राशी खन्ना का जीवन परिचय Rashi Khanna Biography In Hindi

Rashi Khanna Biography In Hindi

हैल्लो दोस्तों नमस्कार आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे साउथ सिनेमा की एक बेहद खूबसरत अभिनेत्रियों में से एक राशि खन्ना जो आज कल युवाओ के बिच खाफी प्रशिद्ध है। और साथ ही जानेगे उनके जीवन से जुडी कई बातो के बारे में, राशि खन्ना एक भारतीय अभिनेत्री है।  करियर की शुरुवात तो भले ही हिंदी फिल्मो से की थी। लेकिन आज के समय में वो साऊथ सिनेमा की एक जानी मानी अभिनेत्री है आइये शुरू करते है। राशि खन्ना का जीवन परिचय Rashi Khanna Biography In Hindi .

Rashi Khanna Biography In Hindi

एक नजर राशी खन्ना के जीवन परिचय के बारे में। 

असली नाम  राशि खन्ना
उपनाम     —–
व्यवसाय  अभिनेत्री

राशी खन्ना का लुक 

Rashi Khanna Biography In Hindi

  कद (Hight)    5 फिट 6 इंच (168 cm)
  वजन (Weight)    55 KG
  बॉडी साइज (Figure)    34-28-34
  आँखों का रंग (Eyes Colour)    गहरा भूरा (Dark Brown)
  बालो का रंग (Hair Colour)    काला

राशी खन्ना का व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)

 जन्मतिथि (DOB)  30 नवम्बर 1990
 उम्र (Age)   31 वर्ष
 जन्मस्थान (Birth Place)   नई दिल्ली , भारत
 राशि (zodiac)   धनु
 राष्ट्रीयता (Nationality)   भारतीय
 गृहनगर (Hometown)   नई दिल्ली , भारत
पता (Address)   पालम विहार, गुरुग्राम, हरियाणा
 स्कूल (School)   सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, दिल्ली
 कॉलेज (University)   लेडी श्रीराम महाविद्यालय फॉर विमेन, नई दिल्ली
 शैक्षिक योग्यता (Qualification)    B.A  इन (English)
 धर्म(Religion)    हिन्दू

राशी खन्ना डेब्यू (Carrier)

राशि खन्ना ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात बॉलीवुड फिल्म मद्रास कैफ़े से की थी। जिसमे राशि खन्ना के साथ अभिनेता जॉन अब्राहम भी नजर आये थे। इसके बाद उन्होंने तेलुगु तमिल मलयालम भाषाओ की फिल्मो में भी काम किया अपने करियर में उन्होंने ज्यादातर तेलुगु फिल्मो में ही काम किया है।

बॉलीवुड डेब्यू 

मद्रास कैफ़े 2013
Rashi Khanna Biography In Hindi

तेलुगु डेब्यू। 

उहालु गुसागुसालदे 2014
Rashi Khanna Biography In Hindi

मलयालम डेब्यू 

विलन 2017
Rashi Khanna Biography In Hindi

तमिल डेब्यू 

इमैका नोदिएगल 2018
Rashi Khanna Biography In HindiRashi Khanna Biography In Hindi


राशी खन्ना का परिवार (Family)

  पिता (Father)  राज के. खन्ना (मेट्रो सेल्स कार्पोरेशन में कार्यरत)

Rashi Khanna Biography In Hindi

  माता (Mother)  सरिता खन्ना

Rashi Khanna Biography In Hindi

  बहन (Sister)   – लागू नहीं
  भाई (Brother)   रौनक खन्ना (बड़ा भाई)

Rashi Khanna Biography In Hindi


राशी खन्ना की पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

 पसंदीदा भोजन   लेबनीज, चीनी व्यंजन, पिज़्ज़ा और फ़ास्ट फ़ूड
 पसंदीदा अभिनेता   सलमान खान, महेश बाबू, वरुण धवन  और रणबीर कपूर
 पसंदीदा अभिनेत्री   माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा, कीर्ति सुरेश और काजल अग्रवाल
 पसंदीदा फिल्मे
  • तेलुगु   –  बोम्मारीलू
  • बॉलीवुड –  खूबसूरत
 पसंदीदा गीत
  • तेलुगु – तेलुगू: फिल्म ओहलु गुसागुसलदे (2014) से “एम संदेहम लेडु”, फिल्म सुब्रमण्यम फॉर सेल (2015) से गुवा गोरिंकथो
  • बॉलीवुड – ज़रा- ज़रा” फिल्म – रहना है तेरे दिल में (2001)
 पसंदीदा रंग   सफ़ेद
 पसंदीदा पुस्तक   Only Love Is Real by Brian Weiss
 पसंदीदा इत्र   Midnight Poison by Christian Dior
 पसंदीदा स्थान   दक्षिण स्पेन और पेरिस
 पसंदीदा रेस्तरां   एन ग्रिल, हैदराबाद

प्रेम सम्बन्ध एंव अन्य जानकारियाँ।

वैवाहिक स्थिति        अविवाहित

राशि खन्ना के नाम काफी समय से बॉलीवुड के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से जोड़ा जाता था। लेकिन राशि खन्ना ने इसपर बातचीत करते हुए कहा था। की पता नहीं उनका क्यों उनके साथ जोड़ा जा रहा जबकि वो उनके बारे कुछ नहीं जानती है बस उन्हें यही पता की वो इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाडी है।
लेकिन फिलहाल राशि खन्ना के बॉयफ्रेंड के तोर पर नमन मिश्रा को जाना जा रहा और कुछ ख़ुफ़िया सूत्रों से ये भी सुनने को आ रहा है की ये दोनों जल्द शादी भी कर सकते है। फ़िलहाल ये सच है या नहीं ये तो आगे ही पता चलेगा।

Rashi Khanna Biography In Hindi


राशी खन्ना से जुड़े विवाद (Controvercies)

  • वह विवादों में तब आईं जब उन्होंने एक लंबी पश्चिम सभ्यता की पोशाक पहनी थी, जिस पर भगवान गणपति की तस्वीर थी। जिससे हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची। जिससे उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

धन/सम्पति

वेतन (Per Film)    1 करोड़ पर फिल्म
संपत्ति (Property)    37  करोड़ रूपए लगभग

Rashi Khanna Biography In Hindi

राशी खन्ना के सोशल मीडिया अकाउंट।

Instgram Page

Facebook Page

Twitter Page


राशी खन्ना की टॉप 10 फिल्मे।

 फिल्मे  साल  सह कलाकार 
मद्रास कैफ़े 2013 जॉन अब्राहम
जिल 2015 गोपीचंद
शिवम् 2015 राम पोथिनेनी
बंगाल टाइगर 2015 रवि तेजा
सुप्रीम 2016 सांई धरम तेज
हाइपर 2016 राम पोथिनेनी
जय लावा कुसा 2017 जूनियर एन.टी.आर
ठोली प्रेमा 2018 वरुण तेज
इमैका नोदिएगल 2018 अथर्वा, नयनतारा
वेंकी मामा 2019  नागा चैतन्य, वेंकटेश

 


राशी खन्ना से जुडी रोचक जानकारियाँ

  • राशी खन्ना ने अपनी पूरी पढ़ाई दिल्ली से की है हलाकि उनके दादा जी पंजाबी है।
  • स्कूल के दिनों में अंग्रेजी उनका पसंदीदा विषय रहा है।
  • वह 12 वीं कक्षा में एक मेधावी छात्रा रही हैं।
  • जन्म नई दिल्ली में 30 नवंबर 1990 को हुआ था। अभिनय अदाकारी के अलावा राशी गाना भी गाया करती है और देश के सबसे प्रचलित शो इंडियन आइडल में भाग ले चुकी है
  • वह अपने अद्भुत अदाकारी कौशल के लिए बहुत ही लोकप्रिय हुईं है। राशी ने भारत के नई दिल्ली में लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन से इंग्लिश में स्नातक की पदवी प्राप्त की हुई है।
  • दिल्ली में अपनी डिग्री पूरी करने के बाद वह विज्ञापन फिल्मों में एक प्रतिलेखक के रूप में कार्य करना चाहती थीं।
  • उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल से की हुई है। विज्ञापन, प्रिंट शूट, रैंप वॉक्स जैसे कई काम किये हुए है। और 2009 के जुलाई में फेमिना पत्रिका में राशी खन्ना की फोटो प्रकाशित की थी।
  • जब उन्हें फिल्म मद्रास कैफे (2013) में जॉन अब्राहम की पत्नी की भूमिका के लिए चुना गया तब उन्होंने अपने आगे के अध्यन को बीच में ही छोड़ दिया।
  • “मद्रास कैफे” के बाद निर्देशक श्रीनिवास अवसाराला ने अपनी तेलुगू फिल्म Oohalu Gusagusalaade (2014) की पटकथा के साथ राशि खन्ना को प्रस्तावित किया।
  • उन्होंने फिल्म “जोरू” (2014) के लिए अपने पहले गीत “जोरू” को गाया है।

Rashi Khanna Biography In Hindi

रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय Rashmika Mandanna Biography In Hindi

समांथाअक्किनेनी की जीवनी Samantha Biography In Hindi

तमन्ना भाटिया का जीवन परिचय Tamannaah Bhatia Biography in Hindi

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *