कियारा आडवाणी का जीवन परिचय।Kiara Advani Biography In Hindi

Kiara Advani Biography In Hindi

हेल्लो दोस्तों नमस्कार आज हम इस आर्टिकल में हम बात करेंगे फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी के बारे में जो की एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है। और इन्होने हिंदी और तेलुगु फिल्मो में भी काम किया है। लेकिन ज्यादातर ये हिंदी फिल्मो में नजर आती है। और आज कल के युवाओ की पहली पसंद भी बनी हुई है। आज हम जानेंगे उनके जीवन कई अनसुने किस्से और साथ ही जानेगे कियारा की उम्र , लम्बाई, और प्रेम प्रसंग के बारे में  आइये शुरू करते है।  कियारा आडवाणी का जीवन परिचय।Kiara Advani Biography In Hindi

Kiara Advani Biography In Hindi

एक नजर कियारा आडवाणी के जीवन परिचय के बारे में 

असली नाम आलिया आडवाणी
उपनाम कियारा आलिया आडवाणी 
व्यवसाय अभिनेत्री, मॉडल

कियारा आडवाणी का लुक

Kiara Advani Biography In Hindi

कद (Hight) 5 फिट 5 इंच (165 cm)
वजन (Weight) 55 kg
बॉडी साइज (Figure) 34-28-34
आँखों का रंग (Eyes Colour) भूरा
बालो का रंग (Hair Colour) काला

कियारा आडवाणी व्यक्तिगत का जीवन (Personal Life)

जन्मतिथि (DOB) 31 जुलाई 1992
उम्र (Age) 30 वर्ष
जन्मस्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र भारत
राशि (zodiac) सिंह
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown) मुंबई, महाराष्ट्र
स्कूल (School) केथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई
कॉलेज (University) जय हिंद कॉलेज फॉर मास कम्युनिकेशन, मुंबई
शैक्षिक योग्यता (Qualification) ग्रेजुएट
धर्म(Religion) सिंधी हिन्दू
साइन (Signature) Kiara Advani Biography In Hindi

कियारा आडवाणी का डेब्यू (Carrier)

भारतीय सिनेमा ने कियारा अडवाणी ने अपनी पहली फिल्म फुगली 2014  से शुरुवात की हलाकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन फिल्म के सभी कलाकारों को प्रशंसा मिली। और उनके अभिनय को सराहा गया। लेकिन इसके बाद इनकी सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म एम.एस. धोनी आयी। जिसमे इन्होने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंदर सिंह धोनी की पत्नी साक्षी का रोल अदा किया। और ये फिल्म उस वक़्त की एक बहुत बड़ी सुपरहिट फिल्म शाबित हुई थी। जिससे कियारा के करियर में एक बड़ी उछाल पकड़ी। इसके बाद इन्होने हिट फिल्मो और वेब सीरीज में भी काम किया इतना ही नहीं साउथ की कुछ फिल्मो में भी काम और आज के समय की बड़ी एक्ट्रेसों में से एक है।

बॉलीवुड डेब्यू  

फुगली 2014
Kiara Advani Biography In Hindi

तेलुगु डेब्यू 

भारत आने नेनु 2018
Kiara Advani Biography In HindiKiara Advani Biography In Hindi Kiara Advani Biography In Hindi Kiara Advani Biography In Hindi

डिजिटल डेब्यू 

लस्ट स्टोरीज 2018 (वेब सीरीज)
Kiara Advani Biography In HindiKiara Advani Biography In Hindi Kiara Advani Biography In Hindi Kiara Advani Biography In Hindi


कियारा आडवाणी को मिले पुस्कार और फिल्म अवॉर्ड नॉमिनेशन 

Kiara Advani Biography In Hindi


कियारा आडवाणी का परिवार (Family)

पिता (Father) जगदीप आडवाणी  (व्यवसायी) 
माता (Mother) जेनेवीव जाफरी (शिक्षक)

Kiara Advani Biography In Hindi

बहन (Sister) None 
भाई (Brother)  मिशाल आडवाणी 

Kiara Advani Biography In Hindi


कियारा आडवाणी की पसंदीदा चीजे (Favorite Things)

पसंदीदा भोजन टेकौस, समुंद्री शैवाल सलाद, कपकेक और शुशी
पसंदीदा अभिनेता सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्री ग्रेस केली और श्री देवी
पसंदीदा कैफ़े कैफ़े  हेबिटटू, हांगकांग
पसंदीदा किताब Not That Kind of Girl by Lena Dunham
पसंदीदा एथिलीट उसैन बोल्ट
पसंदीदा होटल ताज महल पैलेस, मुंबई
पसंदीदा स्थान न्यू यॉर्क सिटी

प्रेम सम्बन्ध एंव अन्य जानकारियाँ।

कियारा आडवाणी अभी जिस मुकाम पर है। वे टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाती इसके अलावा कियारा का नाम अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी जुड़ चूका है। और दोनों कई जगह साथ में देखा भी गया लेकिन मीडया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये महज सिर्फ एक अफवाह बन कर रह गयी क्योकि दोनों कभी चुप्पी नहीं तोड़ी गौरतलब ये अपनी फिल्म शेरशाह की वजह नजदीक आ गए होंगे और अच्छे दोस्त बन गए होंगे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा (अभिनेता) अफवाह
Kiara Advani Biography In HindiKiara Advani Biography In Hindi Kiara Advani Biography In Hindi Kiara Advani Biography In Hindi


धन/सम्पति

वेतन (Per Film) 2 – 4 करोड़  पर फिल्म 
संपत्ति (Property) 29 करोड़ लगभग 

Kiara Advani Biography In Hindi

कियारा आडवाणी  के सोशल मीडिया अकाउंट।

Instgram Page

Facebook Page

Twitter Page


कियारा आडवाणी की टॉप 10 फिल्मे।

आइये जानते है। कियारा की उन 10 फिल्मो के बारे में जिन्होंने उन्हें रातो रात स्टार बना दिया आज हम उनकी 10 बेहतरीन फिल्मो के नाम बतायंगे अगर आपने इनमे से कोई फिल्म नहीं देखी है। तो समय निकलकर एक बार जरूर देखिएगा।

 फिल्मे  साल  सह कलाकार 
फुगली  2014  मोहित मारवाह, जिमी शेरगिल  
एम.एस.धोनी (द अनटोल्ड स्टोरी) 2016  सुशांत सिंह राजपूत 
भारत अने नेनु  2018  महेश बाबू
विनाया विधेया रामा  2019  राम चरण
कबीर सिंह  2019  शाहिद कपूर 
गुड न्यूज़  2019  अक्षय कुमार
लक्ष्मी 2020  अक्षय कुमार
इंदू की जवानी  2020  आदित्य सील 
शेरशाह  2021  सिद्धार्थ मल्होत्रा 
भूलभुलैया 2 2022  कार्तिक आर्यन 

यह भी जाने –

जैकलिन फर्नांडीस का जीवन परिचय।

तापसी पन्नू का जीवन परिचय।

कियारा आडवाणी से जुडी रोचक जानकारियाँ

कियारा ने सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में साक्षी धोनी का किरदार निभाकर कियारा ने फैंस के बीच अपनी पहचान बनाई। सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी इस फिल्म और उनके काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

कियारा ने फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोरीं। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ (Lust Stories) में कियारा के आपत्तिजनक सीन को देखकर फैंस हैरान रह गए थे। उनके इस बोल्ड सीन ने मीडिया और दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थी।
Kiara Advani Biography In Hindi

कियारा को इस सीन के लिए ट्रोल भी किया गया लेकिन उन्होंने हमेशा से आने काम को पॉजिटिवली लिया। आपको बता दें कि कियारा अक्सर अपनी बोल्ड फोटो की वजह से सुर्खियों में बनीं रहती हैं।

आपको बता दें कि कियारा का असली नाम कियारा नहीं बल्कि आलिया था. कहते हैं कि एक्ट्रेस के मेंटर सलमान खान ने उन्हें अपना नाम आलिया से बदलकर कियारा रखने की सलाह दी थी. असल में इंडस्ट्री में पहले से ही आलिया भट्ट मौजूद थीं और ऐसे में दो आलिया एक साथ होने से बात कुछ जमती नहीं।

टीचर भी रह चुकीं हैं कियारा : जी हां, यह सच है, ख़बरों की मानें तो एक्टिंग में हाथ आजमाने से पहले कियारा मुंबई के अर्ली बर्ड प्ले स्कूल में टीचर की नौकरी कर चुकी हैं. असल में इस स्कूल में कियारा की मां हेडमिस्ट्रेस थीं।

कियारा की लाइफ में एक ऐसा भी मौक़ा आया था जहां मौत से उनका सामना हो गया था. एक्ट्रेस की मानें तो यह घटना मैकलोड्गंज की है जहां वो और उनकी दोस्त भारी बर्फ़बारी के चलते फंस गए थे और एक्ट्रेस के रूम में आग लग गई थी।

बचपन में ही कर लिया था डेब्यू : एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने साल 2014 में आई फिल्म ‘फगली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

कियारा और ईशा अंबानी बचपन बचपन के एक बहुत अच्छे दोस्त है।
Kiara Advani Biography In Hindi

अभिनेत्री जूही चावला उनकी AUNT है।
Kiara Advani Biography In Hindi

मोहित मारवाह के साथ फुगली के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली सबसे प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक कियारा आडवाणी हैं। कियारा निश्चित रूप से इंडस्ट्री में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।

कियारा आडवाणी को ऋतिक रोशन पर क्रश था।
Kiara Advani Biography In Hindi

कियारा रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं।

सलमान खान ने उन्हें आलिया के साथ किसी भी भ्रम या झड़प से बचने के लिए उनको अपना नाम बदलने की सलाह दी थी।
Kiara Advani Biography In Hindi

कियारा ने फिल्म “अंजना अंजनी” में प्रियंका चोपड़ा के द्वारा निभाए गए किरदार जिसका नाम कियारा था ,को देख कर अपना असली नाम आलिया आडवाणी से बदलकर कियारा आडवाणी में कर दिया।

उनका पहला ऑनस्क्रीन डेब्यू 8 महीने की उम्र में हुआ था, कियारा ने अपनी माँ के साथ एक बेबी सोप कंपनी के लिए एक विज्ञापन शूट किया था।

कियारा को न्यूयॉर्क शहर में छुट्टियां बिताना बहुत पसंद है, क्योंकि यह उनका पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन है।
Kiara Advani Biography In Hindi

वह अपने वर्कआउट और फिजिकल फिटनेस को लेकर काफी स्ट्रिक्ट रहती हैं। उसके पसंदीदा कपड़े एथलीजर हैं।

वह भारतीय क्रिकेट टीम के महान ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की भी बहुत बड़ी फैन हैं।
Kiara Advani Biography In Hindi

FAQ 

Q. कियारा आडवाणी की हाइट कितनी है ?
A. 5 फिट 5 इंच (165 cm)

Q. कियारा की उम्र कितनी है ?
A. 29 वर्ष  (31 जुलाई 1992)

Q. क्या कियारा आडवाणी की फ़िल्मी बैकग्राउंड है ?
A.  कियारा का जन्म मुंबई के एक सिंधी परिवार में हुआ था उनकी माँ जेनेनीव जाफरी एक शिक्षिका थी। और  उनके पिता एक व्यसायी भले ही कियारा के माता पिता फिल्म उधोग से सम्बंधित न हो लेकिन कियारा ने एक बार इस बात का उल्लेख किया था की उनकी माँ और सलमान खान को जानती थी क्योकि बचपन में  वे बांद्रा में एक साथ बड़े हुए थे।

Q. कियारा नाम का अर्थ क्या होता है ?
A.आपको बता दें कि कियारा का मतलब छोटी सी काली एक, धूसर, डार्क बालों वाली होता है। कियारा नाम का खास महत्व है क्योंकि इसका मतलब छोटी सी काली एक, धूसर, डार्क बालों वाली है जिसे काफी अच्छा माना जाता है।

Kiara Advani Biography In HindiKiara Advani Biography In HindiKiara Advani Biography In HindiKiara Advani Biography In HindiKiara Advani Biography In Hindi


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *