ऋतिक रोशन का जीवन परिचय । Hrithik Roshan Biography In Hindi

Hrithik Roshan Biography In Hindi

ऋतिक रोशन जो की एक प्रशिद्ध भारतीय अभिनेता और डांसर है। ऋतिक रोशन भारत के ऐसे इकलौते अभिनेता जिनकी प्रशिधि भारत में ही बल्कि विदेशो में भी खाफी तादाद में है। और एक यही वजह की मोस्ट खूबसूरत अभिनेताओं की लिस्ट में ऋतिक रोशन का नाम आता ही आता है। और इसलिए इन्हे ग्रीक गॉड भी कहा जाता है। इन्होने बॉलीवुड में  कई सफल फिल्मे की है इन्होने अपने अभिनय और डांसिंग से करोडो लोगो का दिल भी जीता है। आज हमे इसी खूबसूरत अभिनेता के बारे में कई अनसुनी बाते और जानेगे इनके जीवन से जुडी कई गतिविधियों के बारे में आइये शुरू करते है।  ऋतिक रोशन का जीवन परिचय ।Hrithik Roshan Biography In Hindi

Hrithik Roshan Biography In Hindi

एक नजर ऋतिक रोशन के जीवन परिचय के बारे में।

असली नाम ऋतिक रोशन नागरथ
उपनाम डुग्गु और ग्रीक गॉड
व्यवसाय अभिनेता, डांसर

ऋतिक रोशन का लुक।

Hrithik Roshan Biography In Hindi

कद (Hight) 5 फिट 11इंच (180 से.मी)
वजन (Weight) 85 किलोग्राम (KG)
छाती (Chest) 44
कमर (Waist) 28
भुजाये (Arms) 16
आँखों का रंग (Eyes Color) हेजल ग्रीन
बालो का रंग (Hair Color) काला

ऋतिक रोशन का व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)

 जन्मतिथि (DOB) 10 जनवरी 1974
 उम्र (Age) 48 वर्ष
 जन्मस्थान (Birth Place) मुंबई महाराष्ट्र ,भारत
 राशि (zodiac) मकर
 राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
 गृहनगर (Hometown) मुंबई महाराष्ट्र ,भारत
 स्कूल (School)  बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई
 कॉलेज (Univercity) सिडेनहम कॉलेज, मुंबई
 शैक्षिक योग्यता (Qualification)
 बेचलर ऑफ़ कॉमर्स
 धर्म (Religion) हिन्दू
अच्छे दोस्त (Best Friends) फरहान अख्तर और करण जोहर
पता (Address एल पलाज्जो, जुहू, मुंबई
साइन (Signature) Hrithik Roshan Biography In Hindi

ऋतिक रोशन का डेब्यू (Carrier)

ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुवात मुख अभिनेता के तौर पर फिल्म कहो न प्यार है (2000) से की थी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अमीषा पटेल भी नजर आयी थी। इस फिल्म का निर्देशन उन्ही के पापा राकेश रोशन ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक सुपरहिट फिल्म शाबित हुई और फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी बनाये जिससे ऋतिक रोशन रातो रात सुपरस्टार बन गए फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया डबल रोल और उनके डांस की खाफी तारीफ भी की गयी है। इसके बाद वे कई फिल्मो में नजर आये, और आगे चलकर इन्होने कोई मिल गया और धूम 2 जैसी फिल्मे की जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट शाबित हुई। और इसी के साथ हमें बॉलीवुड का पहला सुपरहीरो भी देखने को मिला फिल्म कृष और कृष 2 में और तभी से उनकी गिनती बॉलीवुड के सुपरस्टारों में की जाने लगी।

बॉलीवुड डेब्यू  

भगवान्  दादा (1986) चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर
Hrithik Roshan Biography In HindiHrithik Roshan Biography In Hindi

कहो न प्यार है (2000) लीड रोल
Hrithik Roshan Biography In Hindi


ऋतिक रोशन को मिले पुस्कार और फिल्म अवॉर्ड नॉमिनेशन

आल अवॉर्ड लिस्ट : जाने एक क्लिक में। 


ऋतिक रोशन का परिवार (Family)

पिता (Father) राकेश रोशन (फिल्म निर्देशक)
माता (Mother) पिंकी रोशन

Hrithik Roshan Biography In Hindi

भाई (Brother)  N/A
बहन (Sister) सुनैना रोशन (बड़ी बहन)

Hrithik Roshan Biography In Hindi


ऋतिक रोशन की पसंदीदा चीजे (Favorite Things)

पसंदीदा भोजन भारतीय व्यंजन, चाइनीज व्यंजन, स्पेनिश व्यंजन और चॉकलेट
पसंदीदा अभिनेता
  • बॉलीवुड – राज कपूर और अमिताभ बच्चन
  • हॉलीवुड – रिचर्ड गेरे, अल पचीनो,स्टीव मार्टिन,जैरी लुईस
पसंदीदा अभिनेत्री
  • बॉलीवुड – मधुबाला, माधुरी दीक्षित और काजोल
  • हॉलीवुड – जूलिया रॉबर्ट्स, हेलेन हंट
पसंदीदा फिल्म
  • बॉलीवुड – शोले, डी डी एल जे, कहो न प्यार है
  • हॉलीवुड –  प्रीटी वुमन, व्हेन हेर्री मेट सेजल
पसंदीदा डांसर शम्मी कपूर और माइकल जैक्सन
पसंदीदा पुस्तक Easyway to Stop Smoking by Allen Carr
पसंदीदा रंग काला
पसंदीदा खेल क्रिकेट और फार्मूला 1
पसंदीदा इत्र Issey Miyake
पसंदीदा पालतू जानवर फ़ारसी बिल्ली
पसंदीदा रेस्तरां जे डब्ल्यू मेरीट, स्पेनिश रेस्तरां, अरोला मुंबई
पसंदीदा स्थान लंदन स्पेन और जापान
पसंदीदा फल सेब, केला, चीकू, अंगूर

प्रेम सम्बन्ध एंव प्रेमिकाए

ऋतिक रोशन का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया है। जिनमे से ज़्यदातर बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियां रही है। इसके अलावा ऋतिक रोशन ने अपनी शुरुवाती करियर में 3 या 4 फिल्मे करने के बाद उन्होंने अपनी प्रेमिका सुजैन खान से शादी कर ली थी। इसके बाद साल 2014 में इनदोनो कपल्स ने तलाक ले लिया।

करीना कपूर (अभिनेत्री)
Hrithik Roshan Biography In Hindi

 

बारबरा मूरि (मैक्सिकन अभिनेत्री)
Hrithik Roshan Biography In HindiHrithik Roshan Biography In HindiHrithik Roshan Biography In HindiHrithik Roshan Biography In Hindi

कंगना रनौत (अभिनेत्री)
Hrithik Roshan Biography In Hindi

श्वेता बच्चन नंदा (अफवाह)
Hrithik Roshan Biography In HindiHrithik Roshan Biography In HindiHrithik Roshan Biography In Hindi

सबा आज़ाद (अभिनेत्री एंव म्यूजिशियन)
Hrithik Roshan Biography In HindiHrithik Roshan Biography In HindiHrithik Roshan Biography In Hindi

वैवाहिक स्थिति      तलाकशुदा 
मैरिज डेट 17 जनवरी 2017 
पत्नी सुजैन खान (2001- तलाक 2014)

Hrithik Roshan Biography In Hindi


बच्चे (Children)

बेटे (sons) हरेहन रोशन और हरिधान रोशन

Hrithik Roshan Biography In Hindi


ऋतिक रोशन से जुड़े विवाद (Controversies)

  • ऋतिक का नाम करीना कपूर से भी जुड़ा था। वह ऋतिक की पहली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं, लेकिन अमीषा पटेल को यह भूमिका मिल गई थी। करीना कपूर और ऋतिक रोशन ने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया और अफवाहें उड़ती रहीं। हालाँकि, सुज़ैन ने अफवाहों को झूठा बताते हुए हवा दी। और इसके बाद ऋतिक भी करीना के साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आये।
  • फिल्म काइट्स के दौरान ऋतिक और बारबरा खाफी करीब आ गए लेकिन जब उनकी पत्नी सुजैन को इन दोनों के बारे में पता चला था तो वो ऋतिक का घर छोड़ कर आ गयी थी। लेकिन फिर साल 2014 में ऋतिक और सुजैन फिर से एक साथ रहने लगे थे। Hrithik Roshan Biography In Hindi
  • फिल्म गुजारिश के रिलीज के बाद सलमान खान ने कहा की उनकी ये फिल्म कोई कुत्ता भी देखने नहीं जायेगा हलाकि सलमान खान की फिल्म की ऊपर की गयी टिपणी उन्हें बुरी लगी और ऋतिक को नाराज कर दिया। और बाद में उन्होंने कहा की किसी फिल्म की सफलता को उनके बॉक्स ऑफिस के आकड़ो आंकना नहीं चहिये। और उन्होंने ये भी कहा की सलमान को सफलता की हवा लग गयी है। लेकिन फिल्म में ऋतिक और ऐश्वर्या के अभिनय को ख़फ़ी सराहा गया  था।Hrithik Roshan Biography In Hindi
  • आपने ऋतिक कंगना विवाद तो सुना होगा। और इनका विवाद तब जाके सुर्ख़ियो में आया तब ऋतिक रोशन और सुजैन का तलाक होने का कारण भी कंगना को बताया जारा था। लेकिन ये विवाद कानूनी मामले में बदल गया। जिस पर कंगना का ये कहना था की ऋतिक रोशन उनके साथ संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया था। और उन्होंने ये भी दावा किया की ये सब पेरिस में हुआ था। लेकिन बाद ऋतिक के पासपोर्ट से ये साफ़ हो गया था की वो उस वक़्त मुंबई में थे। और बाद में इसका जवाब देते हुए ऋतिक रोशन ने कहा था की कंगना की मानसिक स्थिति ख़राब है और वो उनपर पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें इंडस्ट्री से गिराना चाहती है।

Hrithik Roshan Biography In Hindi


धन/सम्पति

वेतन (Per Film) 50 -75 करोड़
संपत्ति (Property) 2974  करोड लगभग

Hrithik Roshan Biography In Hindi

ऋतिक रोशन के सोशल मीडिया अकाउंट।

Facebook Page

Instgram Page

Twitter Page


ऋतिक रोशन की टॉप 10 फिल्मे।

वैसे तो ऋतिक रोशन अपने 20+ के करियर में कई बड़ी और अलग तरह की फिल्मो में काम किया है। जिनमे से ज्यादातर उनकी फिल्मे हिट या ब्लॉकबस्टर रही है लेकिन हम आपको बताने जारी है उनकी टॉप 10 फिल्मो के बारे जिन्हे दर्शको द्वारा बेहद पसंद किया जाता है और इन फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर कई तोड़े और बनाये भी आइये जानते है वो टॉप 10 फिल्मे और अगर अपने इनमे से कोई फिल्म नहीं देखि तो जरूर देखे।

 फिल्मे  साल  सह कलाकार 
कहो ना प्यार हैं ? 2000  अमीषा पटेल 
कोई मिल गया  2003  प्रीती झिंटा 
कृष  2006  प्रियंका चोपड़ा 
धूम 2  2006  ऐश्वर्या राय बच्चन 
जोधा अकबर  2008  ऐश्वर्या राय बच्चन
ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा  2012  कैटरीना कैफ
बैंग बैंग  2014  कैटरीना कैफ
काबिल  2017  यामी गौतम 
सुपर 30  2019  मृणाल ठाकुर 
वॉर  2019  टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर 

ऋतिक रोशन से जुडी रोचक जानकारियाँ

ऋतिक रोशन पहले धूम्रपान करा करते थे ,लेकिन अब उन्होंने धूम्रपान करना छोड़ दिया हैं। इसके अलावा ऋतिक रोशन शराब भी पीते हैं।

उनको पहले stammering (हकलाना) की समस्या थी और वह अपनी इस समस्या से बहुत शर्मिंदा थे। वह अपने स्कूल में मौखिक परीक्षाओं से बचने के लिए बहाने बनाये करते थे। लेकिन एक वाक् चिकित्सक ने उनकी इस समस्या को ठीक कर दिया था।

बॉलीवुड की शुरुआत करने से पहले, वह अपने पिता राकेश रोशन के साथ करण अर्जुन और कोयला जैसी फिल्मों में सहायक के रूप में काम करते थे, और यहां तक कि अभिनेताओं को चाय देते थे और सेट पर झाड़ू भी लगाते थे।

ऋतिक एक पंजाबी परिवार से संबंध रखते हैं।

ऋतिक ने अपनी फिल्म की शुरुआत करने से पहले सलमान खान से बॉडी बिल्डिंग में प्रशिक्षण लिया।
Hrithik Roshan Biography In HindiHrithik Roshan Biography In HindiHrithik Roshan Biography In Hindi

उदय चोपड़ा को ऋतिक अपना बेहतरीन दोस्त मानते है। और ये दोनों एक ही स्कूल में भी पड़े है।
Hrithik Roshan Biography In HindiHrithik Roshan Biography In Hindi

ऋतिक रोशन का परिवार फिल्मो से जुड़ा है। उनके दादा रोशन संगीतकार थे। पिता राकेश रोशन अभिनेता, निर्माता और निर्देशक है। चाचा  रोशन संगीतकार है नाना जे ओम प्रकाश निर्देशक और निर्माता थे।

ऋतिक रोशन पहली बार परदे पर 1980 में रिलीज हुई फिल्म आशा में नजर आये थे। ये फिल्म उनके नाना ने बनाई थी और ऋतिक उम्र उस वक़्त मात्र 6 वर्ष थी।

ऋतिक को उनके नाना और पिता अपनी फिल्मो के लिए भाग्यशाली मानते थे। इसलिए ऋतिक बतौर बाल कलाकार छोटे मोटे रोल किया करते थे।

भगवान दादा 1986  में उनका रोल बड़ा था। इसमें वो सुपरस्टार रजनीकांत द्वारा उनके गोद लिए हुए बेटे का किरदार निभाया था।

फिल्म कहो न प्यार है बनने से पहले राकेश रोशन इस फिल्म को शाहरुख़ खान के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन शाहरुख़ को फिल्म की स्क्रिप्ट (कहानी) पसंद नहीं आयी लेकिन राकेश रोशन को अपनी स्क्रिप्ट पर पूरा भरोशा था। बाद इस फिल्म को उन्होंने अपनेबेटे के साथ बनाई और कितनी बड़ी हिट शाबित हुई ये बताने की जरुरत नहीं क्योकि फिल्म के नाम आज भी कई रिकॉर्ड शामिल है।

उनकी पहली फिल्म “कहो ना प्यार है” के लिए सबसे पहले करीना कपूर को चुना गया था। लेकिन बाद में उनकी जगह अमीषा पटेल को ले लिया गया क्योंकि करीना कपूर की माँ बाबिता और राकेश रोशन के बीच कुछ मतभेद हो गया था।

फिल्म ” कहो ना प्यार हैं” के एक गीत “एक पल का जीना” में उनके द्वारा किया गया नृत्य (डांस) बहुत लोकप्रिय हुआ। और फिल्म में उनके डांस मूव्स को युवाओ द्वारा ख़फ़ी पसंद किया गया।

“कहो ना प्यार है” की सफलता के बाद उन्हें 30,000 से ज्यादा शादी के प्रस्तावों में आए।

ऋतिक के एक्स वाइफ सुजैन खान से उनकी पहली मुलाकात एक ट्रैफिक सिग्नल पर हुई थी। ठीक उसी तरह जिस तरह फिल्म “कहो ना प्यार है” में उनके द्वारा निभाया गया किरदार रोहित सोनिया से मिलता है।

ऋतिक एक पंजाबी परिवार से संबंध रखते हैं।

वह सबसे स्टाइलिश बॉलीवुड अभिनेताओं में गिने जाते है और वह HRX नामक एक कपड़ों का ब्रांड भी चलाते है।
Hrithik Roshan Biography In HindiHrithik Roshan Biography In HindiHrithik Roshan Biography In Hindi

वह पहले धूम्रपान करते थे, लेकिन “How to Stop Smoking” किताब को पढ़ने के बाद उन्होंने धूम्रपान करना छोड़ दिया था।

टाइगर श्रॉफ ऋतिक को अपनी प्रेरणा मानते है।
Hrithik Roshan Biography In Hindi

काइट्स और जिंदगी न मिलेगी दोबारा में ऋतिक ने गाने भी गाये है।

2009 में उन्होंने अपनी फिल्म “काइट्स” की शूटिंग के दौरान अमरीका के लॉस एंजेल्स, में माइकल जैक्सन से मुलाकात की।

हालांकि, वह क्रिश के लिए भारत के सुपरहीरो के रूप में जाने जाते है, लेकिन उनका पसंदीदा सुपरहीरो सुपरमैन है।
Hrithik Roshan Biography In Hindiसुजैन से पहले ऋतिक को अपने स्कूल में अपने से 2 साल बड़ी डिंपल पर क्रश था

ऋतिक रोशन को मैगजीन बुक्स पढ़ने का बहुत शोक है वो जब भी कहीं दूसरे देश में जाते तो वहां से एक मागज़ीने जरूर खरीदते हैं।

ऋतिक के दाएं हाथ में दो अंगूठा होने से बचपन में उन्हें दोस्त बनाने में बहुत कठिनाई होती थी। लेकिन ऋतिक इन दोनों अंगूठे को अपने लिए लकी मानते है।


यह भी जाने ?

टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय।

सलमान खान का जीवन परिचय।

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय।

Hrithik Roshan Biography In Hindi

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *