आखिर चल गया बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक का जांदू

bhool-bhulaiyaa-2-box-office-updates

bhool-bhulaiyaa-2-box-office-updatesजैसा की आज कल सभी को पता है जबसे कोरोना कम हुआ है और सिनेमा हॉल खुलना चालू हुए तबसे बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ साउथ की फिल्मे कमाल दिखा रही है। चाहे वो फिल्म पुष्पा, ररर और के.जी.ऍफ़ चैप्टर 2 हो हरा जगह इन्ही की फिल्मो के चर्चे है। के.जी.ऍफ़ चैप्टर 2 का तो ऐसा जांदू चला जिसकी आंधी में बॉलीवुड की कई फिल्मे हवा हो गयी जिनमे से फिल्म जर्सी हीरोपंती 2, और रनअवे 34 जैसी फिल्मे भी शामिल जो अपने बजट की आधी कमाई भी पूरी नहीं कर सकी।

क्या फिल्म का बजट 

इसी बिच बॉलीवुड की फिल्म भूलभुलैया 2 रिलीज हुई जो दर्शको को खाफी पसंद आरी है। फिल्म को 20 मई 2022 को रिलीज किया था और फिल्म ने पहले दिल लगभग 14.11 करोड़ की कमाई की जो कार्तिक आर्यन की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म बताई जारी इससे उनकी फिल्म लव आज कल 2 ने लगभग 12 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन उनकी इस फिल्म ये रिकॉर्ड अब टूट चूका है। और शनिवार को फिल्म ने 18 करोड़ की कमाई की थी। जिसे इस बात का अंदाज़ा लगाया की अपने पहले वीकेंड में ये फिल्म 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी।

फिल्म के बजट की अगर बात करे तो 60 करोड़ है। और फिल्म ऐसे ही चलती रहे फिल्म को हिट होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और बॉलीवुड के लिए ये एक बहुत अछि खबर होगी की उनकी फिल्मे वापस कारोबार करने लगेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कैसा रहा अभिनय 

bhool-bhulaiyaa-2-box-office-updates

वही अगर फिल्म में कार्तिक आर्यन की अभिनय की बात करे तो उन्होंने फिल्म में अपनी पूरी जान लगा राखी है। और फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग इतनी बढियाँ है की आप को वो हँसाने में जरूर कामयाब होंगे इसके अलावा फिल्म में अगर सबसे ज्यादा तारीफ किसीकी की जारी है तो वो है तब्बू जिन्होंने फिल्म में अपनी दमदार परफॉरमेंस दिया जिससे इस फिल्म का लेवल जी चेंज हो गया है।

bhool-bhulaiyaa-2-box-office-updates

बाकी  कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी के कमेस्ट्री बहुत ही दमदार लग रही है। और आज के युवाओ को खाफी जायदा पसंद भी आ रही है। बाकी अगर फिल्म की बात करे ये फिल्म 2007 की अक्षय कुमार की फिल्म भूलभुलैया का सीकवल जिसमे अक्षय कुमार की कमी सभी को महसूस होरी है। लेकिन दोनों  फिल्मे खाफी अलग है। फिल्म को कम्पयेर करना ठीक नहीं होगा।

आखिर रिलीज हुआ के.जी.एफ चैप्टर 2 का ट्रेलर

देखे फिल्म का ट्रेलर

bhool-bhulaiyaa-2-box-office-updatesbhool-bhulaiyaa-2-box-office-updatesbhool-bhulaiyaa-2-box-office-updatesbhool-bhulaiyaa-2-box-office-updatesbhool-bhulaiyaa-2-box-office-updatesbhool-bhulaiyaa-2-box-office-updatesbhool-bhulaiyaa-2-box-office-updatesbhool-bhulaiyaa-2-box-office-updatesbhool-bhulaiyaa-2-box-office-updatesbhool-bhulaiyaa-2-box-office-updatesbhool-bhulaiyaa-2-box-office-updatesbhool-bhulaiyaa-2-box-office-updates

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *