महेश बाबू का जीवन परिचय Mahesh Babu Biography In Hindi

महेश बाबू का जीवन परिचय Mahesh Babu Biography In Hindi

Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 

महेश बाबू जो की एक भारतीय तेलुगु फिल्म अभिनेताऔर प्रोडूसर है। और वो मूल रूप से साऊथ फिल्मो में काम करते है दर्शक प्यार से उन्हें प्रिंस कहकर भी बुलाते है। और उनके चाहने वाले देश हर एक कोने में मिल जायगे। वे एक बेहद अच्छे अभिनेता होने के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी है और ये मुकाम अपने दम पर हासिल किया है। आज हम जानेगे उनके बारे उनकी जिंदगी के बारे और भी बहुत कुछ आइये शुरू करते है, महेश बाबू का जीवन परिचय Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 

एक नजर महेश बाबू के जीवन परिचय के बारे में।

Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 

असली नाम  महेश घट्टामनेनी
उपनाम  नानी, प्रिंस एंव नवताराम सुपरस्टार
व्यवसाय  अभिनेता और निर्माता

महेश बाबू का लुक !

Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 

कद (Hight)   6 फिट 2 इंच (188 से.मी)
वजन (Weight)  70 किलोग्राम (KG)
छाती (Chest)  40  इंच
कमर (Waist)  34  इंच
भुजाये (Arms)  14  इंच
आँखों का रंग (Eyes Colour  भूरा (ब्राउन)
बालो का रंग (Hair Colour)  काला

महेश बाबू का व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)

 जन्मतिथि (DOB)  9 अगस्त 1975
 उम्र (Age)  46 वर्ष
 जन्मस्थान (Birth Place)  चेन्नई तमिलनाडु, इंडिया
 राशि (zodiac)  सिंह
 राष्ट्रीयता (Nationality)  भारतीय
 गृहनगर (Hometown)  चेन्नई तमिलनाडु, इंडिया
 स्कूल (School)  सेंट बेडे के एंग्लो इंडियन हायर सेकंडरी स्कूल
 कॉलेज (Univercity)  लोयोला कॉलेज , मुंबई
 शैक्षिक योग्यता (Qualification)  बेचलर ऑफ़ कॉमर्स
 धर्म (Religion)  हिन्दू

महेश बाबू डेब्यू (Carrier)

महेश बाबू का फ़िल्मी बैकग्राउंड होने के कारण उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शोक और उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भी अनेको फिल्मो ने काम किया है। जैसे नीदा, पोरातम, शंखरवम्, बाजार रावडी, बालचंद्रुडु और अन्ना थम्मुदु आदि इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुवात सन 1999 राजा कुमारुदु से की जो उस समय एक बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।

तेलुगु डेब्यू

नीडा 1979 (बाल कलाकार के रूप में)

Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 

राजा कुमारुदु 1999 (लीड रोल)

Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 


महेश बाबू का परिवार (Family)

  पिता (Father) कृष्णा घट्टामनेनी
  माता (Mother) इंदिरा देवी

 Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 

भाई  रमेश बाबू (बड़े भाई) और नरेश बाबू (सौतेले भाई)
बहने  पद्मावती (बड़ी बहन) मंजुला (बड़ी बहन)  और प्रियदर्शनी (छोटी)

महेश बाबू की पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

पसंदीदा भोजन  बिरयानी और कॉफी
पसंदीदा अभिनेता  कृष्णा घट्टामनेनी
पसंदीदा अभिनेत्री  श्री देवी दीपिका पादुकोण और तृषा
पसंदीदा निर्देशक  मणि रत्नम

प्रेम सम्बन्ध एंव अन्य जानकारियाँ।

वैवाहिक स्थिति      विवाहित

गर्लफ्रेंड        नम्रता शिरोडकर

पत्नी              नम्रता शिरोडकर

Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 

विवाह तिथि     10 फरवरी 2005

Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 

बेटा  गौतम कृष्णा
बेटी  सितारा

Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife i


महेश बाबू से जुड़े विवाद (Controversies)

  • महेश बाबू बहुत ही सुलझे और शांत किस्म के अभिनेता है इसलिए वो ज्यादातर कंट्रोवर्सी से दूर ही रहना पसंद करते है, लेकिन कुछ मालमे ऐसे सामने आये है  जिनमे महेश बाबू के नाम बहुत सुर्खिया बटोरी गयी थी , आइये बताते है उनसे जुड़े विवाद ,
  • महेश बाबू की एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान। उनके कुछ फैंस ने सीडी ओनर की दुकान पर जाकर। उसको द्वारा पायरेटेड सी डी बेचने को लेकर, दुकान पर काफी तोड़फोड़ की थी। उसको काफी भला बुरा कहा था।
  • उस समय वहां पर महेश बाबू भी मौजूद थे। जिसे लेकर उस समय, महेश बाबू और उनके फैंस के खिलाफ़ केस दर्ज किया गया था। हालांकि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े एक्टर चिरंजीवी, नागार्जुन, पवन कल्याण जैसे कईएक्टर्स ने महेश बाबू का पूरा सप्पोर्ट किया था। बाद में, पूरे मामले को रफा-दफा किया गया।
  •  इसके अलावा एक Controversy और थी। जब महेश बाबू ने रॉयल स्टैग व्हिस्की के AD को प्रमोट किया था। इस बात को लेकर, महेश बाबू के कुछ फैंस ने और  बहुत सारे लोगों ने उनका विरोध किया था। हालांकि इसको आगे चलकर, शॉर्ट आउट कर लिया गया।Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 
  •  इसके अलावा महेश बाबू इंडिया लेवल पर Thumps up के Brand Ambassador बने हुए हैं। उनका एक  Thumps up का नया ad रणवीर सिंह के साथ लॉन्च हुआ है।Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 

 


धन/सम्पति।

वेतन (Per Film)  20 -25 करोड़ पर फिल्म
संपत्ति (Property)  150 करोड़ लगभग (20 मिलियन)

Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 

महेश बाबू के सोशल मीडिया अकाउंट।

Facebook Page

Instgram Page

Twitter Page


महेश बाबू की टॉप 10 फिल्मे।

वैसे तो महेश बाबू की ज्यादातर फिल्मे सफल ही रही है जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबतोड़ कमाई की है और कई रिकार्ड्स तोड़े है, आइये जानते महेश बाबू कुछ चुनिंदा फिल्मे जिन्हे दर्शको द्वारा बेहद पसंद किया गया !

 फिल्मे  साल   हिंदी में डब फिल्मो के नाम 
राजा कुमारुदु  1999  प्रिंस नम्बर 1 
पोकिरी 2006  टपोरी वांटेड 
अथिदी 2007  इंटरनेशनल खिलाडी 
बिजनेसमैन 2012  नंबर 1 बिजनेसमैन
सीतम्मा वकितलो सिरिमले चेत्तु 2013  सबसे बढकर हम 2 
श्रीमंतुडु 2015  द रियल तेवर 
स्पाइडर 2017  स्पाइडर
भारत आने नेनु 2018   डैशिंग सी एम् भारत 
महर्षि 2019  हिंदी में रिलीज नहीं की गयी 
सरिलेरु नीकेवरु 2020  हिंदी में रिलीज नहीं की गयी 

महेश बाबू से जुडी रोचक जानकारिया।

  • महेश बचपन में केवल अपने पिता की ही फिल्मे देखते थे।
  • स्कूल के दिनों से कार्थी उनके अच्छे दोस्त थे।Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 
  • महेश बाबू ने बाल कलाकार के रूप में महज चार साल की उम्र में फिल्मों में अभिनय शुरु कर दिया था।
  • उनका अधिक समय चेन्नई में बीता इसलिए उन्हे तेलुगु पढ़ने और बोलने में दिक्क्त होती है।
  • तमिल में इनकी बहुत सी फिल्मों का रीमेक अभिनेता विजय द्वारा किया गया है।
  • Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 
  • उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर इनसे ढाई साल बड़ी हैं।
  • महेश बाबू को वीडिय गेम खेलना ,टढ़ना और टहलना पसंद हैं।
  • महेश बाबू एक मात्र ऐसे अभिनेता है जिसे रजनीकांत के बाद दक्षिण के अभिनेताओं में सबसे अधिक आय मिलती है।Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 
  • उनकी फिल्म पोकिरी में इनके अभिनय के लिए अमिताभ बच्चन ने इनकी काफी प्रशंशा की और इसी फिल्म की रीमेक बॉलीवुड की फिल्म वांटेड थी।Mahesh Babu Biography In Hindi Hight Age Wife 
  • महेश बाबू को पांच फिल्म फेयर ,आठ नंदी पुरस्कार और एक अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
  • फिल्म ओक्कडु और पोकिरी के लिए उन्होने 2 फिल्मफेयर अवार्ड भी पाए हैं ।
  • उनकी खुद की एक फिल्म प्रोडक्शन कम्पनी है जिसका नाम जी. महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है।
  • टाइम ऑफ़ इंडिया के अनुसार ये Most Desirable Man की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं जिसमे बड़े बड़े कलाकारों को पीछे छोड़ दिया जैसे शाहरुख़ खान, सलमान खान, आमिर खान आदि शामिल है।

प्रभास का जीवन परिचय।Prabhas Biography In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *