रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय Rashmika Mandanna Biography In Hindi

Rashmika Mandanna Biography In Hindi

रश्मिका मंदना एक भारतीय अभिनेत्री जो दक्षिण भारत की बहुत ही पॉपुअर अभिनेत्रियो में से एक है। बहुत ही कम समय में खाफी हिट फिल्मे देने वाली अभिनेत्रीओ में एक है ,जिस वजह रश्मिका को आज के युवाओ का क्रश बताया जाता है. और इस वजह से इन्हे नेशनल क्रश भी कहा जाता है।  इन्होने अपने करियर की शुरुवात कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से की थी जो एक बहुत हिट फिल्म साबित हुई थी। और इसके बाद इन्होने कई बड़ी फिल्मो में में काम किया जो लगभग सभी फिल्मे हिट या सुपरहिट ही हुई है आइये जानते उनके जीवन से जुडी अनसुनी बातें और भी बहुत कुछ। रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय Rashmika Mandanna Biography In Hindi.

Rashmika Mandanna Biography In Hindi

एक नजर रश्मिका मंदाना के जीवन परिचय के बारे में। 

असली नाम   रश्मिका मंदाना
उपनाम   रश्मिका, कर्नाटका क्रश, नेशनल क्रश
व्यवसाय   अभिनेत्री , मॉडल

रश्मिका मंदाना का लुक 

Rashmika Mandanna Biography In Hindi

  कद (Hight)  5 फिट 6 इंच (168 cm)
  वजन (Weight)  54 KG
  बॉडी साइज (Figure)  33-25-34
  आँखों का रंग (Eyes Colour)  गहरा भूरा (Dark Brown)
  बालो का रंग (Hair Colour)  काला 

रश्मिका मंदाना का व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)

जन्मतिथि (DOB)   5 अप्रैल 1996
उम्र (Age)   26 वर्ष
जन्मस्थान (Birth Place)   विराजपेट कोडागू, कर्नाटक
राशि (zodiac)   मेष
राष्ट्रीयता (Nationality)   भारतीय
गृहनगर (Hometown)   विराजपेट कोडागू, कर्नाटक
स्कूल (School)
  •  कूर्ग पब्लिक स्कूल,कोडागु
  • कॉमर्स और कला के मैसूर संसथान
कॉलेज (University)   रमैया कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंस
शैक्षिक योग्यता (Qualification)   ग्रेजुएशन, अंग्रेजी और मनोविज्ञान में स्नातक
धर्म(Religion)   हिन्दू

रश्मिका मंदाना डेब्यू (Carrier)

रश्मिका मंदाना ने 2016 में फ़िल्मी दुनिया में अपना कदम रखा और उन्होंने 2016 में कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से अपने फ़िल्मी सफर के शुरुआत कि इसके बाद इन्होने तेलुगु फिल्मो में भी काम किया। जिनमे से इनकी फिल्म गीता गोविन्दम एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई और कई रिकॉर्ड बनाये और इस फिल्म के बाद रश्मिका दक्षिण भारत की एक मशहूर अभिनेत्री बन गयी बहुत जल्द रश्मिका हमें बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आने वाली जिसका नाम मिशन मजनू है। Rashmika Mandanna Biography In Hindi

कन्नड़ डेब्यू

किरिक पार्टी  (2016)
Rashmika Mandanna Biography In Hindi

तेलुगु डेब्यू 

चलो (2018)
Rashmika Mandanna Biography In Hindi

तमिल डेब्यू 

सुलतान (2021)
Rashmika Mandanna Biography In Hindi

बॉलीवुड डेब्यू  

मिशन मजनू (2022)
 Rashmika Mandanna Biography In Hindi


रश्मिका मंदाना का परिवार (Family)

  पिता (Father)        मदन मंदाना

Rashmika Mandanna Biography In Hindi

  माता (Mother)       सुमन मंदाना

Rashmika Mandanna Biography In Hindi

  भाई (Brother)     – लागु नहीं
  बहन (Sister)     शिमान मंदाना

Rashmika Mandanna Biography In Hindi


रश्मिका मंदाना की पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 पसंदीदा भोजन   डोसा
 पसंदीदा अभिनेता
  • बॉलीवुड –  शाहरुख़ खान, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा,
  • हॉलीवुड –  चेनिंग टैटम, इयान मैकलीन
 पसंदीदा अभिनेत्री  श्री देवी और एमा वॉटसन
पसंदीदा संगीतकार  जस्टिन बीबर,  शकीरा
पसंदीदा रंग  काला

प्रेम सम्बन्ध एंव अन्य जानकारियाँ।

वैवाहिक स्थिति       अविवाहित
  • रश्मिका मंदाना का नाम सबसे पहले रक्षित शेट्टी के साथ जोड़ा गया इन दोनों की बढ़ती नजदियो की वजह से दोनों ने एक दूसरे से 3 जुलाई 2017 को अपने गृहनगर विराजपेट में सगाई भी कर ली थी। लेकिन कुछ समय बाद दोनों की आपसी समझ की समस्या के कारण दोनों का रिश्ता टूट गया था। जिससे इनकी शादी अधूरी रह गयी थी। और ये बात उस समय की जब रश्मिका मंदाना अपनी पहली फिल्म किरिक पार्टी से डेब्यू कर रही थी जिसमे उनके साथ अभिनेता के रोल में रक्षित शेट्टी ही नजर आये थे। इसी फिल्म के दौरान रक्षित और रश्मिका में नजदीकिया बड़ी थी।
  • लेकिन अब रश्मिका का नाम चिरंजीव मकवाना के साथ जोड़ा जाता है। जो की एक फिल्म निर्देशकऔर निर्माता है। लेकिन ये बात कितनी सच है या झूठ ये तो सिर्फ यही दोनों जानते है। लेकिन फिलहाल दोनो चुप्पी बनाये हुए है।

रक्षित शेट्टी (अभिनेता) पूर्व मंगेतर

Rashmika Mandanna Biography In HindiRashmika Mandanna Biography In Hindi

चिरंजीव मकवाना (फिल्म निर्देशक) 

Rashmika Mandanna Biography In Hindi


रश्मिका मंदाना से जुड़े विवाद (Controvercies)

  • 2019 में डिअर कॉमरेड फिल्म के रश्मिका और विजय देवरकोंडा के किसिंग सीन के लिए उनको ट्रोल किया गया था तब भी उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी थी और काफी भड़क गयी थी।Rashmika Mandanna Biography In Hindi
  • रश्मिका मंदाना को सह-कलाकार रक्षित शेट्टी के साथ अपनी सगाई को बंद करने के तुरंत बाद ऑनलाइन बैकलैश का सामना करना पड़ा। सगाई खुशी से हुई है, और तैयारी शानदार थी। हालांकि, अचानक ब्रेक-अप ज्यादातर प्रशंसकों के लिए एक बहुत ही चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला क्षण बन जाता है। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक कहानी लिखी और सगाई को बुलाने के लिए प्राथमिक कारण, “संगतता के मुद्दों” का उल्लेख किया। उसने यह भी साझा किया कि अनुभव उसके लिए परेशान करने वाला था, और यही प्राथमिक कारण था कि उसे इसे बंद करना पड़ा। उसके बाद सब ठीक हो गया।
  • 16 जनवरी 2020 को ट्रोलर ने रश्मिका मंदाना की बचपन की तस्वीरें दिखाते हुए एक मीम बनाया जिसमें लिखा था- ”कौन जानता था कि यहां की यह छोटी बच्ची भविष्य में अंतरराष्ट्रीय ‘डागर’ (वेश्या) बनेगी. जिस वजह से रश्मिका उस ट्रोल पर भड़क उठी थी।Rashmika Mandanna Biography In Hindi
  • जनवरी 2020 में आयकर अधिकारियो ने रश्मिका के कोडागु में स्थित उनके घर पर चोरी के संदेह में छापा मारा था लेकिन उस वक्त रश्मिका घर पर मौजूद नहीं थी।
  • रश्मिकासे एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उनको उनकी भाषा समझने मेंआसानी होती है या नहीं क्योंकि वह कर्नाटक की रहने वाली हैं। जिसके बाद उन्होंने कहा, “यह भी अलग पंथ है … मैं कोई भी भाषा सही ढंग से नहीं बोल सकती,” जिसके लिए वह कर्नाटक के लोगों से सोशल मीडिया के दुरुपयोग के अंत में रही है।

धन/सम्पति

वेतन (Per Film)   4 करोड़ पर फिल्म
संपत्ति (Property)   37  करोड़ रूपए लगभग

Rashmika Mandanna Biography In Hindi

रश्मिका मंदाना के सोशल मीडिया अकाउंट।

INSTAGRAM PAGE

FACEBOOK PAGE

TWITTER PAGE


रश्मिका मंदाना की टॉप 10 फिल्मे।

आइये हम आपको बताते है रश्मिका मंदाना कि टॉप 10 फिल्मो के बारे में जिनके दर्शको द्वारा बेहद प्यार मिला और आइये बताते है 10 फिल्मे और अगर अपने इनमे से कोई फिल्म नहीं देखी है तो समय निकल आप जरूर देखे।

 फिल्मे  साल  सह कलाकार 
किरिक पार्टी 2016 रक्षित शेट्टी 
अंजनी पुत्र 2017  पुनीत राजकुमार 
चलो 2018  नागा सौर्या 
गीता गोविंदम 2018  विजय देवरकोंडा
यजमाना 2019  दर्शन थूगुदीप
डिअर कामरेड 2019  विजय देवरकोंडा
सरिलेरु नीकेवरु 2020  महेश बाबू 
पोगरू 2021  ध्रुव सर्जा 
सुलतान 2021  कार्थी
पुष्पा 2021  अल्लू अर्जुन 

 


रश्मिका मंदाना से जुडी रोचक जानकारियाँ

रश्मिका की मातृभाषा कन्नड़ है।

रश्मिका को जिमिंग और ट्रैवलिंग का शौक हैं।

रश्मिका मांसाहारी हैं।

अभिनेता नितिन ने खुलासा किया है कि रश्मिका शाम के नाश्ते के रूप में कुत्ते के बिस्कुट खाती हैं। जिसके जवाब में रश्मिका ने बताया , यह एक बार बिना जाने ही हुआ कि यह कुत्ते का बिस्किट है।

रश्मिका मंदाना के हाथ पर एक टैटू भी है।

Rashmika Mandanna Biography In Hindi

रश्मिका मंदाना के हाथ पर उन्होंने irreplaceable लिख वाया हुआ है।

रश्मिका मंदाना इतिहास की पहली लड़की हैं जिन्होंने यह खिताब जीता और कूर्ग की रहने वाली थीं।

दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में प्रवेश करने के लिए क्लीन एंड क्लियर विज्ञापन उनके लिए पहली सफलता थी।

उसने एक बार झीलों में जल प्रदूषण के बारे में एक मुफ्त टमटम किया था। यह प्रोजेक्ट स्कूल के उनके सीनियर्स का था; इसलिए, उसने जागरूकता बढ़ाने के लिए बिना कोई पैसा लिए ऐसा किया है।

वह एक शौकीन चावला यात्रा प्रेमी है। लंदन उनका पसंदीदा ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन है।

कॉलेज से स्नातक करने के बाद, उन्होंने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की।Rashmika Mandanna Biography In Hindi


दीपिका पादुकोण का जीवन परिचय Deepika Padukone Biography In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *