कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय। Kartik Aryan Biography In Hindi

Kartik Aryan Biography In Hindi

Kartik Aryan Biography In Hindi – हेलो दोस्तों नमस्कार आज इस आर्टिकल हम बात करेंगे बॉलीवुड और आजकल की युथ की पहली पसंद कार्तिक आर्यन जो की एक अभिनेता होने के साथ साथ मॉडल भी है। और मूल रूप से हिंदी फिल्मो में काम करते है। अपने 10 साल से ज्यादा के करियर में कार्तिक आर्यन ने एक से बढ़कर एक फिल्मो में काम किया है। और बॉलीवुड में अपने आप को एक अलग स्थान पर स्थापित किया है। और उनका कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड  बाद भी कैसे बॉलीवुड में आज एक  अपनी अलग पहचान बनाई है। आज हम जंगे उन्ही के बारे में अनसुनी बाते और उनके बारे में बहुत कुछ आइये शुरू करते है। कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय। Kartik Aryan Biography In Hindi

Kartik Aryan Biography In Hindi

एक नजर कार्तिक आर्यन के जीवन परिचय के बारे में 

असली नाम कार्तिक तिवारी
उपनाम कार्तिक आर्यन, कोकि और गुड्डू
व्यवसाय अभिनेता और मॉडल

कार्तिक आर्यन का लुक

Kartik Aryan Biography In Hindi

कद (Hight) 6 फ़ीट (183 से.मी)
वजन (Weight) 78  किलोग्राम
छाती (Chest) 40
कमर (Waist) 32
भुजाये (Arms) 16
आँखों का रंग (Eyes Color)  भूरा
बालो का रंग (Hair Color) काला

कार्तिक आर्यन का व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)

जन्मतिथि (DOB) 22 नवंबर 1988
उम्र (Age) 31 वर्ष
जन्मस्थान (Birth Place) ग्वालियर, मध्य प्रदेश, भारत
राशि (zodiac) वृश्चिक
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown) ग्वालियर, मध्य प्रदेश
स्कूल (School)   सेंट पॉल स्कूल, ग्वालियर,
किड्स स्कूल, ग्वालियर
कॉलेज (University) डीवाई पाटिल कॉलेज, नवी मुंबई
शैक्षिक योग्यता (Qualification) B.Tech in Biotechnology (जैव प्रौद्योगिकी)
धर्म(Religion) हिन्दू

कार्तिक आर्यन का डेब्यू (Carrier)

कार्तिक आर्यन को हमेशा से अभिनेता बनने का जूनून था । अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मॉडलिंग की ओर रुख किया। और इस बिच उन्होंने फिल्मो के लिए ऑडिशंस भी दिए।

कार्तिक ने भी बॉलीवुड के दूसरे अभिनेता जैसे सुशांत सिंह राजपूत और सोनू सूद की तरह ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्हें उनकी पहली फिल्म भी मिली थी। इस फिल्म का नाम था “प्यार का पंचनामा”। यह फिल्म 2011 में बनाई गई थी। लव रंजन ने फिल्म का निर्देशन किया और कार्तिक ने एक युवा लड़के रज्जो की भूमिका निभाई।

कार्तिक के फिल्म “प्यार का पंचनामा”में पांच मिनट के डायलोग ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दी और दर्शकों को उनका डायलॉग पसंद आया. और उनकी खूब तारीफ भी हुई। इसके बाद इन्होने फिल्म आकाश वाणी और कांची जैसी फिल्मे की ये दोनों फिल्मे कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई लेकिन फिल्म उनके अभिनय को खाफी सराहा गया। इसके बाद  फिल्म प्यार का पंचनामा” 2  आई जिसे साल 2015 में रिलीज किया गया था। और ये बॉक्स ऑफिस एक बड़ी हिट साबित हुई और धीरे धीरे कार्तिक को पहचान मिलने लगी। लेकिन कार्तिक के लिए उनकी सबसे बड़ी टर्निंग पॉइंट फिल्म थी। सोनू के टीटू की स्वीटी जिसे साल   2018 में रिलीज किया गया था।

इस फिल्म से कार्तिक आर्यन रातो रात स्टार बन गए और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार भी किया। इस फिल्म से उन्हें एक अलग पहचान मिली साथ कपल्स और आजकल की युवा पीड़ी भी उन्हें ज्यादा पसंद करने लगी। इसके बाद इन्होने कई हिट फिल्मो में काम किया और वापस पीछे मूड के नहीं देखा जिसके बाद बाद इन्होने फिल्म लूका छिप्पी  और पति पत्नी वो जैसी फिल्मे शामिल है।

साथ साल 2022 भी कार्तिक आर्यन के लिए एक गोल्डन क्योकि जिस बिच ऑडियंस ने बॉलीवुड को बिलकुल नकार दिया था। और साउथ की फिल्मो को ज्यादा पसंद  लगे थे। इस बिच उनकी फिल्म भूलभुलैया 2 रिलीज जो की एक ब्लॉकबस्टर रही और फिल्म ने 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करके दिखाई। और कार्तिक ने साबित कर दिया की वो आजकल के किसी भी बड़े स्तरों से काम नहीं है और दर्शको को उनकी आने वाली फिल्मो का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है।

 बॉलीवुड डेब्यू 

प्यार का पंचनामा (2011)
Kartik Aryan Biography In HindiKartik Aryan Biography In Hindi Kartik Aryan Biography In Hindi  Kartik Aryan Biography In Hindi


कार्तिक आर्यन को मिले पुस्कार और फिल्म अवॉर्ड नॉमिनेशन

Kartik Aryan Biography In Hindi


कार्तिक आर्यन का परिवार (Family)

पिता (Father) मनीष तिवारी (बाल रोग विशेषज्ञ)
माता (Mother) माला तिवारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ)

Kartik Aryan Biography In Hindi

भाई (Brother) 
N/A
बहन (Sister) किट्टू (डॉक्टर)

 Kartik Aryan Biography In Hindi


कार्तिक आर्यन की पसंदीदा चीजे (Favorite Things)

पसंदीदा भोजन सिंधी करी विद ज़ीरा राइस, छोले भटूरे, पाव भाजी, गुलाब जामुन, गाजर का हलवा, रिसोट्टो, और स्टिर फ्राइड वेजीज़
पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान,  अक्षय कुमार, और रणबीर कपूर
पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट
पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा फिल्म रॉकस्टार, डेल्ही बेल्ली, गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर और ये जवानी है दीवानी, कुछ कुछ होता है
पसंदीदा फैशन ब्रांड एडिडास ओरिजिनल्स और जरास
पसंदीदा  रंग काला, नीला और सफ़ेद
पसंदीदा निर्माता संजय लीला भंसाली, करण जौहर, और अनुराग बसु
पसंदीदा स्थान कनाडा लंदन और कोलकाता

प्रेम सम्बन्ध एंव अन्य जानकारियाँ।

वैवाहिक स्थिति अविवहित 

कार्तिक आर्यन की फैन फोल्लोविंग आज के समय में लड़कियों में बहुत ज्यादा है और इतना ही बल्कि वे कई लड़कियो के क्रश जिस वजह उन्हें फंस उन्हें आज के शाहरुख़ खान ये रणबीर कपूर तक मानते है। तो ऐसे कार्तिक के कोई प्रेम संबंध न ऐसा तो हो नहीं सकता बीते सालो में उनका नाम कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चूका जिनमे से सारा अली खान और अनन्या पांडेय जैसी अभिनेत्रया भी शामिल है आइये जानते है उनकी लव अफेयर लिस्ट

कॉफी विद करण में सारा ने कार्तिक आर्यन पर अपने क्रश का खुलासा करने के बाद से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को एक-दूसरे के साथ जोड़ा है। लव आज कल 2 की शूटिंग के दौरान उनके आसपास डेटिंग की बहुत सारी अफवाहें थीं। कथित तौर पर, दोनों ने थोड़े समय के लिए डेट किया और फिर अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया।

अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की डेटिंग अफवाह शहर की चर्चा थी। वे अपने प्रेम संबंध को गुप्त रखने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मीडिया से बच नहीं सके। दोनों ने सार्वजनिक रूप से अफवाहों का खंडन किया और कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त थे।

कार्तिक आर्यन को कनाडाई मॉडल डिंपल शर्मा के साथ भी जोड़ा गया था, जिन्हें प्यार का पंचनामा में देखा गया था। दोनों को अक्सर मीडिया और प्रशंसकों द्वारा भी हाथ पकड़े देखा जाता था। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर किसी अफवाह का जवाब नहीं दिया और न ही कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया।

कार्तिक और नुसरत ने प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, प्यार का पंचनामा 2 और आकाश वाणी में साथ काम किया है। उन्हें अक्सर एक साथ चिल करते हुए देखा जाता था और साथ ही ऑफ़सेट भी समय बिताते थे। हालांकि संपर्क किए जाने पर दोनों ने कहा कि वे सिर्फ दोस्त हैं और कुछ नहीं।

2017 में फातिमा के बॉलीवुड डेब्यू दंगल के दौरान, उनके कार्तिक आर्यन को डेट करने की अफवाह थी। उस पर कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं की गई थी।

सारा अली खान (अभिनेत्री)
Kartik Aryan Biography In HindiKartik Aryan Biography In Hindi Kartik Aryan Biography In Hindi Kartik Aryan Biography In Hindi

 

अनन्या पांडे (अभिनेत्री)
Kartik Aryan Biography In HindiKartik Aryan Biography In Hindi Kartik Aryan Biography In Hindi Kartik Aryan Biography In Hindi

 

डिंपल शर्मा  (अभिनेत्री)
Kartik Aryan Biography In HindiKartik Aryan Biography In Hindi Kartik Aryan Biography In Hindi Kartik Aryan Biography In Hindi 

 

नुसरत भरुचा  (अभिनेत्री)
Kartik Aryan Biography In HindiKartik Aryan Biography In Hindi Kartik Aryan Biography In Hindi Kartik Aryan Biography In Hindi 

 

फातिमा सना शैख़  (अभिनेत्री) अफवाह
Kartik Aryan Biography In Hindi Kartik Aryan Biography In Hindi Kartik Aryan Biography In Hindi Kartik Aryan Biography In Hindi


कार्तिक आर्यन से जुड़े विवाद (Controversies)

रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक-करन के बीच विवाद फिल्म दोस्ताना 2 से शुरू हुआ था। करन की धर्मा प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म कार्तिक के साथ जाह्नवी कपूर और लक्ष्य ललवानी को लेकर फिल्म की घोषणा की थी। फिल्म के कुछ हिस्सों का शूटिंग भी हो गई थी। फिर कुछ महीनों बाद ये खबर सामने आई थी कि कार्तिक ने फिल्म छोड़ दी है। धर्मा प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया के जरिए बयान जारी कार्तिक के फिल्म से अलग होने की बात भी जारी की थी। लेकिन हाल ही में सामने आए वीडियो को देखकर कहा जा रहा है कि शायद दोनों फिर से दोस्ताना 2 पर काम करना शुरू करें। और जिस वजह कार्तिका आर्यन विवादों में रहे।

Kartik Aryan Biography In Hindi

हाल ही में हुए एक अवॉर्ड शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन और करन जौहर साथ बैठकर बातें करते नजर आ रहे है। इस तरह साथ में देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच जो कोल्ड वॉर चल रहा था वो खत्म हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दोनों बात कर रहे होते है तो वरुण धवन आकर दोनों को स्टेज पर ले जाता है, वहां भी दोनों के बीच चर्चा होती ही रहती है। फिर स्टेज पर मौजूद सभी स्टार्स करन की फिल्म जुग जुग जियो के गाने पर डांस करते नजर आते है। बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में जब कार्तिक ने पूछा गया था कि उनका बैकग्राउंड फिल्मी नहीं है और इसी वजह से इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों से उनका विवाद रहा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था- मेरा फोकस सिर्फ काम कर है।


धन/सम्पति

वेतन (Per Film) 7 करोड़
संपत्ति (Property) 40 करोड लगभग

Kartik Aryan Biography In Hindi

कार्तिक आर्यन के सोशल मीडिया अकाउंट।

Instagram Page

Facebook Page

Twitter Page


कार्तिक आर्यन की टॉप 10 फिल्मे।

 फिल्मे  साल  सह कलाकार 
प्यार का पंचनामा  2011  नुसरत भरुचा 
आकाश वाणी  2013  नुसरत भरुचा 
प्यार का पंचनामा 2  2015  नुसरत भरुचा 
गेस्ट इन लंदन  2017  कृति खरबंदा 
सोनू के टीटू की स्वीटी  2018  नुसरत भरुचा 
लुका छिप्पी   2019  कृति सेनन
पति पत्नी और वोह  2019  अनन्या पांडे, भूमि पेंडेकर  
लव आज कल 2  2020  सारा अली खान 
धमाका  2021  मृणाल ठाकुर 
भूलभुलैया 2  2022  कियारा आडवाणी

कार्तिक आर्यन से जुडी रोचक जानकारियां। 

10वीं की पढ़ाई के दौरान ही आर्यन अभिनय में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। 11वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह पढ़ाई के बहाने दिल्ली में काम की तलाश में आ गए।

कार्तिक की प्लानिंग के अनुसार वह एक नासा के साइंटिस्ट बनना चाहते थे लेकिन उनकी किस्मत मैं शायद कुछ और ही लिखा था।

यही नहीं उन्हें प्लेस्टेशन गेम्स खेलना इतना ज्यादा पसंद है कि अपने स्कूल के दिनों में क्लास बंद कर कर गेम्स खेलने चले जाया करते थे।

आर्यन ने यूनिवर्सिटी में पढाई करते हुए मॉडलिंग करियर की शुरुआत की और फिल्मों के लिए असफल ऑडिशन के तीन साल बिताए, उन्होंने क्रिएटिंग कैरेक्टर्स इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स भी किया।

वह अपनी पढाई के दौरान कक्षाएं छोड़कर ऑडिशन में भाग लेने के लिए दो घंटों की यात्राएँ करके ऑडिशन देने जाया करते थे।

लगातार तीन साल तक ऑडिशन और रिजेक्शन का सामना उन्हें करना पड़ा, कभी अनफिट तो कभी चेहरा देखकर बिना ऑडिशन लिए ही कार्तिक को रिजेक्ट कर दिया जाता था। लेकिन वो हार नहीं मानते थे। और बार बार प्रयास करते थे और नतीजा आज सबके सामने है।

कार्तिक आर्यन का जन्म और पालन-पोषण मध्य प्रदेश, ग्वालियर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।

कार्तिक का पूरा नाम कार्तिक तिवारी है। कार्तिक के पिता मनीष तिवारी एक बालरोग विशेषज्ञ हैं और उनकी माता माला तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। ऐसे में उनके माता-पिता दोनों चाहते थे कि कार्तिक भी बड़े होकर एक डॉक्टर बनें और उनके इस सपने को कार्तिक की बड़ी बहन कृतिका ने एमबीबीएस कर साकार कर दिया।

उन्हें सबसे पहले फिल्म निर्देशक लव रंजन ने फेसबुक पर देखा, जिसके बाद उन्होंने फिल्म “प्यार का पंचनामा” में उन्हें कास्ट किया।
Kartik Aryan Biography In Hindi

उन्होंने अपनी पहली फिल्म साइन करने के बाद ही अपने माता-पिता को यह सूचित किया था की वह एक अभिनेता बनना चाहते हैं।

वर्ष 2011 की अपनी पहली फिल्म “प्यार का पंचनामा” के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने तीसरे वर्ष में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी, लेकिन अपनी मां के आग्रह करने पर उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की।

अपनी पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ की शूटिंग के दौरान, वह मुंबई के लोखंडवाला में 12 रूममेट्स के साथ किराए के 2बीएचके फ्लैट में रहते थे।

अभिनय के अलावा कार्तिक एक सफल मॉडल भी हैं और उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट किए हैं।

टाइम्स नाउ के साथ बातचीत के दौरान अभिनेता ने बताया था कि वह मुंबई में रहकर इंटरनेट पर सिर्फ ऑडीशन के बारे में सर्च किया करते थे। कार्तिक ने कहा ‘मैं फेसबुक और इंटरनेट पर सिर्फ ऑडीशन के कॉल को सर्च किया करता था। मुझे लगता था कि बस कहीं से भी मौका मिल जाए’। उन्होंने बताया कि मैंने स्ट्रगल के दौरान छोटे छोटे ऐड भी किए, लेकिन ये आज तक कभी स्क्रीन पर नहीं आए।

कार्तिक आर्यन को स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी है, अभिनेता खाली समय में क्रिकेट और फुटबॉल खेलना बेहद पसंद है। बीते दिन लखनऊ में फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता सोसायटी में बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आए थे। वहीं आपको बता दें कार्तिक जब मुंबई में होते हैं तो हमेशा कोशिश करते हैं कि रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर के साथ फुटबॉल की प्रैक्टिस में शामिल हों।
Kartik Aryan Biography In Hindi

हालांकि वह शाकाहारी हैं लेकिन उन्होंने अपनी फिल्म ‘आकाश वाणी’ (2013) के लिए वजन बढ़ाने के लिए हर दिन 25 अंडे खाते थे।
Kartik Aryan Biography In Hindi

अपनी फिल्म ‘कांची: द अनब्रेकेबल’ (2014) की रिलीज से पहले, उन्होंने अपना ऑन-स्क्रीन नाम कार्तिक तिवारी से बदलकर कार्तिक आर्यन कर लिया था।
Kartik Aryan Biography In Hindi

आपको जानकर हैरानी होगी कि कार्तिक जब चार साल के थे, तब वे दिल्ली के करोल बाग मार्केट में खो गए थे। इस दौरान उनके माता पिता ने पुलिस की मदद से चार घंटे तक उन्हें ढूंढ़ा था।

कार्तिक असल जिंदगी में भी बेहद शांत स्वभाव के हैं और समय को लेकर काफी पंक्चुअल रहते हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी अभिनेता अपने काम को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं।

वह शाहरुख खान के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्हें अपना अभिनय प्रेरणा मानते हैं।
Kartik Aryan Biography In Hindi

कार्तिक आर्यन की फिल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी” 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
Kartik Aryan Biography In Hindi

वर्ष 2018 के अनुसार कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस 35 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये प्रति फिल्म कर दी थी

जनवरी 2019 में कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की और उल्लेख किया कि यह वह तस्वीर है। जिस समय वह अपनी पहली फिल्म का ऑडिशन दिया था।
Kartik Aryan Biography In Hindi

वर्ष 2019 में कार्तिक ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटो शूट में अपनी शुरुआत की।
Kartik Aryan Biography In Hindi

1 नवम्बर 2019 में कार्तिक आर्यन को फ़िल्म्फरे के कवर पेज पर चित्रित किया गया।
Kartik Aryan Biography In Hindi

कार्तिक आर्यन को जानवरों से काफी लगाव है और उनके पास एक पालतू कुत्ता भी है जिसकी तस्वीरें अक्सर वह अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करते रहते हैं।
Kartik Aryan Biography In Hindi

कार्तिक आर्यन को कई जगहों पर अपने दोस्तों के साथ शराब का सेवन करते हुए देखा जा चूका है।
Kartik Aryan Biography In HindiKartik Aryan Biography In Hindi Kartik Aryan Biography In Hindi Kartik Aryan Biography In Hindi

यह भी जाने : –

कियारा आडवाणी का जीवन परिचय।

कृति सेनन का जीवन परिचय।

ऋतिक रोशन का जीवन परिचय ।

FAQ :-

Q. कार्तिक आर्यन का असली नाम क्या है ?
A. कार्तिक तिवारी। 

Q. कार्तिक आर्यन का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
A. कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर 1990 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था।

Q.कार्तिक आर्यन का जन्म कब हुआ ?
A. 22 नवंबर 1988 

Q. कार्तिक आर्यन की उम्र क्या है ?
A. 31 वर्ष। 

Q.कार्तिक आर्यन के पिता का नाम क्या है ?
A. मनीष तिवारी (बाल रोग विशेषज्ञ) .

Q. कार्तिक आर्यन की नयी फिल्म का नाम क्या है ?
A. कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म शेह्ज़ादा  है जिसे फरवरी 2023 में रिलीज किया जायेगा।  

Q. कार्तिक आर्यन की वाइफ कौन है?
A. कार्तिक आर्यन ने अभी तक शादी नहीं की है। 

Q. कार्तिक आर्यन किसे अपना आइडल मानते है ?
A. कार्तिक शाहरुख़ और अक्षय कुमार को अपन आइडल मानते है और वे उनके बहुत बड़े फैन भी है। 

Q. कार्तिक आर्यन की नेट वर्थ ?
A. 40 करोड़ लगभग 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *