राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi

राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi

राम चरण एक भारतीय अभिनेता, डांसर, निर्माता इंटरप्रेन्योर है,  जो मुख्य रूप से साउथ तेलुगु सिनेमा में काम करते है आज हम जानेगे राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi और साथ ही उनके जीवन से से जुडी सभी बातो को आइये शुरू करते है ,

राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi

एक नजर राम चरण के जीवन परिचय के बारे में।

असली नाम   कोनिदेला राम चरण तेज
उपनाम   चेरी, मेगास्टार राम चरण
व्यवसाय  अभिनेता, निर्माता, इंटरप्रेन्योर

राम चरण का लुक !

राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi

कद (Hight)  5 फिट 8 इंच (174 से.मी)
वजन (Weight)  75 KG
छाती (Chest)  42
कमर (Waist)  30
भुजाये (Arms)  15
आखों का रंग (Eyes Colour)  भूरा
बालो का रंग (Hair Colour)  हल्का भूरा

राम चरण का व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)

जन्मतिथि (DOB)  27 मार्च 1985
उम्र (Age)  37 वर्ष
जन्मस्थान (Birth Place)  चेन्नई, तमिलनाडु भारत
राशि (zodiac)  मेष
राष्ट्रीयता (Nationality)  भारतीय
गृहनगर (Hometown)  चेन्नई, तमिलनाडु भारत
स्कूल (School)  पद्मशेशदरी बाला भवन स्कूल, चेन्नई
कॉलेज  ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Qualification)  बी कॉम (पदाई बीच मे छोर दी)
धर्म  हिन्दू

राम चरण डेब्यू (Carrier)

राम चरण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुवात सन 2007 की फिल्म चिरूठ से की थी !

तेलुगु डेब्यू 

चिरूठ (2007) 

राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi

 

बॉलीवुड डेब्यू 

जंजीर (2013) 

राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi

 


राम चरण का परिवार (Family)

पिता         चिरंजीवी (अभिनेता) 

माता        सुरेखा कोनिदेला 

राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi

बहन          सुष्मिता (बड़ी) सृजा (छोटी)

राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi


राम चरण की पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

पसंदीदा भोजन  बिरयानी
पसंदीदा अभिनेता  टॉम हैंक्स
पसंदीदा अभिनेत्री  श्री देवी
पसंदीदा फिल्म  ग्लैडिएटर एन्ड क़ैदी
पसंदीदा स्थल  लंदन और न्यूजीलैंड

प्रेम सम्बन्ध एंव अन्य जानकारियाँ

वैवाहिक स्थिति      विवाहित

गर्लफ्रेंड          ज्ञात नहीं

पत्नी           उपासना कामिनेनी (अपोलो चैरिटी की उपाध्यक्ष)

राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi

विवाह तिथी     14 जून 2012 

राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi


राम चरण से जुड़े विवाद (Controvercies)

राम चरण साउथ के एक उभरते सितारे में से है जो हमेशा लाइम लाइट रहते है, एक ऐसा उनसे कोई जुड़ा विवाद न हो ऐसा नहीं हो सकता आइये जानते है उनसे जुड़े विवाद,

  • उन्होंने हैदराबाद में 2 सॉफ्टवेयर पेशेवरों को घायल किया, क्योंकि वे उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई कर रहे थे।
  • वह विवादों में तब आए जब उनके घर एक पार्टी के दौरान बहुत जोर से लाउडस्पीकरों को बजाया जा रहा था, तभी पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें लाउडस्पीकरों की ध्वनि को कम करने की चेतावनी दी गई !

धन/सम्पति

वेतन (Per Film)  12 करोड़ रूपए 
संपत्ति (Property)  1250 करोड़ रूपए 

राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi

राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindiराम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi

राम चरण के सोशल मीडिया अकाउंट !

INSTGRAM PAGE

TWITTER PAGE


राम चरण की टॉप 10 फिल्मे

राम चरण की वैसे ज्यादातर फिल्मे सुपरहिट ही रही है , जिनमे उनकी फिल्म रंगस्थलम ने कई नई रिकार्ड बनाए ओर साथ उनके करियर की शुरुवाती फिल्म मगाधीरा जिससे उनके करियर को एक अलग ही मुकाम पर पहुचाया था. आइये जानते है उनके 10 फिल्मो के बारे में जिसे दर्शको द्वारा खाफी पसंद किया गया,

 फिल्मे  साल   हिंदी में डब फिल्मो के नाम  
 चिरूठ 2007  चिरुथा 
 मगाधीरा  2009  मगधीरा 
 नायक  2013  नायक डी रियल हीरो 
तूफ़ान  2013  ज़ंजीर 
येवदु 2014  येवदु
गोविन्दुडु एंडरिवडेले 2014  येवदु 2 
ध्रुव 2016  ध्रुवा 
रंगस्थलम 2018  हिंदी में रिलीज नहीं की गयी
विनय विधेय रमा 2019  हिंदी में रिलीज नहीं की गयी 
 RRR  2022   RRR 

राम चरण से जुडी रोचक जानकारिया !

  • राम चरण को शराब और सिग्रेटे पीना पसंद है।
  • राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi
  • इन्होने अपना डेब्यू फिल्म 2007 चिरुथा फिल्म से डेब्यू किया था जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन बाद में इन्होने फिल्म मगाधीरा 2009 में  एक बहुत बड़े ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े और खुद सबसे ज्यादा पैसा कमाने की मामले में पहले स्थान पर रही थी।
  • इनके पिता तेलुगु फिल्म के बड़े अभिनेता है और इनके नाना जी अल्लू रामलिंगय्या एक बड़े कॉमेडियन और स्वतंत्रता सेनानी थे।
  • अभिनेता राणा दग्गुबती इनके सबसे घनिष्ठ मित्र हैं।
  • राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi
  • पवन कल्याण जो की एक अभिनेता है वो इनके चाचा हैं और अल्लू अर्जुन एक प्रशिद्ध तेलुगु अभिनेता इनके मामा के बेटे हैं।
  • राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi
  • इन्हे ऑटोमोबाइल से जुडी चीजों से लगाव था और एक्टिंग से पहले ऑटोमोबाइल कम्पनी में इंजीनियर बनना चाहते थे।
  • इन्होने अपनी एक्टिंग की क्लासेज “किशोर नमित” मुंबई से ली।
  • ये पेप्सी के विज्ञापन करते हैं और इनके पिता चिरंजीवी थम्स अप का विज्ञापन करते हैं।
  • ये टर्बो मेघा एयरवेज नामक एयरलाइन में भी काम कर चुके हैं।
  • इनकी खुद की एक पोलो टीम भी है जिसका नाम राम चरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब है।
  • इनकी पत्नी अपोलो चैरिटी की उपाध्यक्ष और बी पॉजिटिव पत्रिका की मुख्य संपादक के रूप में जानी जाती हैं।
  • इनके पिता चिरंजीवी अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और हमेशा से ही उनके साथ एक ही स्क्रीन पर काम करना चाहते थे। लेकिन, संयोगवश उनकी जगह उनके पुत्र ने अमिताभ बच्चन की फिल्म “जंजीर” की रीमेक में कार्य किया।
  • राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi

राम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindiराम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindiराम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindiराम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindiराम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindiराम चरण का जीवन परिचय Ram Charan Biography In Hindi


अल्लू अर्जुन का जीवन परिचय Allu Arjun Biography In Hindi

RRR Movie Review In Hindi : राम चरण और जूनियर एन.टी.आर की जोड़ी ने रचा इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *