Chutzpah Review In Hindi :फुकरे के चूचा की एंट्री अब OTT प्लेटफार्म पर

Chutzpah Review In Hindi

ओटीटी प्लेटफार्म पर इन दिनों कोई बड़ी वेब सीरीज देखने को नहीं मिल रही है, जो रिलीज होरी भी है, उनमे से भी दर्शको को कुछ पसंद आरी है तो कुछ नहीं इस बिच OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वेब Chutzpah जिसमे फुकरे फिल्म के चूचा (वरुण शर्मा) इस वेब द्वारा अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे है, साथ ही आपको इस वेब में लम्बी चौड़ी कास्ट भी देखने को मिलेगी

वरुण शर्मा की इस वेब सीरीज को जिसे आप सोनी लिव पर देख सकते है, साथ ही वरुण शर्मा के साथ आपको इस वेब में मंजोत सिंह, तानिया मानिकतला, दीक्षा सिंह, गौतम मेहरा सभी स्टारकास्ट लीड रोल में नजर आने वाले है, सीरीज की कहानी आज के युथ और यंग जेनरेसन को देखते हुए बनाई गयी है क्योकि इस वेब में आपको इंटनेट से सम्बन्धी बहुत कुछ देखने को मिलेगा,

 

देखे ट्रेलर  Chutzpah Review In Hindi

Chutzpah Review In Hindi :

इस वेब में 7 एपिसोड्स दिए गए है जिनकी लम्बाई लगभग 3 घण्टे 53 मिनट की इस वेब में कई अलग अलग कहानिया देखने को मिलेगी, जिसम हर एक किरदार की अपनी एक अलग ही कहानी होगी सीरीज में विदेश में आये वरुण शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो चैट करते दिखगे वही मंजोत सिंह वेबकेम गर्ल के साथ अपनी जिंदगी जीते दिखेंगे,  वेबकेम गर्ल जिसका किरदार एलनाज़ नरोजी ने निभाया है, लेकिन उनके इस किरदार के पीछे कुछ अलग ही पहचान होती है जिसे वो असली दुनिया से बचके रखती है, साथ इस वेबकेम द्वारा अपने फैंस को आकर्षित करती है,

इनके अलावा सिखा के किरदार में दिखी तानिया मानिकतला उनका क्या ही कहना वो हमेशा की इस किरदार में भी बेस्ट है, साथ इनके अलावा वरुण शर्मा और मंजोत सिंह इससे पहले फिल्म फुकरे सीरीज में भी साथ काम कर चुके है, लेकिन OTT प्लेटफार्म पर ये पहली बार देखने को मिलगे इन दोनों के किरदार आपको जरूर पसंद आएंगे जो अपने हास्य अंदाज़ से किरदार में जान डाल देते हैं,

देखे ये न देखे

अगर आप कोई वेब पसेंस के साथ देख सकते है तो आप इस वेब को जरूर देखे भले ही शुरू में आपको ये वेब सीरीज अच्छी न लगे या शायद इस वेब से आप अपने आप को कनेक्ट न कर पाए लेकिन कुछ देर देखने के बाद ये वेब आपको इतनी पसंद आएगी की वेब को आप अंत तक देखे बिना नहीं रह पाएंगे,

 


Hostel Daze Season 2 Review In Hindi

Chutzapah Wikipedia

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *