कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय। Keerthy Suresh Biography In Hindi

Keerthy Suresh Biography In Hindi

Keerthy Suresh Biography In HindiKeerthy Suresh Biography In HindiKeerthy Suresh Biography In HindiKeerthy Suresh Biography In HindiKeerthy Suresh Biography In Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है। आपका मेरे इस लेख में आज हम बात करेंगे साउथ सिनेमा एक ख़ूबसूरत अभिनेत्री कीर्ति सुरेश के बारे में जो की एक भारतीय अभिनेत्री है। और मूल रूप से वो साउथ सिनेमा फिल्मो में काम करती है। इन्होने बचपन से अपने अभिनय की शुरुवात करदी थी। और ये कई फिल्मो में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी नजर आयी है। इन्होने मलयालम, तेलुगु, तमिल, फिल्मो में काम किया है। और जल्द ही ये हमें हिंदी फिल्मो में भी नजर आ सकती है। आइये जानते कीर्ति सुरेश के बारे में अनसुनी सभी बातो के बारे में आइये शुरू करते है।  कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय।Keerthy Suresh Biography In HindiKeerthy Suresh Biography In Hindi

एक नजर कीर्ति सुरेश के जीवन परिचय के बारे में 

असली नाम कीर्ति सुरेश
उपनाम कीर्थना
व्यवसाय अभिनेत्री, मॉडल

कीर्ति सुरेश का लुक
Keerthy Suresh Biography In Hindi

कद (Hight) 5 फिट 3 इंच (163 cm)
वजन (Weight) 55 kg
बॉडी साइज (Figure) 32-26-32
आँखों का रंग (Eyes Colour) गहरा भूरा
बालो का रंग (Hair Colour) काला

कीर्ति सुरेश व्यक्तिगत का जीवन (Personal Life)

जन्मतिथि (DOB) 17 अक्टूबर 1992
उम्र (Age) 29 वर्ष
जन्मस्थान (Birth Place) चेन्नई तमिलनाडु, भारत
राशि (zodiac) तुला
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown) त्रिवेंदरम केरल, भारत
स्कूल (School) केंद्रीय विधालय पट्टोम, तिरुवनंतपुरम
कॉलेज (University) पर्ल अकेडमी, चेन्नई
शैक्षिक योग्यता (Qualification) बी.ए (ऑनर्स) फैशन डिजाइन में
धर्म(Religion) हिन्दू
साइन (Signature) Keerthy Suresh Biography In Hindi

कीर्ति सुरेश का डेब्यू (Carrier)

कीर्ति सुरेश ने अपने अभिनय की शुरुवात अपने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ही शुरू करदी थी। और उन्होंने कई मलयालम फिल्मो में भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने अपने लीड रोल की शुरुवात फिल्म गीतांजलि 2013 से की थी जिसमे इनके साथ मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल भी नजर आये थे। लेकिन उनकी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पायी थी। और फ्लॉप शाबित हुई थी। लेकिन उनके अभिनय को खाफी सराहा गया। इसके बाद इन्होने तेलुगु में नेनु शैलजा और तमिल में इधू अन्ना मायम फिल्म से डेब्यू किया। इनकी ये फिल्मे भी सिर्फ हिट हुई थी लेकिन इन फिल्मो से इन्हे अछि खासी पहचान मिल गयी थी। जिसके बाद इन्होने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मो में भी काम क्या और अपने आप को एक बेहतरीन अभिनेत्री शाबित किया।

मलयालम 

पायलट्स  (2000) चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर
Keerthy Suresh Biography In Hindi

गीतांजलि (2013) डेब्यू इन लीड रोल
Keerthy Suresh Biography In Hindi

तमिल 

इधू एन्ना मायम (2015)
Keerthy Suresh Biography In Hindi

तेलुगु 

नेनु शैलजा (2016)
Keerthy Suresh Biography In Hindi Keerthy Suresh Biography In Hindi Keerthy Suresh Biography In Hindi Keerthy Suresh Biography In Hindi Keerthy Suresh Biography In Hindi


कीर्ति सुरेश को मिले पुस्कार और फिल्म अवॉर्ड नॉमिनेशन 

Keerthy Suresh Biography In Hindi


कीर्ति सुरेश का परिवार (Family)

पिता (Father) सुरेश कुमार (मलयालम फिल्म निर्माता)
माता (Mother) मेनका (पूर्व अभिनेत्री)

Keerthy Suresh Biography In Hindi

भाई (Brother)  None 
बहन (Sister) रेवती (वी.एफ.एक्स स्पेस्लिस्ट)

Keerthy Suresh Biography In Hindi


कीर्ति सुरेश की पसंदीदा चीजे (Favorite Things)

पसंदीदा भोजन डोसा
पसंदीदा अभिनेता सूर्या, विजय
पसंदीदा अभिनेत्री सिमरन
पसंदीदा फिल्म जिंदंगी ना मिलेगी दोबारा
पसंदीदा परफ्यूम क्रिस्टियन डिओर
पसंदीदा स्थान यूरोप

प्रेम सम्बन्ध एंव अन्य जानकारियाँ।

कीर्ति सुरेश को उनकी खूबसूरती या बेहतरीन अभिनय के लिए ही नहीं बल्कि उनके साधारण चरित्र के लिए भी जाना जाता है। वैसे कीर्ति सुरेश के नाम अभी तक जिनसे भी जुड़ा है। वो सिर्फ एक अफवाह में सुनने को ही मिला है। लेकिन कीर्ति का एक बार कॉमेडियन अभिनेता सतीश  के साथ भी नाम जुड़ चूका है। लेकिन ज्यादातर लोगो का यही कहना था की ये महज एक अफवाह है। अब सच क्या है वो तो सिर्फ कीर्ति को ही पता है।

सतीश, कॉमेडियन अभिनेता (अफवाह)
Keerthy Suresh Biography In Hindi Keerthy Suresh Biography In Hindi Keerthy Suresh Biography In Hindi Keerthy Suresh Biography In Hindi Keerthy Suresh Biography In Hindi


कीर्ति सुरेश से जुड़े विवाद (Controvercies)

2016 में, वह विक्रम के प्रशंसकों के प्रकोप का सामना कर रही थी, टिनसेल शहर में खबर फैलने के बाद कि उसने अपनी नई फिल्म ‘गरुड़’ में विक्रम के साथ अभिनय करने से मना कर दिया था। इसके तुरंत बाद, फिल्म के निर्देशक, थिरु ने कहा कि कीर्ति को भूमिका के लिए कभी भी संपर्क नहीं किया गया था, इस फिल्म कीर्ति सुरेश के बजाय काजल अग्रवाल है जिसे फिल्म में विक्रम के साथ जोड़ा जाएगा।
Keerthy Suresh Biography In Hindi


धन/सम्पति

वेतन (Per Film) 3 से 5 करोड़ पर फिल्म
संपत्ति (Property) 18 करोड़ रूपए लगभग

Keerthy Suresh Biography In Hindi

कीर्ति सुरेश के सोशल मीडिया अकाउंट।

InstgramPage

Facebook Page

Twitter Page


कीर्ति सुरेश की टॉप 10 फिल्मे।

आइये जानते है कीर्ति सुरेश 10 बेहतरीन फिल्मो के बारे में अगर अपने इनमे से कोई फिल्म नहीं देखि है है जरूर देखे आइये जानते है। है कौन सी है वो 10  बेहतरीन फिल्मे।

 फिल्मे  साल  सह कलाकार 
गीतांजलि 2013 मोहनलाल
नेनु शैलजा 2016 राम पोथीनेनी
रेमो 2016 सिवाकार्तिकेयन
भैरवा 2017 विजय
सरकार 2018 विजय
पेंग्विन 2020 लिंगा
मिस इंडिया  2020  जगपति बाबू 
अन्नात्थे
2021  रजनीकांत 
मरक्कर 2021  मोहनलाल 
सरकारु वारी पाटा  2022  महेश बाबू 

कीर्ति सुरेश से जुडी कुछ रोचक जानकारियाँ

  • कीर्ति एक मॉडर्न सोसाइटी और अच्छे मुकाम पर होने के बावजूद धूम्रपान (Smoking) और शराब (Alcohol) का सेवन करती है या नहीं ये ज्ञात नहीं ?
  • कीर्ति ने अपने करियर की शुरुवात क्लास 4 में ही अपने पिता की प्रोडक्शन कम्पनी से बाल कलाकार बन कर ही शुरू किया था।
  • एक फिल्मी माहौल में पली-बढ़ी कीर्ति सुरेश हमेशा अभिनय से रोमांचित रहती थीं और अपने माता-पिता की कई प्रस्तुतियों में उनके बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की , जैसे कि पायलट (2000), अचानायकिस्तम (2001), और कुबेरन
  • बचपन से ही कीर्ति एक अच्छी स्वीमर थी और इन्होने अपने स्कूल के दिनों में इसके लिए कई पुरस्कार भी जीते थे।
  • अपने स्नातक स्तर की पढ़ाई के दौरान, इन्होने स्कॉटलैंड में 4 महीने का student exchange programme और लंदन में 2 महीने की इंटर्नशिप भी की है।
  • जैसे इनके पिता ने प्रियदर्शन को अपनी पहली फिल्म दी थी, वैसे ही प्रियदर्शन भी कीर्ति को अपनी पहली फिल्म देना चाहते थे। जब कीर्ति अपने स्नातक के 3 वर्ष में थी, तब प्रियदर्शन ने इन्हे बुलाया और अपनी फिल्म गीतांजलि ’(2013) में लीड रोल की पेशकश इनके सामने रखी।Keerthy Suresh Biography In Hindi
  • कीर्ति सुरेश खुद को फिट रखने के लिए रोज योग करती है, और उन्हें स्विमिंग करना भी बहुत पसंद है।
  • कीर्ति ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वो अभिनेत्री नहीं बनती तो फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाती।
  • कीर्ति पशु और पक्षियों से बहुत प्रेमी करती है।
  • इनकी बहन, रेवती ने पहले शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस, रेड चिलीज के लिए वीएफएक्स विशेषज्ञ के रूप में काम किया था।
    Keerthy Suresh Biography In Hindi
  • कीर्ति सुरेश एक शुद्ध शाकाहारी (Pure Vegetarian) हैं। और उनको खाने में शाग सब्जियां खाना भी बहुत पसंद है।
  • इनके पिता, अभिनेता मोहनलाल और निर्देशक प्रियदर्शन के सहपाठी थे और इन सबने अपना करियर एक साथ शुरू किया था।Keerthy Suresh Biography In Hindi
  • उन्होंने फिल्म महानती के लिए 2019 में “राष्ट्रीय पुरस्कार” जीता था।Keerthy Suresh Biography In Hindi
  • इनके अनुसार, इनकी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि वह भोली है।

साई पल्लवी का जीवन परिचय। Sai Pallavi Biography In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *