साई पल्लवी का जीवन परिचय। Sai Pallavi Biography In Hindi

Sai Pallavi Biography In Hindi

साई पल्लवी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और डांसर है। जो मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्मो में काम करती है। साई पल्लवी एक अभिनेत्री होने के साथ साथ एक एम.बी.बी.एस. डॉक्टर भी है। आज हम जानेंगे साई पल्ल्वी जीवन से जुडी कई बातो के बारे में साथ ही जानेंगे साई की बेहतरीन फिल्मो और उनके परिवार प्रेम प्रसंग  में भी आइये शुरू करते है। साई पल्लवी का जीवन परिचय Sai Pallavi Biography In Hindi .

Sai Pallavi Biography In Hindi

एक नजर साई पल्लवी के जीवन परिचय के बारे में।

असली नाम साई पल्लवी सेंठामराई
उपनाम साई पल्लवी
व्यवसाय अभिनेत्री और डांसर

साई पल्लवी का लुक

Sai Pallavi Biography In Hindi

कद (Hight) 5 फिट 5 इंच (165 cm)
वजन (Weight) 55 kg
बॉडी साइज (Figure) 34-26-34
आँखों का रंग (Eyes Colour) गहरा भूरा
बालो का रंग (Hair Colour) काला

साई पल्लवी व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)

जन्मतिथि (DOB) 9 मई 1992
उम्र (Age) 29 वर्ष
जन्मस्थान (Birth Place) कोटागिरी तमिलनाडु
राशि (zodiac) वृषभ
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown) कोयंबटूर, तमिलनाडु, भारत
स्कूल (School) अविला कान्वेंट स्कूल, कोयंबटूर तमिलनाडु
कॉलेज (University) टिबिलसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, टिबिलसी, गर्जिया
शैक्षिक योग्यता (Qualification) MBBS
धर्म(Religion) हिन्दू
साइन (Signature) Sai Pallavi Biography In Hindi

साई पल्लवी का डेब्यू (Carrier)

साई पल्लवी ने फिल्मों में बचपन से ही अभिनय किया है।  2003 में मलयालम भाषी फिल्म कष्ठुरिमन में अपना चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया था। इसके इसके बाद साई पल्ल्वी ने साल 2015 में प्रेमम से अपने लीड रोल की शुरुवात की थी । जो की एक मलयालम भाषा की कमिंग एज फिल्म थी। और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर शाबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने 1 और मलयालम फिल्म काम किया और उन्होंने तेलुगु फिल्मो में भी काम किया।

मलयालम डेब्यू

प्रेमम (2015)
Sai Pallavi Biography In Hindi

तेलुगु डेब्यू

फ़िदा (2017)
Sai Pallavi Biography In Hindi

तमिल डेब्यू

मारी 2 (2018)
Sai Pallavi Biography In Hindi


साई पल्लवी का परिवार (Family)

पिता (Father) सेंथामरा कन्नन (एक केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारी)
माता (Mother) राधा कन्नन (होममेकर
भाई (Brother)  ज्ञात नहीं
बहन (Sister) पूजा कन्नन (अभिनेत्री)

Sai Pallavi Biography In Hindi


साई पल्लवी की पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

पसंदीदा भोजन चॉक्लेट्स और मिठाई
पसंदीदा अभिनेता कमल हसन, सुरिया, माम्मूटी
पसंदीदा अभिनेत्री ज्योथिका, सिमरन
पसंदीदा चरित्र अभिमन्यु और महाभारत
पसंदीदा रंग गुलाबी, नीला

प्रेम सम्बन्ध एंव अन्य जानकारियाँ।

साई पल्ल्वी प्रेम जैसे नाम से देय ही रही है वो एक सिंपल लड़की लेकिन अभी तक उनका नाम किसी के साथ जोड़ा नहीं गया और मीडिया रिपोटो के द्वारा जो नाम साई पल्ल्वी के साथ जोड़े गए है उनको महज एक अफवाह ही माना गया है।


साई पल्लवी से जुड़े विवाद (Controvercies)

वैसे तो साई पल्ल्वी का  नाम विवादों से दूर ही रहता है लेकिन कुछ मांमले ऐसे भी ए जिसमे न चाहते हुए भी साई पल्ल्वी को विवादों का सामना करना पड़ा है आइये जानते है क्या है वे विवाद और मशले।

साई पालवी का नाम विवाद में कुछ वक्त पहले तब आया जब उनको एक फेयरनेस कंपनी की तरफ से उन्हें विज्ञापन करने के लिए कहा गया था और साथं ही उन्हें इस विज्ञापन को करने के लिए 2 करोड़ की मोटी रकम देने को भी कहा गया था ,लेकिन साई पल्ल्वी ने इस ऑफर को ठुकरते हुए कहा था की वो इस फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन नहीं कर सकती थी क्योकि वो एक भारतीय है और उनका रंग सही है , और उनका ये भी मानना है की इस तरह के विज्ञापन लोगो पर खाफी  बुरा असर डालते है खासतौर पर महिलाओ को ये गलत सन्देश देते है। इसलिए वो इस तरह किसी भी ब्रांड या उत्पादों का हिस्सा नहीं बन सकती है।


धन/सम्पति

वेतन (Per Film) 4 करोड़ पर फिल्म
संपत्ति (Property) 29 करोड़ रूपए लगभग

Sai Pallavi Biography In Hindi

साई पल्लवी के सोशल मीडिया अकाउंट।

Instgram Page

Facebook Page

Twitter Page


साई पल्लवी की टॉप 10 फिल्मे।

साई पल्ल्वी ने बी तक अपने पूरे फ़िल्मी करियर में कई  फिल्मो में काम किया है। और इनमे उनकी ज्यादत फिल्मे ब्लॉकबस्टर या सुपरहिट रही है। आइये जनते उनकी 10 फिल्मो के बारे में और अपने अगर इनमे कोई फिल्म मिस कर रखी है तो जरूर देखिये और हमें कमैंट्स में बताये आपको इनकी कौन सी फिल्म है जो सबसे जयदा पसंद है।

 फिल्मे  साल  सह कलाकार 
कस्तूरी मान 2005  बाल कलाकार 
धाम धूम 2008  जय राम रवि, कंगना रनौत  
प्रेमम  2015  निविन पौली 
कलि  2016  दुलक़ुएर सलमान
फ़िदा  2017  वरुण तेज 
एमसीए मिडल क्लास अंबाला 2017  नानी, भूमिका चावला  
दिया  2018  नागा शौर्य 
पड़ी पड़ी लेचे माणासु  2018  शर्वानन्द 
मारी 2  2018  धनुष 
एन.जी.के  2019  सूर्या 

साई पल्लवी से जुडी रोचक जानकारियाँ

क्या साई ध्रूमपान और शराब का सेवन करती है ? ज्ञात नहीं

साई पल्लवी ने 2014  में जब TSMU में पढ़ाई कर रही थी जब निर्देशक अल्फोंज पुथरीन साई पल्ल्वी को फिल्म, प्रेमम में मलार की भूमिका के लिए ऑफर दिया।

इसके लिए उन्हें साउथ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उनकी मलयालम फिल्म काली भी बेहद पॉपुलर हुई थी, और उनकी एक्टिंग को ख़फ़ी पसंद किया गया था अभिनेत्री होने साथ साई एक ट्रेड डांसर भी है।

साई ने कभी भी डांस की ट्रैनिग नहीं ली बल्कि उन्होंने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय डांस वीडियोस देखकर डांस सीखा है।

केरल से न होते हुए भी साई पल्ल्वी को ओणम सेलिब्रेट करना बहुत पसंद है।

वैसे तो साई पल्ल्वी कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी बल्कि वो डॉक्टर की पढ़ाई कर रही थी लेकिन अगर साई अभिनेत्री नहीं बनती तो साई एक कार्डियोलॉजिस्ट बनती।

Sai Pallavi Biography In Hindi Sai Pallavi Biography In Hindi Sai Pallavi Biography In Hindi Sai Pallavi Biography In Hindi Sai Pallavi Biography In Hindi Sai Pallavi Biography In Hindi Sai Pallavi Biography In Hindi Sai Pallavi Biography In Hindi Sai Pallavi Biography In Hindi Sai Pallavi Biography In Hindi Sai Pallavi Biography In Hindi Sai Pallavi Biography In Hindi


कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय। Keerthy Suresh Biography In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *