जिसकी वजह से उनका और प्रोड्यूसर का एग्रीमेंट नहीं हो पाया फिर इस फिल्म को शाहरुख खान को किया गया.शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi
  • तब उन्हें इस story में अपने पर्सनल सेंटीमेंट नजर आए शाहरुख का कहना है कि स्कूल के दौरान में भी हॉकी का प्लेयर बनना चाहता था पर इंजरी के वजह से मैं दसवीं के बाद हॉकी नहीं खेल पाया इसलिए मैं चक दे इंडिया द्वारा अपने याद को एक्सपेंसिव बनाना चाहता था,
  • शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत मैं कहां था कि वह किसी व्यक्ति के साथ किसिंग सीन नहीं करेंगे पर 2012 की फिल्म जब तक है जान शाहरुख खान की पहली फिल्म बनी जिसमें शाहरुख खान अपने को एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को किस करते नजर आए इसी तरह 2016 की फिल्म जब हैरी मेट सेजल में शाहरुख ने अनुष्का के साथ किसिंग सीन किया था,
  • शाहरुख ने अपने सिग्नेचर स्टाइल से दुनिया भर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसमें वह अपने दोनों हाथों को हवा में लहराते हैंशाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi
  • 90 के दशक के अंत तक पहुंचते पहुंचते वह एक स्थापित कलाकार बन गए थे, खासकर युवाओं के बीच और यही नहीं पर्दे पर बिना किसी सह-कलाकार को चुंबन का दृश्य किए बिना भी उन्हें बॉलीवुड में “किंग ऑफ़ रोमांस” का ख़िताब भी मिला,
  • उन्हें फिल्म कुछ कुछ होता है में अभिनय के साथ-साथ फिल्म के एक्शन निर्देशन के लिए भी ख्याति प्राप्त हुई। यही नहीं उन्होंने फिल्म में रानी मुखर्जी को शामिल करने के लिए करण जौहर से सिफारिश भी की,
  • फिल्म “दिल से” के एक गीत “चल छैंया छैंया” को चलती ट्रेन में फिल्माया गया था जिसमें शाहरुख़ ने अन्य नर्तकों के भांति सुरक्षा नहीं ली हुई थी,शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi
  • ब्लॉकबस्टर फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” करने के बाद उनका नाम घर-घर में लोकप्रिय हो गयाशाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi
  • शाहरुख़ अपने वास्तविक जीवन में कभी हकलाते हुए नहीं बोलते हैं लेकिन उनका फिल्म डर में हकलाते हुए एक डायलॉग “आई लव यू कक्क किरण” को कहा जिसे वर्तमान में कई कार्यक्रमों में इस्तेमाल किया जाता है,शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi
  • शाहरुख को पहली बार हेमा मालिनी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दिल आशना है’ की पेशकश की गई थी, लेकिन उनकी पहली फिल्म दीवाना थी जो जून 1992 में रिलीज़ हुई थी,शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi
  • अगर हम ऐसे ही लकी बात करें तो शाहरुख खान को दीवाना भी लकली तब मिली जब फिल्म के लीड एक्टर अरमान कोहली ने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया जिसके बाद शाहरुख को फिल्म में लिया गया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही,
  • फिल्म दीवाना में जब शाहरुख को कास्ट किया गया तो उनकी एक्टिंग फीस ₹500000 थी पर उन्हें सिर्फ ₹400000 ही दिए और कहा अगर फिल्म हिट हुई तो बाकी के ₹100000 दिए जाएंगे दीवाना बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही पर शाहरुख को बचे हुए ₹100000 कभी नहीं दिए गए,
  • एक साक्षात्कार के दौरान, उन्होंने बताया कि उनकी मां एक दक्षिण भारतीय थीं, जो कि आंध्र प्रदेश से थीं और बाद में कर्नाटक में स्थापित हो गई थीं,
  • शाहरुख खान के पिता स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के दूर के रिश्तेदार थे, क्योंकि उनके पिता जनरल शाह नवाज के चचेरे भाई थे, जो सुभाष चंद्र बोस के दूसरे कमांडर थे,
  • उनके माता-पिता ने प्रेम विवाह किया था, जिसके चलते उनकी पहली मुलाकात अस्पताल में हुई, उस समय उनकी मां घायल अवस्था में थीं और उन्हें रक्त की आवश्यकता थी, तब उनके पिता ने रक्त दान किया। तब से वह दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए,
  • उनका नाम शाहरुख है, जिसका अर्थ “राजा का चेहरा” है,
  • शाहरुख ने अपने जीवन के पहले पांच साल मैंगलोर में बिताए थे, जहां उनके नाना इफ्तियार अहमद एक इंजीनियर थे,
  • वर्ष 1981 में, जब वह 15 वर्ष के थे तब उनके पिता का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था,
  • शिक्षा के अलावा वह खेल-कूद में भी काफी सक्रिय थे, जिसके चलते वह अपने स्कूल में हॉकी और फुटबॉल टीम के कप्तान थे,
  • किशोरावस्था के दौरान वह दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, मुमताज, इत्यादि जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं व अभिनेत्रियों की नकल (मिमिक्री) करते थे,
  • शाहरुख़ का पहला वेतन ₹ 50 था, जिसे उन्होंने दिल्ली में पंकज उधास के एक संगीत कार्यक्रम में अनुरक्षण के रूप में कार्य करते हुए प्राप्त किया था। उन्होंने एक बार दरिया गंज में एक छोटे से रेस्तरां कारोबार का विस्तार करने की कोशिश की, लेकिन किसी कारणवश वह चल नहीं पाया,
  • अपना पहला वेतन प्राप्त करने के बाद शाहरुख़ आगरा की ट्रेन पकड़ कर ताजमहल देखने गए,
  • वर्ष 1988 में, उन्हें पहली बार लेख टंडन के टेलीविजन शो- दिल दारिया में एक भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन शो के प्रसारण में लगातार देरी होने के कारण उन्होंने फौजी टेलीविज़न शो से अपने टीवी अभिनय करियर की शुरुआत की,
  • वह तंदूरी चिकन के बहुत शौकीन हैं और एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि वह वर्ष के 365 दिन तंदूरी चिकन को खा सकते हैं,
  • उन्हें घुड़सवारी करते हुए डर लगता है और उन्हें आइसक्रीम खाना भी पसंद नहीं है,
  • शाहरुख़ खान का इंग्लैंड में लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में मोम का पुतला स्थापित है,शाहरुख़ खान का जीवन परिचय Shahrukh Khan Biography In Hindi
  • शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया जब वह एक डांस ग्रुप के हिस्सा थे तब शाहरुख खान उन्हें एक्टिंग के लिए प्रसारित किया था. शाहिद कपूर अपनी लीन फिजिक् की वजह से बहुत अंडरकॉन्फिडेंट रहते थे.
  • शाहरुख ने शाहिद को कहा कि मैं भी तुम्हारी एज में बहुत दुबला पतला हुआ करता था तुम इन सब चीजों की चिंता मत करो अगर अच्छा डांस कर लेते हो तुम एक अच्छी एक्टिंग भी सीख सकते हो,
  • वर्ष 2018 में, आनन्द एल. राय की फिल्म “ज़ीरो” में शाहरुख़ खान प्रमुख भूमिका निभाई हैं, जो श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी,   

 

यह भी पड़े : –

टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय।

के.जी.एफ स्टार यश का जीवन परिचय।

कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय।

ऋतिक रोशन का जीवन परिचय ।


FAQ

Q. शाहरुख खान का जन्म कहां हुआ था ?
A. नई दिल्ली। 

Q. शाहरुख खान की पहली फिल्म ?
A. शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना थी। जिसे साल 1992 में रिलीज किया गया और इस फिल्म से शाहरुख खान की रातो रात किस्मत बदल गयी थी। और ये फिल्म एक सुपरहिट शाबित हुई थी। 

Q. शाहरुख खान का घर कहां है ?
A. शाहरुख खान का घर (बांग्ला) मुंबई में है जिसे मन्नत के नाम से जाना जाता है। 

Q. शाहरुख खान कहां का रहने वाला है ?
A. शाहरूख खान का जन्‍म दिल्‍ली में हुआ था। उनके पिता पेशावर, पाकिस्‍तान से थे।

Q. शाहरुख खान कुल संपत्ति ?
A. एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान के पास कुल संपत्ति लगभग 5100 करोड है। 

Q. शाहरुख खान पहले क्या काम करता था?
A. शाहरुख़ खान का जन्म एक आम परिवार में हुआ था। और शुरुवाती दिनों में वो सिनेमा हॉल के बाहर टिकट बेचने का काम करते थे।  

Q, शाहरुख खान की उम्र ?
A. शाहरुख खान की उम्र 56 वर्ष है। 

Q. शाहरुख खान के कितने बच्चे हैं ?
A. शाहरुख खान के तीन बच्चे हैं। जिनमे बड़ा बेटा आर्यन एक बेटी सुहाना और एक सबसे छोटा बेटा अबराम है।


Shahrukh Khan Biography In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *