जैकलिन फर्नांडीस का जीवन परिचय। Jacqueline Fernandez Biography In Hindi

Jacqueline Fernandez Biography InHindi

Jacqueline Fernandez Biography InHindiiजैकलिन फर्नांडीस एक श्रीलंकन अभिनेत्री और मॉडल है। जो मूल रूप से भारतीय फिल्मो में काम करती है। और बॉलीवुड की ख़फ़ी सुन्दर अभिनेत्रियों में जानी जाती है। जैकलिन साल 2006 श्रीलंका कि मिस यूनिवर्स भी रह चुकी है। इसलिए इन्हे श्रीलंकन ब्यूटी भी कहा जाता जैकलिन बचपन से ही एक हॉलीवुड अभिनेत्री बनना चाहती थी। यही कारण था की उन्होंने जॉन स्कूल ऑफ़ एक्टिंग से ट्रेनिंग ली थी। टेलीविज़न पर उन्होंने बतौर रिपोर्टर भी काम किया है। जैकलिन भारत में मॉडलिंग करने आयी लेकिन अचानक से उन्होंने फिल्म अलादीन के ऑडिशन दिया और वो सिलैक्ट हो गयी फिर उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया लेकिन उन्हें पहचान सलमान खान फिल्म किक से मिली जो की बॉक्स ऑफीस ब्लॉकबस्टर शाबित हुई थी उसके बाद उन्होंने कई फिल्मो में काम किया और बॉलीवुड अपनी एक लग पहचान बनाई। आइये जानते उनके बारे में और भी बहुत कुछ आइये शुरू करते है। जैकलिन फर्नांडीस का जीवन परिचय Jacqueline Fernandez Biography In Hindi

Jacqueline Fernandez Biography InHindi

एक नजर जैकलिन फर्नांडीस के जीवन परिचय के बारे में।

असली नाम जैकलिन फर्नांडीस
उपनाम जैकी
व्यवसाय अभिनेत्री और मॉडल

जैकलिन फर्नांडीस का लुक

Jacqueline Fernandez Biography InHindi

जैकलिन को उनकी खूबसूरती और उनके लुक के लिए ख़फ़ी पसंद किया जाता हैं। आइये जानते है उनके बॉडी लुक के बारे में।

कद (Hight) 5 फिट 8 इंच (178 cm)
वजन (Weight) 60 kg
बॉडी साइज (Figure) 34-27-35
आँखों का रंग (Eyes Colour) गहरा भूरा
बालो का रंग (Hair Colour) काला

जैकलिन फर्नांडीस व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)

जन्मतिथि (DOB) 11 अगस्त 1985
उम्र (Age) 36 वर्ष
जन्मस्थान (Birth Place) मनामा बहरीन
राशि (zodiac) सिंह
राष्ट्रीयता (Nationality) श्रीलंकाई
गृहनगर (Hometown) कोलम्बो , श्रीलंका
स्कूल (School) सेक्रेड हार्ट स्कूल,  बहरीन
कॉलेज (University) सिडनी विश्विधालय, सिडनी
शैक्षिक योग्यता (Qualification) मास्स कम्युनिकेशन में ग्रेजुशन
धर्म(Religion) ईसाई
साइन (Signature) Jacqueline Fernandez Biography InHindi

जैकलिन फर्नांडीस का डेब्यू (Carrier)

जैकलिन फर्नांडीस ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात फिल्म अलादीन से की थी जिसे साल 2009 में रिलीज किया गया था और इस फिल्म में जैकलिन के अलावा रितेश देशमुख, अमिताभ बच्चन और शाहिल खान जैसे सितारे भी नजर आये थे ये फिल्म कुछ ख़ास कमाल तो नहीं कर पायी थी लेकिन इस फिल्म से इसनहोने एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मो में काम किया लेकिन पहचान उन्हें सलमान खान की फिल्म की किक से मिली थी।

बॉलीवुड डेब्यू

अलादीन (2009)
Jacqueline Fernandez Biography InHindi


जैकलिन फर्नांडीस का परिवार (Family)

पिता (Father) एल्रॉय फर्नांडीज (व्यवसायी)
माता (Mother) किम फर्नांडीज

Jacqueline Fernandez Biography InHindi

बहन (Sister) अमांडा केरनी

Jacqueline Fernandez Biography InHindi

  भाई (Brother)   2 बड़े भाई

Jacqueline Fernandez Biography InHindi


जैकलिन फर्नांडीस की पसंदीदा चीजे (Favourite Things)

पसंदीदा भोजन फ़्रांसीसी भोजन
पसंदीदा अभिनेता शाहरुख़ खान , लियोनार्डो डिकैप्रियो
पसंदीदा अभिनेत्री एंजलीना जोली
पसंदीदा फिल्मे गॉन विथ द वाइंड, द ब्रिजेस ऑफ मैडिसन काउंटी
पसंदीदा रंग सफ़ेद
पसंदीदा इत्र Issey Miyake
पसंदीदा रेस्तरां मुंबई में पाली विलेज कैफ़े
पसंदीदा स्थान इटली

प्रेम सम्बन्ध एंव अन्य जानकारियाँ।

जैकलिन का नाम उनके कई को स्टारों के साथ भी जोड़ा गया है जिन्हे सलमान खान सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे अभिनेता भी शामिल है लेकिन जैकलिनका नाम सबसे पहले शेक हसन बेहरीन के राजकुमार के सतह जोड़ा गया था इन दोनों रिलेशन ख़फ़ी लम्बा भी चला लेकिन आगे चलकर ये दोनों अलग हो गए इसके बाद जैकी का नाम साजिद खान के साथ जुड़ा जिन्होंने हॉउसफुल जैसी फिल्मो का भी निर्देशन किया है। और जैक्लीन इनके साथ हर पार्टी और इवेंट में भी नजर आती थी लेकिन आजकल जैकलीन का नाम कॉनमैन सुखेश चंदरशेखर के साथ जोड़ा जरा है और इंटरनेट पर इन दोनों पिक्स भी ख़फ़ी देखने को मिल रही है।

शेख हसन बिन राशिद अल खलीफा (बहरीनी राजकुमार)
Jacqueline Fernandez Biography InHindi

साजिद खान (निर्देशक)
Jacqueline Fernandez Biography InHindiJacqueline Fernandez Biography InHindi

सुखेश चंदरशेखर (कॉनमैन)
Jacqueline Fernandez Biography InHindi


जैकलिन फर्नांडीस से जुड़े विवाद (Controvercies)

जैकलीन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट करती थीं। हसन से उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। लेकिन जब जैकलीन को साल 2011 में फिल्म ‘हाउसफुल’ मिली तो उनका रिश्ता टूट गया। जिससे मिडिया ने इनकी खूब शुर्खिया बटोरी।

वर्ष 2016 में, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) ने फिल्म डिशूम में किरपाण के दुरुप्रयोग का विरोध किया, जिसमें जैकलिन फर्नांडीज एक गीत “सो तरह के” में किरपाण का गलत प्रयोग करती हैं। जिस वजह कई शिखो ने इसपर आपत्ति जताई।
Jacqueline Fernandez Biography InHindi

जैकलीन फर्नांडिस का नाम जब 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया तो फैंस को जोर का झटका लगा। केस की जांच में जैकलीन का ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ भी नाम जुड़ा और दोनों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए। सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों के महंगे गिफ्ट दिए थे। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन से जान-पहचान कराने के लिए पिंकी ईरानी को मोटी रकम भी दी थी। सुकेश सिर्फ जैकलीन ही नहीं बल्कि कई और बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस के संपर्क में था, जिसमें श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही का नाम भी शामिल है। ED सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि सुकेश सेलेब्‍स से नजदीकी का इस्‍तेमाल करके बड़ी डील्स करना चाहता था।

जैकलीन ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। एक रोमांटिक तस्वीर वायरल होने के बाद जैकलीन का नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ रहा है। बीते दिनों सुकेश के साथ उनकी लवबाइट वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद जैकलीन ने मीडिया और फैंस से अपील की कि इस तस्वीर को वायरल न करें।
Jacqueline Fernandez Biography InHindi


धन/सम्पति

वेतन (Per Film) 6 करोड़ पर फिल्म
संपत्ति (Property) 75 करोड़ रूपए लगभग

Jacqueline Fernandez Biography InHindi

जैकलिन फर्नांडीस के सोशल मीडिया अकाउंट।

Instagram Page

FacebookPage

Twitter Page


जैकलिन फर्नांडीस की टॉप 10 फिल्मे।

 फिल्मे  साल  सह कलाकार 
अलादीन  2009  रितेश देशमुख, अमिताभ बच्चन  
मर्डर 2  2011  इमरान हाश्मी 
हाउसफुल 2  2012  अक्षय कुमार,  जॉन अब्राहम 
रेस 2  2013  सैफ अली खान, जॉन अब्राहम 
किक  2014  सलमान खान
हाउसफुल 3  2016  अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन 
ढिशूम  2016  वरुण धवन, जॉन अब्राहम
जुड़वा 2  2017  वरुण धवन, तापसी पन्नू
भूत पुलिस  2021  सैफ अली खान,  
अटैक  2022 (अपकमिंग)  जॉन अब्राहम

जैकलिन फर्नांडीस से जुडी रोचक जानकारियाँ

क्योंकि उन्हें श्रीलंका की नागरिकता हासिल है और वो श्रीलंका से ही मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेने गई थीं तो वो श्रीलंका में ही पैदा हुई होंगी, लेकिन सच तो ये है कि जैकलीन बहरीन में पैदा हुई थीं। उनके पिता श्रीलंकन थे, मां मलेशियन, नाना कनाडा से थे। जैकलीन के पिता एलरॉय ने श्रीलंका से बहरीन गए क्योंकि वहां पर दंगों की स्थिती बन रही थी। बहरीन जाते समय फ्लाइट में उन्हें एयर होस्टेस किम मिलीं। दोनों को प्यार हो गया। किम जैकलीन की मां हैं।

मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट की दुनिया में आने से पहले जैकलीन टीवी रिपोर्टर थीं। उनके पास ऑस्ट्रेलिया से मास कम्युनिकेशन की डिग्री भी है। यही नहीं उन्होंने Berlitz School of languages से स्पैनिश, फ्रेंच और अरेबिक भाषा भी सीखी है।

जैकलीन को अपने परिवार के साथ समय बिताना और लॉन्ग ड्राइव करना पसंद है. इन्हें खाना बनाना भी अच्छा लगता है.

पर्दे पर जैकलीन को सिर्फ ग्लैमरस अवतार में देखा गया है पर असल में वो सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रहती हैं। वो कई ऐसी मुहिम से जुड़ी हैं जो जानवरों के खिलाफ निर्दयता का विरोध करती है और उसके लिए काम करती है।

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस के रिश्तों की खबरें जोरों पर थीं तब सलमान खान ने उन्हें मुंबई के बांद्रा में 3BHK फ्लैट दिया था। सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट में जैकलीन का नाम काफी जल्दी जुड़ गया था। पर ये फ्लैट दोनों के लिए ही खराब इन्वेस्टमेंट साबित हुआ।

फिट रहने के लिए जैकलीन जिम से ज्यादा अन्य चीज़ों पर ध्यान देती हैं। वो मार्शियल आर्ट्स, योगा, कार्डियो आदि करती हैं। अनुष्का परवानी उनकी योगा इंस्ट्रक्टर हैं। जैकलीन हफ्ते में 5 दिन योगा करती हैं।

जैकलीन की एकमात्र नॉन ग्लैमरस फिल्म रही है ब्रदर्स जिसमें वो अक्षय कुमार की पत्नी बनी थीं। उसके अलावा उनकी इमेज सिर्फ एक ग्लैमरस हिरोइन की है। वो चाहती हैं कि उन्हें ऐसा रोल मिले जैसा एश्वर्या राय ने जोधा-अकबर में किया था या फिर रानी मुखर्जी ने ब्लैक फिल्म में।


FAQ

Q. जैकलिन कौन से देश की है ?
A. श्रीलंकाई 

Q. जैकलिन फर्नांडीस उम्र ?
A. 36 वर्ष 

Q. जैकलीन फर्नांडीज पति ?
A. जैकलिन ने अभी तक शादी नहीं की है अभी वो कुवारी है। 

Q. जैकलिन का पूरा नाम क्या है ?
A. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन का पूरा नाम जैकलिन फर्नांडीस है। 

Q. जैकलीन परिवार 
A. जैकलीन परिवार में उनके माता पिता और दो बड़े भाई और एक बड़ी बहन है। और जैकलीन सबसे छोटी है।


Jacqueline Fernandez Biography InHindiJacqueline Fernandez Biography InHindiJacqueline Fernandez Biography InHindiJacqueline Fernandez Biography InHindiJacqueline Fernandez Biography InHindiJacqueline Fernandez Biography InHindiJacqueline Fernandez Biography InHindiJacqueline Fernandez Biography InHindiJacqueline Fernandez Biography InHindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *