टाइगर 3 के लिए सलमान खान बना रहे है ,जबरदस्त बॉडी देखे वीडियो

टाइगर 3 के लिए सलमान खान बना रहे है ,जबरदस्त बॉडी देखे वीडियो

टाइगर 3 के लिए सलमान खान बना रहे है ,जबरदस्त बॉडी देखे वीडियो

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जो अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर खूब सुर्ख़ियो में है, आपको बता दे सलमान खान की आगामी फिल्म टाइगर 3 2017 में आयी टाइगर ज़िंदा है का सिक़्वल होने वाला है , जिसके लिए सलमान जिम में  खूब वर्कआउट करकर पसीना बहा रहे है ,

सलमान खान ने हाल ही में अपने twitter अकाउंट पर एक एक वीडियो शेयर की है जिसमे आप देख सकते है जिम में सलमान खान बाइसेप्स बनाते नजर आरे है, और बैकग्राउंड मैं टाइगर फिल्म का थीम म्यूजिक बज रहा है साथ ही कैप्शन मैं ये भी लिखा है कि I think this guy training for tiger 3 , उनका ट्रांफॉर्मशन गजब का लग रहा है, जिससे इस बात का तो अंदाज़ा लगाया जा सकता फिल्म में खूब एक्शन देखने को मिल सकता है,

टाइगर 3 के लिए सलमान खान बना रहे है ,जबरदस्त बॉडी देखे वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

वीडियो को दर्शको द्वारा खाफी पसंद किया जारा है और सलमान खान को खूब प्यार दिया जारा है कोई उनकी बॉडी की तारीफ करा है तो कोई उनके लुक्स और ट्रांफॉर्मशन की और सलमान के फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का बेशब्री से इंतज़ार कर रहे है फ़िलहाल फिल्म की रिलीज के बारे में अभी तक कोई अनाउसमेंट नहीं की गयी लेकिन फिल्म 2022 में रिलीज की जायगी ,

ये फिल्म सलमान के लिए भी एक बड़ी कमबैक फिल्म हो सकती जो उनकी पिछली रिलीज हुई फिल्मो से बेहतर निकलेगी फिल्म टाइगर ज़िंदा है के बाद सलमान खान की ज्यादातर फिल्मे एवरेज ही रही थी, हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म राधे से भी उनके फैंस नाखुश होते दिखाई दिए थे ,

कुछ दिन पहले फिल्म में विलन के रूप में दिखने वाले इमरान हाश्मी ने अपनी बॉडी ट्रांफॉर्मशन की पिक शेयर की थी जो खाफी वायरल हुई थी जिसे खाफी पसंद भी किया गया था ,और साथ ही इमरान ने कैप्शन में ये भी लिखा था ये तो शुरुवात है ,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan)

आपको बता दे फिल्म टाइगर 3 सलमान खान फिर से मनीष बनके रॉ एजेंट की भूमिका में दिखने वाले है जिसमे उनका साथ जोया कटरीना कैफ देने वाली है और साथ ही विलन की भूमिका में इमरान दिखने वाले है जो सलमान खान को कड़ी टककर देते दिखेंगे फिल्म का  निर्देशन मनीष शर्मा करने वाले है जो इससे पहले कई फिल्मो का निर्देशन भी कर चुके है जिनमे से  शाहरुख़ खान की फिल्म फैन भी शामिल है.

 


क्यों लकी मानते है सलमान खान अपने ब्रेसलेट को ,आखिर क्या है खास?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *