Big Clash Box Office South Movies:
हर साल कई खास खास मौको पर फिल्मे रिलीज की जाती है, ठीक जैसे हिंदी सिनेमा में सलमान खान अपनी फिल्म ईद पर तो आमिर खान अपनी फिल्म क्रिसमस पर रिलीज करते है और मानो ये कोई रिवाज सा ही हो गया है जिससे इनके फैंस भी इन त्योहारो पर ज्यादा से ज्यादा इंजॉय कर सके, लेकिन ठीक इसी अगले 2022 की जनवरी में बड़ी बिग बजट फिल्मे रिलीज होनी है जिसमे साउथ के 4 दिग्गज अभिनेताओं की फिल्मो की भिड़त मकर सक्रांति पर देखने को मिलेगी है आइये जानते है कौन सी है वो बिग बजट फिल्मे और अभिनेता,
Big Clash Box Office South Movies:
डार्लिंग प्रभास की राधे शाम
साहो फिल्म के बाद एक्टर प्रभास अपनी नई अपकमिंग फिल्म राधे शाम में नजर आने वाले है, इस फिल्म को 14 जनवरी 2022 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, भाषा में भी रिलीज किया जायेगा , फिल्म बाहुबली सीरीज और साहो जैसे एक्शन फिल्म के बाद अब वो कई सालो बाद रोमेंटिक किरदार में नजर वाने वाले है. जिसमे प्रभास लवर बॉय के रूप में दिखगे जिसमे उनका साथ पूजा हेगड़े देते हुए नजर आने वाली है फिल्म टीज़र के रिलीज इन दोनों की जोड़ी को खाफी पसंद किया जारा है और फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है,
New Year. New Beginnings. And a New Release Date! 🌟💕#RadheShyam all set to release in a theatres near you on Makar Sankranti, 14th January 2022
Starring #Prabhas & @hegdepooja pic.twitter.com/FyhaF5kD8W
— UV Creations (@UV_Creations) July 30, 2021
थालपति विजय की फिल्म बीस्ट
साऊथ तमिल सिनेमा के एक बड़े स्टार थालपति विजय जिनकी पिछली फिल्म मास्टर ने कोरोना काल में भी रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई की थी और ये फिल्म 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मो की लिस्ट में भी टॉप है लेकिन अब उनकी अगली फिल्म बीस्ट इसमें विजय के साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली है, इन दोनों जोड़ी पहली बार इस फिल्म में देखने को मिलेगी जो जो उनके फैंस को जरूर पसंद आएगा इस फिल्म का पोस्टर विजय बर्थडे पर रिलीज किया किया था जिसे लोगो द्वारा खाफी पसंद किया गया था आपको बता दे ये फिल्म भी मकर सक्रांति पर देखने को मिलेगी,
#BeastSecondLook pic.twitter.com/L3yEgAXuX5
— Vijay (@actorvijay) June 21, 2021
महेश बाबू की सरकारु वरि पाता
तेलुगु सिनेमा के सबसे हैंडसम स्टार में से एक महेश बाबू जिनकी फिल्म सरकारु वरि पाता 13 जनवरी 2022 को रिलीज की जाएगी इस फिल्म में महेश बाबू के साथ नेशनल अवॉर्ड विनर कीर्ति सुरेश भी नजर आने वाली है, आपको बात दे इससे पहले फिल्म मेकर्स महेश बाबू के अपोजिट कियारा अडवाणी या साई मांजेकर को लेना चाहते थे लेकिन बाद उन्होंने कीर्ति सुरेश को ही फिल्म में फाइनल किया, इस फिल्म की कहानी बैंक घोटाले पर दिखाई जाएगी,
पवन कल्याण और राणा की फिल्म PSPK RANA
साउथ सिनेमा का पावर स्टार कहे जाने वाले पवन कल्याण और बाहुबली फेम एक्टर राणा दग्गुबाती जो एक मल्टी स्टार फिल्म होने वाली है, फिल्म का टाइटल अभी तक पक्का नहीं किया गया, लेकिन फिल्म को 12 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है, हाल ही में फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म से रिलेटेड एक पोस्ट शेयर करते भी नजर आये थे जिसमे फिल्म की रिलीज डेट भी देखी जा सकती है,
Gear up for the Biggest Battle of Self-Esteem, #ProductionNo12 in theatres 12 Jan 2022 ⭐🔥
Be ready to experience the FIRST SINGLE veryy soonnn 🎶
Power Star @PawanKalyan @RanaDaggubati #Trivikram @MusicThaman @MenenNithya @saagar_chandrak @vamsi84 @NavinNooli pic.twitter.com/nOfZZiLs5e
— Sithara Entertainments (@SitharaEnts) August 2, 2021
Big Clash Box Office South Movies:
Chutzpah Review In Hindi :फुकरे के चूचा की एंट्री अब OTT प्लेटफार्म पर