कृति सेनन का जीवन परिचय। Kriti Sanon Biography In Hindi

Kriti Sanon Biography In Hindi

कृति सेनन जो की एक भारतीय अभिनेत्री एंव मॉडल है। जो की एक दिल्ली की लड़की है। लेकिन इन्होने अपनी खूबसूरती और अपने अभिनय से सबको दीवाना बनाया है और दर्शको पर एक अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। वैसे तो कृति सेनन ने अपने बॉलीवुड की शरुवात टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंती से की थी। इससे पहले वे एक तेलुगु फिल्म में भी नजर आ चुकी थी। लेकिन इन्हे पहचान फिल्म हीरोपंती से ही मिली थी। आज हम जानेंगे कृति सेनन के बारे अनसुनी बाते और उनके बारे में और भी बहुत कुछ आइये शुरू करते है ,कृति सेनन का जीवन परिचय। Kriti Sanon Biography In Hindi

Kriti Sanon Biography In Hindi

एक नजर कृति सेनन के जीवन परिचय के बारे में 

असली नाम कृति सेनन
उपनाम कृति
व्यवसाय अभिनेत्री, मॉडल

कृति सेनन का लुक

Kriti Sanon Biography In Hindi

कद (Hight) 5 फिट 9 इंच (175 cm)
वजन (Weight) 56  kg
बॉडी साइज (Figure) 33-27-34
आँखों का रंग (Eyes Colour) भूरा
बालो का रंग (Hair Colour) काला

कृति सेनन व्यक्तिगत का जीवन (Personal Life)

जन्मतिथि (DOB) 27 जुलाई 1990
उम्र (Age) 31 वर्ष
जन्मस्थान (Birth Place) नई दिल्ली
राशि (zodiac) सिंह
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown) नई दिल्ली
स्कूल (School) दिल्ली पब्लिक स्कूल, दिल्ली
आर के पुरम, दिल्ली
कॉलेज (University) जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टैक्नोलॉजी, नोएडा, उत्तर प्रदेश
शैक्षिक योग्यता (Qualification) बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार)
धर्म(Religion) हिन्दू
साइन (Signature)  Kriti Sanon Biography In Hindi

कृति सेनन का डेब्यू (Carrier)

कृति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के साथ की थी। फिल्म 1: नेनोक्कडीने में वे मेहश के अपोजिट नजर आयी थी। फिल्म को क्रटिक्स से तो प्यार मिला लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद वे बॉलीवुड की फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की शुरुवात की जो इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ थे। और ये फिल्म उन्ही को लॉन्च करने के लिए बनाई गयी फिल्म में कृति का रोल दमदार थी। और उनके अभिनय और खूबसूरती की तारीफ की गयी। और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद वे हमें शाहरुख़ खान की फिल्म दिलवाले में नजर आयी जिसे रोहित शेट्टी ने बनाया था लेकिन इस फिल्म उनके पास करने को कुछ खास नहीं था लेकिन कृति एक्टिंग की तारीफ हमेशा से ही लोग करते थे जो की उन्होंने साबित भी किया अपनी फिल्म मिमी से जिसमे उन्होंने एक माँ का किरदार निभाया था। जो लोगो को ख़फ़ी पसंद आया और इस फिल्म के लिए उन्हें अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।  

तेलुगु डेब्यू 

1: नेनोक्कडीने 2014 
 Kriti Sanon Biography In Hindi

बॉलीवुड डेब्यू 

हीरोपंती 2014 
 Kriti Sanon Biography In HindiKriti Sanon Biography In Hindi Kriti Sanon Biography In Hindi Kriti Sanon Biography In Hindi Kriti Sanon Biography In Hindi


कृति सेनन को मिले पुस्कार और फिल्म अवॉर्ड नॉमिनेशन 

 Kriti Sanon Biography In Hindi


कृति सेनन का परिवार (Family)

पिता (Father) राहुल सेनन  (चार्टेड अकाउंटेंट)
माता (Mother) गीता सेनन  (दिल्ली विश्विधालय में प्रोफ़ेसर) 

 Kriti Sanon Biography In Hindi

भाई (Brother)  None 
बहन (Sister) नूपुर सेनन

Kriti Sanon Biography In Hindi


कृति सेनन की पसंदीदा चीजे (Favorite Things)

पसंदीदा भोजन चॉक्लेट, चीजकेक, कस्टर्ड, मूंग दाल का हलवा
पसंदीदा अभिनेता ऋतिक रोशनसलमान खान,  शाहरुख़ खान
पसंदीदा अभिनेत्री रेखा, माधुरी दीक्षित, काजोल, जूलिया रॉबर्ट्स
पसंदीदा फिल्म
  • बॉलीवुड – हम आपके है कौन
  • हॉलीवुड – Pretty Woman
पसंदीदा गीत सूरज हुआ मद्धम (फिल्म कभी खुशी कही गम), जरा जरा (फिल्म रहना है तेरे दिल में ), Lifehouse (Hanging by a Momen)
पसंदीदा इत्र Davidoff’s Coolwater
पसंदीदा फैशन डिजाइनर सुनीत वर्मा, रितू बेर्री, निकी महाजन
पसंदीदा स्थान दुबई, गोवा

प्रेम सम्बन्ध एंव अन्य जानकारियाँ।

कृति सेनन का नाम अभिनेता गौरव अरोड़ा के साथ भी जुड़ चूका है। लेकिन लोगो का मानना है ये सिर्फ महज एक अफवाह है। इसके बाद कृति एक फिल्म आयी थी राब्ता जिसमे उनके साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आये थे खबरों की मने उस वक़्त सुशांत सिंह राजपूत का उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता से ब्रेकअप हो गया था जिस वजह से फिल्म के शूट के दौरान ये दोनों खाफी करीब आ गए थे लेकिन दोनों ने हमेशा एक दूसरे को एक अपना अच्छा  दोस्त ही बताया लेकिन जब अभिनेता सुशांत ने फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तो कृति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सुशांत के बारे में बहुत कुछ लिखा था। और अपना ढुख व्यक्त किया था।  जिससे ये बात साफ हो जाती की वो उनके कितने करीब थे।

गौरव अरोड़ा (अभिनेता,मॉडल) अफवाह
Kriti Sanon Biography In HindiKriti Sanon Biography In Hindi Kriti Sanon Biography In Hindi Kriti Sanon Biography In Hindi Kriti Sanon Biography In Hindi

सुशांत सिंह राजपूत (अभिनेता)
Kriti Sanon Biography In HindiKriti Sanon Biography In Hindi Kriti Sanon Biography In Hindi Kriti Sanon Biography In Hindi Kriti Sanon Biography In Hindi


कृति सेनन से जुड़े विवाद (Controversies)

कृति सेनन एक बार सुशांत सिंह राजपूत के साथ मनीष मल्होत्रा के बर्थडे पार्टी को अटेंड करती है और उस पार्टी में इनके बेतहाशा डांस करने के कारण ये विवाद का कारण बन जाती है।

एक बार कृति सेनन की मैगजीन पर इनके तस्वीर को लेकर विवाद उठ गया। उस तस्वीर को देखकर तमाम एनिमल एक्टिविस्ट और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। दरअसल हुआ यह कि इनकी एक मैगजीन के लिए इन्होंने फोटोशूट करवाया था, जिसके बैकग्राउंड में प्रोप के तौर पर एक जिराफ को लटकाया हुआ दिखाया गया था।

अब इस तस्वीर को लेकर विवाद इसलिए उठा क्योंकि लोगों को लगा कि यह तस्वीर मृत जीवों को प्रिजर्व करके रखा जाने वाला Aynhoe Park में खींचवाया गया है। इस पार्क में विभिन्न तरह के जानवरों को स्टडी और प्रदर्शन के लिए रखा जाता है और लोगों का मानना है कि कई बार यहां पर जानवरों को जानबूझकर भी मार डाला जाता है ताकि उसे यहां पर रख सके।

इसलिए लोगों को कृति सैनोनन की इस तस्वीर को देखकर बहुत बुरा लगा। लेकिन बाद में कृति सैनोन ने इस विवाद का जवाब देते हुए कहा कि यह फोटोशूट लंदन में खींचा गया एक नॉर्मल फोटोशूट है और इनके पीछे जो भी बैकग्राउंड दिखाया जा रहा है, वह सब नकली है। वह कभी भी इस तरह का फोटो शूट नहीं करवा सकती। क्योंकि वह खुद भी जानवरों से बहुत प्रेम करती हैं।


धन/सम्पति

वेतन (Per Film) 2–4 करोड़
संपत्ति (Property) 38 करोड़ लगभग 

Kriti Sanon Biography In Hindi

कृति सेनन के सोशल मीडिया अकाउंट।

Instagram Page

Facebook Page

Twitter Page


कृति सेनन की टॉप 10 फिल्मे।

आइये दोस्तों जानते है कृति सेनन की उन दस फिल्मो के बारे में जिसे दर्शको दवारा बेहद प्यारा मिला और इन फिल्मो पसंद भी किया गया। अगर अपने इनमे कोई फिल्म नहीं देखी है तो समय निकलकर जरूर देखिएगा।

 फिल्मे  साल  सह कलाकार 
1: नेनोक्कडीने 2014  महेश बाबू
हीरोपंती  2014  टाइगर श्रॉफ
दिलवाले  2015  शाहरुख़ खान, वरुण धवन 
बरेली की बर्फी  2017  आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव 
लुका छिप्पी  2019  कार्तिक आर्यन 
हाउसफुल 4  2019  अक्षय कुमार
पानीपत  2019  अर्जुन कपूर  
मिमी  2021  पंकज त्रिपाठी 
हम दो हमारे दो  2021  राजकुमार राव 
बच्चन पांडेय  2022  अक्षय कुमार

यह भी जाने –

कियारा आडवाणी का जीवन परिचय

टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय

प्रभास का जीवन परिचय


कृति सेनन से जुडी रोचक जानकारियां 

कृति की मॉडलिंग में तब दिलचस्पी हुई जब उनकी छोटी बहन नूपुर ने उनकी एक तस्वीर क्लिक की थी, जिसके बाद उनके सहपाठियों ने उन्हें मॉडलिंग में अपना करियर आजमाने का सुझाव दिया।

अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने वेबसाइट पर एक प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी बहन के द्वारा क्लिक की गई तस्वीर को प्रतियोगिता में भेज दिया। उन्होंने सौभाग्य से प्रतियोगिता में विजय रहीं। उसके बाद डब्बू रतनानी के द्वारा उनको एक स्वतंत्र पोर्टफोलियो मिला और एक प्रतिष्ठित मॉडलिंग एजेंसी के साथ 1-वर्ष का अनुबंध भी मिला।

कृति के बारे में एक बात और है जो काफी कम लोग जानते हैं और वो ये है कि कृति ट्रेन्ड कथक डांसर हैं। कृति स्टेट लेवल के बॉक्सर भी रह चुकी हैं।

कृति सेनन को बचपन से ही ऋतिक रोशन पर क्रश था।
Kriti Sanon Biography In Hindi

वह अक्षय कुमार की फिल्म “सिंह इज़ ब्लिंग” (2015) के लिए पहली पसंद थीं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था। फिल्म “फर्जी” में अभिनय करना था, हालांकि वह फिल्म भी ठंडे बस्ते में चली गई।
Kriti Sanon Biography In Hindi

उनको इंजीनियरिंग के बाद दो नौकरियां मिल गई थी। लेकिन उन्होंने नौकरी करने से इनकार कर दिया और मुंबई शिफ्ट हो गई।

उन्होंने अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई के साथ साथ 2009 में मॉडलिंग करना भी शुरू कर दिया था। भारत के सबसे बड़े ब्रांडों के लिए मॉडलिंग की जैसे कि अमूल आइसक्रीम, कैडबरी, क्लोज अप टूथपेस्ट, होंडा ब्रियो, हिमालय आयल बैलेंसिंग फेस वाश जेल, विवेल, इंडिया लाइफ इंश्योरेंस, सैमसंग हीरो, काया स्किन क्लिनिक, रिलायंस ट्रेंड्स इत्यादि।

अपनी पहली फिल्‍म हीरोपंती के दौरान वे मामूली रूप से घायल हो गई थीं।

कृति परियों की कहानी में विश्‍वास रखती है और उन्‍हें रोमांटिक फिल्‍में देखना बहुत पसंद है।

खाली समय में कविताएं लिखना कृति को बहुत पसंद है।

जब कभी भी कृति सेनन गुस्सा होती हैं या दुखी होती है तो वह डांस करना पसंद करती है। क्योंकि डांस इन्हें शांति प्रदान करता है।

FAQ 

Q.कृति सेनन कि उम्र क्या है ?
A. 31 वर्ष 

Q. कृति सेनन के पिता का नाम क्या है?
A. राहुल सेनन  (चार्टेड अकाउंटेंट)

Q.कृति सनोन ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की?
A. कृति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के साथ की थी। फिल्म 1: नेनोक्कडीने में वे मेहश के अपोजिट नजर आयी थी। फिल्म को क्रटिक्स से तो प्यार मिला लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद वे बॉलीवुड की फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की शुरुवात की जो इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ थे

Q. कृति सनोन ने किस उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी?
A. उनका पहला रैंप शो पांच साल की उम्र में था जब उन्होंने मधु सप्रे और मिलिंद सोमन जैसे दिग्गजों के साथ रैंप शेयर किया था। हालांकि मॉडलिंग उनका शौक था। अभिनय एक स्वाभाविक प्रगति बन गया। “मॉडलिंग मेरे लिए कभी भी करियर विकल्प नहीं था, यह हमेशा एक शौक था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *